Thursday, April 11, 2024

हरिद्वार सत्ता संग्राम

सत्ता ,  लोकल कवरेज  
---------------
09 अप्रैल 2024

-------------------------
सत्ता संग्राम 

हिन्दुस्तान में लोकसभा से संबंधित खबरों की कुल संख्या- 30
अमर उजाला में लोकसभा से संबंधित खबरों की कुल संख्या- 14
दैनिक जागरण में लोकसभा से संबंधित खबरों की कुल संख्या- 25

हिन्दुस्तान ने लोकसभा चुनाव से संबंधित स्थानीय खबरों को तीन अलग-अलग पेजों पर सत्ता संग्राम मास्टहेड के साथ छापा है। इसने जैकेट इनसाइड पेज पर फ्लायर और लीड में चुनाव से संबंधित खबर को स्थान दिया। उत्तराखंड का हर पांचवां युवा मतदाता बेरोजगार हेडिंग से सात कॉलम में फ्लायर लिया है। इस पेज पर सात कॉलम में लीड लिया गया है। इस खबर की पैकेजिंग बेतरतीब ढंग से की गई है। फोटो का प्लेसमेंट भी उपयुक्त तरीके से नहीं किया है। पूरी खबर को रनिंग में ही चलाया गया है जबकि यह लीड पैकेज लोगों से लाइव बातचीत पर आधारित है। पेज संख्या दो पर हिन्दुस्तान ने छह कॉलम में डबल डेकर हेडिंग के साथ सीएम धामी की खबर को लीड बनाया है। इसकी हेडिंग भाजपा अल्पसंख्यकों की हितैशी, विपक्ष कर रहा गुमराह हेडिंग से लिया है। इसमें एक इनसेट है- मोदी की जनसभा सफल बनाने के लिए भूमि पूजन। छह खबर इस पेज पर है और सभी खबर भाजपा के कार्यक्रमों से पटा हुआ है। किसी दूसरी पार्टियों की एक भी खबर नहीं दिख रही है। पेज संख्या छह पर 17 खबर है और सभी चुनावी खबर है। लीड पांच कॉलम में युवा संसद की खबर को लिया गया है। बॉटम में चुनावी सभा में लोगों को होनेवाली परेशानियों से संबंधित विषय को उठाया गया है।

अमर उजाला ने लोकसभा चुनाव 2024 मास्टहेड के साथ दो अलग-अलग पेजों पर स्थानीय चुनाव की खबरों को छापा है। दोनों पेज को मिलाकर कर करीब 14 खबरें है। पेज चार पर उत्तराखंडः 55 में 23 उम्मीदवार करोड़पति हेडिंग से पांच कॉलम में फ्लायर लिया गया है। इस पेज पर छह कॉलम में डबल डेकर हेडिंग के साथ लीड लिया है। कनखल में कांग्रसी प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने तले खस्ते और विकसित भारत के नवनिर्माण में सहयोगी बनें युवाः त्रिवेंद्र। अमर उजाला ने भाजपा और कांग्रेसी दोनों की खबरों को बेहद संतुलित तरीके से तीन-तीन कॉलम में स्थान दिया है। पेज सात पर पूर्व सीएम हरीश रावत के इंटरव्यू को लीड लिया है। बॉटम में पंचेश्वर बांध के मुद्दे को चारों ओर चुनावी शोर, छूट रही पंचेश्वर बांध की उम्मीद की डोर हेडिंग से लिया गया है।  

दैनिक जागरण ने लोकसभा चुनाव से संबंधित स्थानीय खबरों को महासमर 2024 मास्टहेड के साथ तीन अलग-अलग पेजों पर कवर किया है। पेज संख्या छह पर सीएम की खबर को मातृ शक्ति को टिकट न देना कांग्रेस की महिला विरोधी सोच हेडिंग के साथ  छह कॉलम में लीड लिया है। बॉटम में माला राज्य लक्ष्मी ने खर्चा बताया पांच लाख, आयोग ने 52 लाख हेडिंग से चुनावी खर्चें के मुद्दे को उठाया है। पेज संख्या आठ पर 13 अप्रैल को होने वाली प्रियंका गांधी की खबर को पांच कॉलम में फ्लायर लिया गया है। लीड में स्थानीय लोगों को गर्मी के महीने में होने वाली पानी की समस्या को गर्मी शुरू होते ही पेयजल संकट झेलने को मजबूर डूंगा हेडिंग से छापा है। सियासी समर में नहीं सुनाई दे रही गंगा-यमुना की स्वच्छता की गूंज हेडिंग से पांच कॉलम में बॉटम लिया गया है। पेज नौ पर जागरण ने दो इंटरव्यू को छापा है। दो अल्मोड़ा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी है। इस खबर में दोनों के दावे- वादे से संबंधित मुद्दे को दर्शाया गया है। चुनाव प्रचार में इंटरनेट की भूमिका पर आठ कॉलम में बॉटम लिया गया है। इसमें चार इनसेट है- इंटरनेट मीडिया के जरिये कर रहे भौगोलिक विषमता को पार, सस्ता प्रचार, होर्डिंग-बैनर से भी ज्यादा असरदार, पर्वतीय क्षेत्र में भी लोग इंटरनेट पर सक्रिय और अनिल बलूनी व गणेश गोदिवाल के बीच रोचक जंग 

