Thursday, April 11, 2024

हरिद्वार सत्ता संग्राम

सत्ता ,  लोकल कवरेज  
---------------
09 अप्रैल 2024

-------------------------
सत्ता संग्राम 

हिन्दुस्तान में लोकसभा से संबंधित खबरों की कुल संख्या- 30
अमर उजाला में लोकसभा से संबंधित खबरों की कुल संख्या- 14
दैनिक जागरण में लोकसभा से संबंधित खबरों की कुल संख्या- 25

हिन्दुस्तान ने लोकसभा चुनाव से संबंधित स्थानीय खबरों को तीन अलग-अलग पेजों पर सत्ता संग्राम मास्टहेड के साथ छापा है। इसने जैकेट इनसाइड पेज पर फ्लायर और लीड में चुनाव से संबंधित खबर को स्थान दिया। उत्तराखंड का हर पांचवां युवा मतदाता बेरोजगार हेडिंग से सात कॉलम में फ्लायर लिया है। इस पेज पर सात कॉलम में लीड लिया गया है। इस खबर की पैकेजिंग बेतरतीब ढंग से की गई है। फोटो का प्लेसमेंट भी उपयुक्त तरीके से नहीं किया है। पूरी खबर को रनिंग में ही चलाया गया है जबकि यह लीड पैकेज लोगों से लाइव बातचीत पर आधारित है। पेज संख्या दो पर हिन्दुस्तान ने छह कॉलम में डबल डेकर हेडिंग के साथ सीएम धामी की खबर को लीड बनाया है। इसकी हेडिंग भाजपा अल्पसंख्यकों की हितैशी, विपक्ष कर रहा गुमराह हेडिंग से लिया है। इसमें एक इनसेट है- मोदी की जनसभा सफल बनाने के लिए भूमि पूजन। छह खबर इस पेज पर है और सभी खबर भाजपा के कार्यक्रमों से पटा हुआ है। किसी दूसरी पार्टियों की एक भी खबर नहीं दिख रही है। पेज संख्या छह पर 17 खबर है और सभी चुनावी खबर है। लीड पांच कॉलम में युवा संसद की खबर को लिया गया है। बॉटम में चुनावी सभा में लोगों को होनेवाली परेशानियों से संबंधित विषय को उठाया गया है।

अमर उजाला ने लोकसभा चुनाव 2024 मास्टहेड के साथ दो अलग-अलग पेजों पर स्थानीय चुनाव की खबरों को छापा है। दोनों पेज को मिलाकर कर करीब 14 खबरें है। पेज चार पर उत्तराखंडः 55 में 23 उम्मीदवार करोड़पति हेडिंग से पांच कॉलम में फ्लायर लिया गया है। इस पेज पर छह कॉलम में डबल डेकर हेडिंग के साथ लीड लिया है। कनखल में कांग्रसी प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने तले खस्ते और विकसित भारत के नवनिर्माण में सहयोगी बनें युवाः त्रिवेंद्र। अमर उजाला ने भाजपा और कांग्रेसी दोनों की खबरों को बेहद संतुलित तरीके से तीन-तीन कॉलम में स्थान दिया है। पेज सात पर पूर्व सीएम हरीश रावत के इंटरव्यू को लीड लिया है। बॉटम में पंचेश्वर बांध के मुद्दे को चारों ओर चुनावी शोर, छूट रही पंचेश्वर बांध की उम्मीद की डोर हेडिंग से लिया गया है।  

दैनिक जागरण ने लोकसभा चुनाव से संबंधित स्थानीय खबरों को महासमर 2024 मास्टहेड के साथ तीन अलग-अलग पेजों पर कवर किया है। पेज संख्या छह पर सीएम की खबर को मातृ शक्ति को टिकट न देना कांग्रेस की महिला विरोधी सोच हेडिंग के साथ  छह कॉलम में लीड लिया है। बॉटम में माला राज्य लक्ष्मी ने खर्चा बताया पांच लाख, आयोग ने 52 लाख हेडिंग से चुनावी खर्चें के मुद्दे को उठाया है। पेज संख्या आठ पर 13 अप्रैल को होने वाली प्रियंका गांधी की खबर को पांच कॉलम में फ्लायर लिया गया है। लीड में स्थानीय लोगों को गर्मी के महीने में होने वाली पानी की समस्या को गर्मी शुरू होते ही पेयजल संकट झेलने को मजबूर डूंगा हेडिंग से छापा है। सियासी समर में नहीं सुनाई दे रही गंगा-यमुना की स्वच्छता की गूंज हेडिंग से पांच कॉलम में बॉटम लिया गया है। पेज नौ पर जागरण ने दो इंटरव्यू को छापा है। दो अल्मोड़ा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी है। इस खबर में दोनों के दावे- वादे से संबंधित मुद्दे को दर्शाया गया है। चुनाव प्रचार में इंटरनेट की भूमिका पर आठ कॉलम में बॉटम लिया गया है। इसमें चार इनसेट है- इंटरनेट मीडिया के जरिये कर रहे भौगोलिक विषमता को पार, सस्ता प्रचार, होर्डिंग-बैनर से भी ज्यादा असरदार, पर्वतीय क्षेत्र में भी लोग इंटरनेट पर सक्रिय और अनिल बलूनी व गणेश गोदिवाल के बीच रोचक जंग 

नोट--- खबरों की संख्या के मामले में हिन्दुस्तान सबसे आगे है। इसने कार्यक्रम की खबरों को प्रमुखता से छापा है। और अधिकतर खबरें भाजपा के कार्यक्रमों से संबंधित है। अमर उजाला डिजायन के माध्यम से खबरों का पढिया प्लेसमेंट किया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों की खबरों संतुलित करने का बढिया प्रयास किया है। आज के संस्करण में जागरण ने बढिया काम किया है। खबरों में विविधता है। दोनों मुख्य प्रत्याशियों को एक ही पेज बराबर स्थान दिया है। कई स्टोरी पर भी इसने बढ़िया काम किया है।

No comments:

Post a Comment

पत्रकारिता 1

पत्रकारिता का जंतर-मं तR प्रेस विज्ञप्तियों का अपना मिजाज होता है अखबार के दफ्तरों में प्रेस ब्रीफिंग, प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रेस विज्ञप्ति बहु...