नोट--- खबरों की संख्या के मामले में हिन्दुस्तान सबसे आगे है। इसने कार्यक्रम की खबरों को प्रमुखता से छापा है। और अधिकतर खबरें भाजपा के कार्यक्रमों से संबंधित है। अमर उजाला डिजायन के माध्यम से खबरों का पढिया प्लेसमेंट किया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों की खबरों संतुलित करने का बढिया प्रयास किया है। आज के संस्करण में जागरण ने बढिया काम किया है। खबरों में विविधता है। दोनों मुख्य प्रत्याशियों को एक ही पेज बराबर स्थान दिया है। कई स्टोरी पर भी इसने बढ़िया काम किया है।

नैनीताल सत्ता संग्राम

नैनीताल ,  लोकल कवरेज  
---------------
08अप्रैल 2024

-------------------------
सत्ता संग्राम 

हिन्दुस्तान में स्थानीय स्तर पर सत्ता संग्राम की 25 खबरें हैं।
अमर उजाला में स्थानीय स्तर पर सत्ता संग्राम की 12 खबरें हैं। 
दैनिक जागरण में स्थानीय स्तर पर सत्ता संग्राम की 09 खबरें हैं। 
------------------------
हिन्दुस्तान ने स्थानीय स्तर पर सत्ता संग्राम मास्टहेड के साथ दो अलग-अलग पेज पर लोकसभा चुनाव से संबंधित खबरों को स्थान दिया है। पेज दो पर लोकसभा से संबंधित12 खबरें है। इसने नैनीताल के मुक्तेश्वर स्थित लेटीबूंगा में आयोजित चुनावी जनसभा की खबर को पेज दो पर लीड बनाया है। इस खबर में एक इनसेट है- भाजपा में एंट्री के मानक तय होने चाहिए। किसानों को चाहिए सस्ती बिजली, खाद और बीज शीर्षक से बॉटम लिया है। तीन तस्वीर इस पेज पर लिया गया है और सभी तस्वीरों का प्लेसमेंट बढ़िया दिख रहा है। पेज संख्या चार पर लोकसभा से संबंधित 13 खबरें हैं। इस पेज पर युवा कांग्रेस की ओर से आयोजित जनसभा की खबर को दो तस्वीर के साथ छह कॉलम में लीड लिया गया है।

अमर उजाला ने माई सिटी के पेज दो पर लोकसभा से संबंधित खबरों को छापा है। इसने तीन कॉलम में आज से बुजुर्ग-दिव्यांग वोटर करेंगे मतदान हेडिंग से लीड लिया है। नैनीताल के भीभताल में आयोजित सीएम धामी की सभा को भाजपा में शामिल होने वालों की होगी स्क्रीनिंग हेडिंग से तीन कॉलम में लिया है। 

दैनिक जागरण ने दो अलग-अलग पेज पर लोकसभा चुनाव से संबंधित स्थानीय खबरों को महासमर 2024 मास्टहेड के साथ छापा है। जागरण के पेज दो पर छह खबरें हैं। लंबे समय बाद नैनीताल सीट पर एकजुट हैं कांग्रेस के दिग्गज हेडिंग से सात कॉलम में फ्लायर और वादों की पोटली, उम्मीदों की झोली, वोटर ने जुबां नहीं खोली हेडिंग से आठ कॉलम में लीड छापा है। इसने पेज छह पर नैनीताल के भीमताल में आयोजित सीएम धामी की सभा को प्रचंड बहुमत से जीतेगी भाजपाः मुख्यमंत्री हेडिंग से पांच कॉलम में लिया है। 

नोट- स्थानीय स्तर पर लोकसभा चुनाव से संबंधित खबरों की संख्या के मामले में हिन्दुस्तान सबसे आगे है। इसकी खबरें पठनीय और सारगर्भित ढंग से लिखी हुई है। अमर उजाला में स्थानीय स्तर पर बड़ी खबरों की संख्या कम है, हालांकि एक पेज चुनाव से संबंधित खबरों के लिए है। दैनिक जागरण में खबरों की संख्या कम है। लेकिन इसकी खबरे स्थानीय मुद्दे पर आधारित है। इसकी हेडिंग भी अच्छी है। पहली बार वोट करने वाले युवाओं की खबर जो बेहतर शिक्षा और रोजगार देगा, उसकी बनेगी सरकार शीर्षक से लगी है, बेहतर लग रही है।

मेरठ सत्ता संग्राम

मेरठ, सत्ता संग्राम,  लोकल कवरेज  
---------------
10 अप्रैल 2024

-------------------------
सत्ता संग्राम 

हिन्दुस्तान में लोकसभा से संबंधित खबरों की कुल संख्या- 13
अमर उजाला में लोकसभा से संबंधित खबरों की कुल संख्या- 07
दैनिक जागरण में लोकसभा से संबंधित खबरों की कुल संख्या- 24

हिन्दुस्तान में स्थानीय स्तर पर दो पेज लोकसभा चुनाव से संबंधित है। दोनों पेज पर करीब 13 चुनाव की खबरें हैं। पेज संख्या दो पर तीसरे लेयर में चार कॉलम में मुख्यमंत्री की चुनावी जनसभा की खबर को टीसी तस्वीर के साथ लिया गया है। इसकी हेडिंग है- कोई पटाखा भी फोड़े तो पाकिस्तान डर जाता हैः योगी। इस खबर में एक इनसेट है- सपा व बसपा सरकारों में नहीं मिलती थी बिजलीः मुख्यमंत्री। इसके साथ मुजफ्फरनगर में डॉ. संजीव बालियान के समर्थन में निकाली गई शक्ति रथ यात्रा की खबर को तीन कॉलम में डीसी तस्वीर के साथ लिया गया है। इसकी हेडिंग है- किसान सम्मान में कमी नहीं छोड़ेगी भाजपाः जयंत। गठबंधन का रथ पहुंचाएगा 400 पारः जयंत। पेज संख्या चार पर चौबीसी में आज होने वाली सीएम की सभा को छह कॉलम फ्लायर लिया गया है। भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान और पूर्व विधायक संगीत सोम भी इस जनसभा में मौजूद रहेंगे। कुछ दिनों से पश्चिमी यूपी में चुनाव के टिकट बंटवारे में अनदेखी से राजपूत समाज में रोष है। यहां जगह-जगह राजपूत समाज के लोग पंचायत कर विरोध जता रहे हैं। चौबीसी के विभिन्न गांवों में बहिष्कार के पोस्टर लगे हैं। इस पेज पर पहले चरण के चुनाव में आठ दिन शेष, मैदान में उतरे स्टार प्रचारक हेडिंग से पांच कॉलम में लीड प्रकाशित किया गया है। इसमें आने वाले दिनों में सियासी धुरंधरों के ताबड़तोड़ दौरे के संबंध में जानकारी दी गई है। पांच कॉलम में बॉटम लिया गया है। जिसकी हेडिंग 67 साल बाद बिना निर्दलीय होगा मेरठ का चुनाव है। इस खबर में बताया गया है कि मेरठ के चुनावी समर में 67 साल बाद ऐसा मौका आया है एक भी निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में नहीं है। 1957 में पहली बार हुआ था कि मेरठ के मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी नहीं था। इस खबर में निर्दलीय प्रत्याशियों के संबंध में जानकारी दी गई है। पेज के दाहिने साइड पोस्टल बैलेट के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इसके साथ पहला वोटर व महिला वोटर की खबर को टिकट साइज तस्वीर के साथ प्रकाशित किया गया है। 


अमर उजाला में आज स्टोरी की संख्या ज्यादा है। इसने करीब 7 खबरें स्थानीयस्तर पर लोकसभा चुनाव से संबंधित प्रकाशित की है। पेज संख्या 10 पर जाति ही जाने सब कोय हेडिंग से दो लेयर में मेरठ शहर की सियासी तापमान को लाइव रिपोर्टिंग के माध्यम से बताया गया है। मेरठ संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने अरूण गोविल, सपा ने सुनीता वर्मा और बसपा ने देवव्रत त्यागी पर अपना दांव लगाया है। इस लीड खबर में शहर के चर्चित घंटाघर से लाइव रिपोर्टिंग की गई है। इस खबर में सात इनसेट है- मतदाताओं का अंदाज लेगा इम्तिहान,... तो पासा पलट सकता है, सुरक्षा पड़ा मुद्दा, छुट्टा जानवरों और बकाया गन्ना मूल्य का मुद्दा कायम, सुरक्षा तो ठीक है... जीवन चलाने के लिए काम धंथा चाहिए व पिछले लोकसभा चुनाव में मिली थी कड़ी टक्कर है। माई सिटी के पेज दो पर छह खबरें हैं और सभी स्टोरी खबर है। पश्चिम में नजर नहीं आ रही आधी- आबादी की भागीदारी हेडिंग से फ्लायर लिया गया है। इस खबर में महिला प्रत्याशियों के संबंध में जानकारी दी गई । खबर सारगर्भित तरीके से लिखी गई है। आकड़ें भी दिए गए हैं। वेस्ट यूपी के छात्र नेताओं का सियासत में परचम हेडिंग से लीड लिया गया है। इस खबर में चर्चित छात्र नेताओं के बारे में जानकारी दी गई है जो अभी राजनीति में सक्रिय हैं। बॉटम भी स्टोरी खबर है। इसकी हेडिंग है- अतिपिछड़ों का साथ मिला और बन गई सरकार। इस पेज पर दाहिनी ओर डीसी बॉक्स में उम्मीदवारों पर दर्ज मुकदमों के बारे में बताया गया है। 

दैनिक जागरण  लोकसभा से संबंधित स्थानीय खबरों को पेज सात और आठ पर प्रकाशित किया है। पेज सात पर मतदाता जागरुकता शिविर की खबर को मनाएं लोकतंत्र का उत्सव... जरुर करें मतदान हेडिंग से लीड लिया गया है। चुनावी चौपाल की खबर को चार कॉलम में डीसी तस्वीर के साथ लिया गया है। इस पेज पर बॉटम नहीं लगाया गया है। पेज संख्या आठ पर हाई स्पीड ट्रेनों के दौर में रेलवे सुविधाओं में पिछड़ रहा मेरठ हेडिंग से लीड लिया गया है। इस खबर में रेल सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी गई है। आठ इनसेट इसमें है- शटल हो रही लेट, ईएमयू का संचालन लटका, लखनऊ के लिए सेमी हाई स्पीड ट्रेन की मांग, नौचंदी छिनी, संगम गंज तक सिमटी, एस्कलेटर बना शोपीस, फाइलों में बंद हैं पानीपत और हस्तिनापुररेल मार्ग परियोजनाएं, बदले टाइम टेबल में हो रही असुविधा, राह आसन करने लगी नमो भारत, मई में मेरठ से सुविधा और फ्रेट कारीडोर से माल मंगाना और भिजवाना होगा आसान है। इंटरनेट मीडिया पर चुनावी रंग गाढ़ा हेडिंग से तीन कॉलम में बॉटम लिया गया है।

नोट ---- खबरों की संख्या के मामले में दैनिक जागरण सबसे आगे है। इसने स्टोरी के साथ कार्यक्रम की खबर को भी संतुलित तरीके से लिखा है। खबरें पाठक को जानकारी दे रही है। अतीत की कहानियों को भी स्थान दिया गया है। हिन्दुस्तान में भाजपा के कार्यक्रमों से संबंधित खबरें ज्यादा है। अन्य पार्टियों की खबरें ज्यादा दिख नहीं रही है।  अमर उजाला में स्टोरी खबर ज्यादा है। इसका डिजायन प्रभावशाली दिख रहा है। किसी एक पार्टी की खबर ज्यादा नहीं दिखा। कुल मिलाकर आज के मेरठ संस्करण में दैनिक जागरण सबसे बढ़िया मालूम पड़ रहा है।

मेरठ सत्ता संग्राम

मेरठ, सत्ता संग्राम,  लोकल कवरेज  
---------------
10 अप्रैल 2024

-------------------------
सत्ता संग्राम 

हिन्दुस्तान में लोकसभा से संबंधित खबरों की कुल संख्या- 13
अमर उजाला में लोकसभा से संबंधित खबरों की कुल संख्या- 07
दैनिक जागरण में लोकसभा से संबंधित खबरों की कुल संख्या- 24

हिन्दुस्तान में स्थानीय स्तर पर दो पेज लोकसभा चुनाव से संबंधित है। दोनों पेज पर करीब 13 चुनाव की खबरें हैं। पेज संख्या दो पर तीसरे लेयर में चार कॉलम में मुख्यमंत्री की चुनावी जनसभा की खबर को टीसी तस्वीर के साथ लिया गया है। इसकी हेडिंग है- कोई पटाखा भी फोड़े तो पाकिस्तान डर जाता हैः योगी। इस खबर में एक इनसेट है- सपा व बसपा सरकारों में नहीं मिलती थी बिजलीः मुख्यमंत्री। इसके साथ मुजफ्फरनगर में डॉ. संजीव बालियान के समर्थन में निकाली गई शक्ति रथ यात्रा की खबर को तीन कॉलम में डीसी तस्वीर के साथ लिया गया है। इसकी हेडिंग है- किसान सम्मान में कमी नहीं छोड़ेगी भाजपाः जयंत। गठबंधन का रथ पहुंचाएगा 400 पारः जयंत। पेज संख्या चार पर चौबीसी में आज होने वाली सीएम की सभा को छह कॉलम फ्लायर लिया गया है। भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान और पूर्व विधायक संगीत सोम भी इस जनसभा में मौजूद रहेंगे। कुछ दिनों से पश्चिमी यूपी में चुनाव के टिकट बंटवारे में अनदेखी से राजपूत समाज में रोष है। यहां जगह-जगह राजपूत समाज के लोग पंचायत कर विरोध जता रहे हैं। चौबीसी के विभिन्न गांवों में बहिष्कार के पोस्टर लगे हैं। इस पेज पर पहले चरण के चुनाव में आठ दिन शेष, मैदान में उतरे स्टार प्रचारक हेडिंग से पांच कॉलम में लीड प्रकाशित किया गया है। इसमें आने वाले दिनों में सियासी धुरंधरों के ताबड़तोड़ दौरे के संबंध में जानकारी दी गई है। पांच कॉलम में बॉटम लिया गया है। जिसकी हेडिंग 67 साल बाद बिना निर्दलीय होगा मेरठ का चुनाव है। इस खबर में बताया गया है कि मेरठ के चुनावी समर में 67 साल बाद ऐसा मौका आया है एक भी निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में नहीं है। 1957 में पहली बार हुआ था कि मेरठ के मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी नहीं था। इस खबर में निर्दलीय प्रत्याशियों के संबंध में जानकारी दी गई है। पेज के दाहिने साइड पोस्टल बैलेट के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इसके साथ पहला वोटर व महिला वोटर की खबर को टिकट साइज तस्वीर के साथ प्रकाशित किया गया है। 


अमर उजाला में आज स्टोरी की संख्या ज्यादा है। इसने करीब 7 खबरें स्थानीयस्तर पर लोकसभा चुनाव से संबंधित प्रकाशित की है। पेज संख्या 10 पर जाति ही जाने सब कोय हेडिंग से दो लेयर में मेरठ शहर की सियासी तापमान को लाइव रिपोर्टिंग के माध्यम से बताया गया है। मेरठ संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने अरूण गोविल, सपा ने सुनीता वर्मा और बसपा ने देवव्रत त्यागी पर अपना दांव लगाया है। इस लीड खबर में शहर के चर्चित घंटाघर से लाइव रिपोर्टिंग की गई है। इस खबर में सात इनसेट है- मतदाताओं का अंदाज लेगा इम्तिहान,... तो पासा पलट सकता है, सुरक्षा पड़ा मुद्दा, छुट्टा जानवरों और बकाया गन्ना मूल्य का मुद्दा कायम, सुरक्षा तो ठीक है... जीवन चलाने के लिए काम धंथा चाहिए व पिछले लोकसभा चुनाव में मिली थी कड़ी टक्कर है। माई सिटी के पेज दो पर छह खबरें हैं और सभी स्टोरी खबर है। पश्चिम में नजर नहीं आ रही आधी- आबादी की भागीदारी हेडिंग से फ्लायर लिया गया है। इस खबर में महिला प्रत्याशियों के संबंध में जानकारी दी गई । खबर सारगर्भित तरीके से लिखी गई है। आकड़ें भी दिए गए हैं। वेस्ट यूपी के छात्र नेताओं का सियासत में परचम हेडिंग से लीड लिया गया है। इस खबर में चर्चित छात्र नेताओं के बारे में जानकारी दी गई है जो अभी राजनीति में सक्रिय हैं। बॉटम भी स्टोरी खबर है। इसकी हेडिंग है- अतिपिछड़ों का साथ मिला और बन गई सरकार। इस पेज पर दाहिनी ओर डीसी बॉक्स में उम्मीदवारों पर दर्ज मुकदमों के बारे में बताया गया है। 

दैनिक जागरण  लोकसभा से संबंधित स्थानीय खबरों को पेज सात और आठ पर प्रकाशित किया है। पेज सात पर मतदाता जागरुकता शिविर की खबर को मनाएं लोकतंत्र का उत्सव... जरुर करें मतदान हेडिंग से लीड लिया गया है। चुनावी चौपाल की खबर को चार कॉलम में डीसी तस्वीर के साथ लिया गया है। इस पेज पर बॉटम नहीं लगाया गया है। पेज संख्या आठ पर हाई स्पीड ट्रेनों के दौर में रेलवे सुविधाओं में पिछड़ रहा मेरठ हेडिंग से लीड लिया गया है। इस खबर में रेल सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी गई है। आठ इनसेट इसमें है- शटल हो रही लेट, ईएमयू का संचालन लटका, लखनऊ के लिए सेमी हाई स्पीड ट्रेन की मांग, नौचंदी छिनी, संगम गंज तक सिमटी, एस्कलेटर बना शोपीस, फाइलों में बंद हैं पानीपत और हस्तिनापुररेल मार्ग परियोजनाएं, बदले टाइम टेबल में हो रही असुविधा, राह आसन करने लगी नमो भारत, मई में मेरठ से सुविधा और फ्रेट कारीडोर से माल मंगाना और भिजवाना होगा आसान है। इंटरनेट मीडिया पर चुनावी रंग गाढ़ा हेडिंग से तीन कॉलम में बॉटम लिया गया है।

नोट ---- खबरों की संख्या के मामले में दैनिक जागरण सबसे आगे है। इसने स्टोरी के साथ कार्यक्रम की खबर को भी संतुलित तरीके से लिखा है। खबरें पाठक को जानकारी दे रही है। अतीत की कहानियों को भी स्थान दिया गया है। हिन्दुस्तान में भाजपा के कार्यक्रमों से संबंधित खबरें ज्यादा है। अन्य पार्टियों की खबरें ज्यादा दिख नहीं रही है।  अमर उजाला में स्टोरी खबर ज्यादा है। इसका डिजायन प्रभावशाली दिख रहा है। किसी एक पार्टी की खबर ज्यादा नहीं दिखा। कुल मिलाकर आज के मेरठ संस्करण में दैनिक जागरण सबसे बढ़िया मालूम पड़ रहा है।

मुरादाबाद, सता संग्राम

मुरादाबाद, सत्ता संग्राम,  लोकल कवरेज  
---------------
11 अप्रैल 2024

-------------------------
सत्ता संग्राम 

हिन्दुस्तान में लोकसभा से संबंधित खबरों की कुल संख्या- 12
अमर उजाला में लोकसभा से संबंधित खबरों की कुल संख्या- 03
दैनिक जागरण में लोकसभा से संबंधित खबरों की कुल संख्या- 09

हिन्दुस्तान में लोकसभा चुनाव से संबंधित स्थानीय खबरों को पेज चार पर स्थान दिया गया है। इस पेज पर करीब 12  चुनावी खबरें है।अनोखी चौपाल टैग के साथ हिन्दुस्तान ने विकास-सुरक्षा और पर्यावरण विषय पर आयोजित कार्यक्रम को लीड बनाया है। इसके मुखरे में हिन्दुस्तान ने लिखा है कि विकास-सुरक्षा और पर्यावरण आज बड़े मुद्दे बन चुके हैं। इन मुद्दों पर बात करने वाला ही हमारा जनप्रतिनिधि होना चाहिए। ये बातें ‘अनोखी चौपाल’ में बुधवार को महिलाओं ने रखीं। हिन्दुस्तान कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने विकास के अलावा महिला सुरक्षा के साथ ही पीने का साफ पानी, पर्यावरण बेहतर करने का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया। नौ महिलाओं की विचारों को उनकी टिकट साइज तस्वीर के साथ इस लीड पैकेज में स्थान दिया गया है। इसमें एक इनसेट है- महिलाओं को भी प्रतिनिधि बनाएं सांसद । इस पेज पर पैनल की खबर को ब्रेक किया गया है जो नहीं करनी चाहिए थी। पैनल की खबर को पेज के टॉप में ही स्थान देना चाहिए था। यह हिन्दुस्तान के मानकों के अनुरूप नहीं है। प्रशासनिक तैयारियों की खबरें ज्यादा हैं। कोई विशेष स्टोरी आज के अंक में मुरादाबाद से नहीं प्रकाशित की गईं हैं। 

अमर  उजाला ने पेज चार पर चुनावी खबरों को स्थान दिया है। मुरादाबाद संस्करण में आज लोकसभा चुनाव से संबंधित खबरें बेहद कम है। इसने मतदाता जागरुकता के लिए ई-रिक्शा पर सवार हुए डीएम और एसएसपी हेडिंग से तीन कॉलम में लीड लिया है। इस खबर में ई-रिक्शा पर सवार डीएम व एसएसपी की एक डेढ़ कॉलम की तस्वीर ली गई है।  ई-रिक्शा पर स्टीकर चस्पाने और रैली निकालने को सबहेड में हाइलाइट किया गया है। तीन इनसेट इस खबर में है। - पीठासीन अधिकारी तय करेंगे कि कहां तक जाएंगे मीडियाकर्मी, हाउस का किया निरीक्षण और प्रशिक्षण में 62 कर्मचारी रहे गैरहाजिर। 

दैनिक जागरण ने आज के मुरादाबाद संस्करण में स्थानीय स्तर पर लोकसभा चुनाव से संबंधित 09 खबरें प्रकाशित की हैं। इनमें पेज छह पर जागरण की एक स्पेशल स्टोरी है। डबल डेकर हेडिंग के साथ इसने लीड खबर को पांच कॉलम में लिया है। इसका शीर्षक है- गैस की भट्ठी मिलें तो...न झुलसे जीवन। न्यूमेरिक में जानकारी दी गई है कि यहां 3000 से ज्यादा भट्ठियां हैं और 10000 किग्रा कोयला प्रतिदिन जलाया जाता है। पीतल के सामना की पालिश करते दो अलग-अलग तस्वीर को इस लीड पैकेज में लिया गया है। इस खबर में 70 हजार से अधिक दस्ताकार हैं पंजीकृत और गैस भट्ठी की रफ्तार बढ़ने से सुधरेगा जीवन हेडिंग से दो इनसेट है। जागरण ने इस खबर को पठनीय बनाया है। स्टोरी पढ़ने में रोचक और ज्ञानवर्धक है। तस्वीरों का प्लेसमेंट और डिजायन में आकर्षक लग रहा है। पेज संख्या आठ पर मतदाता जागरूकता अभियान की खबर को छह कॉलम में लीड लिया गया है। इसमें मतदाताओं को शपथ दिलाते, जागरुकता के रैली निकालते और मतदाता जागरुकता रैली को रवाना करते तीन अलग-अलग तस्वीरों को लिया गया है। ई-रिक्शा पर स्टीकर चस्पा कर मतदान के लिए किया प्रेरित हेडिंग से एक इनसेट लिया गया है। 

नोट-- समग्रता में देखें तो हिन्दुस्तान के पास खबरों की संख्या सबसे ज्यादा है। अधिकतम खबरें प्रशासनिक है। इनहाउस कार्यक्रम का बेहतर ढंग से प्लेसमेट किया गया है। अमर उजाला में स्थानीय स्तर पर लोकसभा चुनाव से संबंधित खबरें कम है। पेज पर जगह भी बहुत कम है। स्पेशल स्टोरी नहीं है। हिन्दुस्तान और अमर उजाला की तुलना में दैनिक जागरण ने बेहतर काम किया है। इसने मुरादाबाद की पहचान पीतल उद्योग से जुड़े लोगों की व्यथा का सजीव चित्रण किया है। खबर पढ़ने में भी रोचक लग रही है। 

-------------------------

आगरा, सता संग्राम

आगरा, सत्ता संग्राम,  लोकल कवरेज  
---------------
12 अप्रैल 2024

-----------------------------------------------
सत्ता संग्राम 

हिन्दुस्तान में लोकसभा से संबंधित खबरों की कुल संख्या- 10
अमर उजाला में लोकसभा से संबंधित खबरों की कुल संख्या- 04
दैनिक जागरण में लोकसभा से संबंधित खबरों की कुल संख्या- 07
-------------

हिन्दुस्तान के आज के संस्करण में स्थानीयस्तर पर लोकसभा चुनाव से संबंधित करीब 10 खबरें हैं। इसने पेज संख्या चार पर सियासत टैग के साथ छह कॉलम में लीड लिया है। सोल्डर हेड और हेडिंग में खबर से संबंधित सारी बातों को स्पष्ट किया गया है। इंट्रो में इसने लिखा है कि ब्रज की आठ सीटों में से सात पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इनमें भाजपा ने दो सीट छोड़कर बाकी पुराने खिलाड़ियों पर ही भरोसा जताया है। इंडिया गठबंधन में शामिल सपा ने पांच सीटों में से तीन तथा कांग्रेस ने तीन में से दो पर नए चेहरों पर दांव लगाया है। बसपा ने अभी तक घोषित सात सीटों में से सभी नए चेहरों पर ही भरोसा जताते हुए उन्हें मौका दिया है। ब्रज की आठ सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है। दूसरे चरण में ब्रज की अलीगढ़ और मथुरा संसदीय सीटें शामिल हैं। जहां 26 अप्रैल को मतदान होना है। तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा। इनमें आगरा, फतेहपुरसीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा और हाथरस संसदीय सीटें शामिल हैं। 
आठों सीट पर प्रत्याशियों के बारे में जानकारी अलग से दिया गया है। तांगे- बैलगाड़ी से हेलीकॉप्टर तक पहुंचा नेताओं का प्रचार हेडिंग से छह कॉलम में फ्लायर लिया है। इस खबर में स्थानीय कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. जवाहर धाकरे ने पुराने जमाने और मौजूदा चुनावी हालत पर चर्चा की है। वो दिन का टैग इस खबर में दिया गया है। इसमें तीन इनसेट है- गांवों में मेले जैसा माहौल, बाहुबल पर नहीं होते थे चुनाव और चौपाल पर तय होता था प्रत्याशी के लिए वोट। पेज के दाहिने साइड डीसी में चुनावी तीर, सांसद से आस, पहला वोट बुजुर्ग कहिन और इतिहास के पन्ने टैग से अलग-अलग खबरों को स्थान दिया गया है। पेज संख्या सात पर तीन लेयर में चुनावी खबरों को प्रकाशित किया गया है। नो ड्यूज सर्टिफिकेट पाने के लिए चक्कर काट रहे नेताजी हेडिंग से छह कॉलम में फ्लायर लिया गया है। पांच कॉलम में नामांकन की तैयारी की खबर को लीड बनाया गया है। सोल्डर में आगरा के लिए एडीएम सिटी कोर्ट में और सीरकी के लिए नामांकन डीएम कोर्ट में होने की जानकारी को उभारा गया है। एमजी रोड पर पांच दिन 10 से 4 बजे के बीच निकलने से बचें हेडिंग से इस खबर को प्रकाशित किया है। इसके इंट्रो में लिखा गया है कि तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी। नामांकन 19 अप्रैल तक होंगे। 13, 14 और 17 अप्रैल को अवकाश रहेगा। ऐसे में पांच दिन नामांकन होने के चलते एमजी रोड पर जुलूस व भीड़ से जाम लग सकता है। इस पेज के दाहिने साइड डीसी में जमानत राशि के संबंध में जानकारी दी गई है। इसके साथ दो खबर को शहर 30 में स्थान दिया गया है। आज के आगरा संस्करण में तस्वीरों की संख्या कम है। अमूमन खबरों में कैरिकेचर से ही काम चलाया गया है। 

अमर उजाला ने माई सिटी के मुख्य पेज पर नामांकन की खबर को डबल डेकर हेडिंग के साथ चार कॉलम में लीड लिया है। -इंतजार खत्म... कलेक्ट्रेट में आज से नामांकन, ऑनलाइन सुविधा भी। सुबह 11 बजे से तीन बजे तक डीएम व एडीएम कोर्ट में पर्चा दाखिल होने की जानकारी को सबहेड में दिया गया है। इस खबर में तीन इनसेट है- प्रत्याशी के साथ सिर्फ प्रस्तावकों को प्रवेश, चाकचौबंद रहेगी सुरक्षा और सभी तैयारियां पूरी। कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन के लिए की गई बैरिकेडिंग की एक डीसी तस्वीर इस लीड खबर में लिया गया है। डायग्राम का उपयोग कर पैकेज को आकर्षक बनाने का प्रयास किया गया है। माई सिटी के पेज दो चार कॉलम में डबल डेकर हेडिंग के साथ लीड लिया गया है। हेडिंग है- नीला पॉका पहनने वाले बहुरूपियों से रहें सावधान। इसके सबहेड में बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद की ओर से बहुजन समाज को चेताने को उभारा गया है। कार्यक्रम की इस खबर को पठनीय बनाया गया।  इंट्रो में जनसभा के संबंध में जानकारी दी गई है। चार इनसेट इस खबर में है- इलेक्टोरल बॉन्ड में बसपा का नाम नहीं, लिख भाषण को पढ़ने में कई बार अटके, भाजपा से नौकरी मांगो, राशन नहीं और जब बाबरी मस्जिद बनेगी बसपा साथ खड़ी होगी । दो डीसी तस्वीर लीड खबर को उभारने के लिए लिया गया है। सीकरी से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर की खबर को डीसी बॉक्स में लिया गया है। 

दैनिक जागरण ने आज के संस्करण में स्थानीयस्तर पर लोकसभा चुनाव से संबंधित सात खबरों को प्रकाशित किया है। पेज तीन पर नामांकन आज से, कलेक्ट्रेट तक नहीं पहुंचेंगे प्रत्याशियों के जुलूस हेडिंग से तीन कॉलम में लीड लिया है। महासमर 2024 का टैग लगाया गया है। सुविधा एप से मदद मिलने और सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन होने की जानकारी को सबहेड में दिया गया है। इस खबर में चार इनसेट है- कॉरिडोर से होकर गुजरेंगे प्रत्याशी, कलक्ट्रेट न आएं तो अच्छा है, हालमैन इंस्टीट्यूट की पॉर्किंग में खड़े होंगे वाहन और सोमवार से बदलसकता है सिटी बसों का रूट। चार प्वाइंटर के माध्यम से आवश्यक जानकारी दी गई है। जिले में कुल मतदातओं की संख्या, बूथों की संख्या की जानकारी को न्यूमेरिक में दिया गया है। पेज संख्या चार पर बड़ा मुद्दा टैग से लीड लिया गया है। इसकी हेडिंग है - दिन में ही लौट जाते मेहमान, शाम को मेजबान उदास । इसमें आगरा शहर की व्यथा को चित्रित किया गया है। आगरा पर्यटन कारोबार से जुड़ा हुआ शहर है लेकिन इस ऐतिहासिक, प्राकृतिक और धार्मिक पर्यटन की अपार संभावना वाले शहर में अतिथियों को रात में रोकने के लिए रात्रि पर्यटन आकर्षण  विकसित करने में सरकारें नाकाम रही है। इस मुद्दे को हाइलाइट करने का प्रयास किया गया है। आगरा के पर्यटन कारोबार को न्यूमेरिक के माध्यम से बताया गया है। पेज संख्या पांच पर बसपा के कार्यक्रम को पांच कॉलम में लीड खबर बनाया गया है। यह पेज वन की खबर का विस्तार है। बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद की ओर से दिल से नहीं, दिमाग से काम करने की अपील को सबहेड में उभारा गया है। तीन-तीन कॉलम की दो तस्वीर और एक कॉलम की एक तस्वीर को इस खबर में लिया गया है। इस खबर से संबंधित एक इनसेट को बॉक्स में लिया गया है।हेडिंग है- ...तो जे हैं मायानती के भतीजे आकाश आनंद । इस बॉक्स में चार लोगों के कोट को टिकट साइस तस्वीर के साथ लिया गया है। 

नोट --समग्रता से देखें तो हिन्दुस्तान में खबरों की संख्या सबसे ज्यादा है। इसने सभी पार्टियों को संतुलित स्थान दिया है। हिन्दुस्तान में स्थानीय चुनावी खबरों से संबंधित तस्वीरों की संख्या कम है ।अमर उजाला में चुनाव की स्थानीय खबरों को ज्यादा स्पेस नहीं दिया गया है। बावजूद इसने डिजायन पर बढ़िया काम किया है। वहीं, जागरण ने आगरा शहर पर एक स्पेशल स्टोरी प्रकाशित किया है। इसने बसपा के कार्यक्रम को ज्यादा स्पेस दिया है। इन बिंदुओं पर देखें तो हिन्दुस्तान ने बढिया कवरेज किया है।

पत्रकारिता 1

पत्रकारिता का जंतर-मं तR प्रेस विज्ञप्तियों का अपना मिजाज होता है अखबार के दफ्तरों में प्रेस ब्रीफिंग, प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रेस विज्ञप्ति बहु...