Thursday, April 11, 2024

आगरा, सता संग्राम

आगरा, सत्ता संग्राम,  लोकल कवरेज  
---------------
12 अप्रैल 2024

-----------------------------------------------
सत्ता संग्राम 

हिन्दुस्तान में लोकसभा से संबंधित खबरों की कुल संख्या- 10
अमर उजाला में लोकसभा से संबंधित खबरों की कुल संख्या- 04
दैनिक जागरण में लोकसभा से संबंधित खबरों की कुल संख्या- 07
-------------

हिन्दुस्तान के आज के संस्करण में स्थानीयस्तर पर लोकसभा चुनाव से संबंधित करीब 10 खबरें हैं। इसने पेज संख्या चार पर सियासत टैग के साथ छह कॉलम में लीड लिया है। सोल्डर हेड और हेडिंग में खबर से संबंधित सारी बातों को स्पष्ट किया गया है। इंट्रो में इसने लिखा है कि ब्रज की आठ सीटों में से सात पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इनमें भाजपा ने दो सीट छोड़कर बाकी पुराने खिलाड़ियों पर ही भरोसा जताया है। इंडिया गठबंधन में शामिल सपा ने पांच सीटों में से तीन तथा कांग्रेस ने तीन में से दो पर नए चेहरों पर दांव लगाया है। बसपा ने अभी तक घोषित सात सीटों में से सभी नए चेहरों पर ही भरोसा जताते हुए उन्हें मौका दिया है। ब्रज की आठ सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है। दूसरे चरण में ब्रज की अलीगढ़ और मथुरा संसदीय सीटें शामिल हैं। जहां 26 अप्रैल को मतदान होना है। तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा। इनमें आगरा, फतेहपुरसीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा और हाथरस संसदीय सीटें शामिल हैं। 
आठों सीट पर प्रत्याशियों के बारे में जानकारी अलग से दिया गया है। तांगे- बैलगाड़ी से हेलीकॉप्टर तक पहुंचा नेताओं का प्रचार हेडिंग से छह कॉलम में फ्लायर लिया है। इस खबर में स्थानीय कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. जवाहर धाकरे ने पुराने जमाने और मौजूदा चुनावी हालत पर चर्चा की है। वो दिन का टैग इस खबर में दिया गया है। इसमें तीन इनसेट है- गांवों में मेले जैसा माहौल, बाहुबल पर नहीं होते थे चुनाव और चौपाल पर तय होता था प्रत्याशी के लिए वोट। पेज के दाहिने साइड डीसी में चुनावी तीर, सांसद से आस, पहला वोट बुजुर्ग कहिन और इतिहास के पन्ने टैग से अलग-अलग खबरों को स्थान दिया गया है। पेज संख्या सात पर तीन लेयर में चुनावी खबरों को प्रकाशित किया गया है। नो ड्यूज सर्टिफिकेट पाने के लिए चक्कर काट रहे नेताजी हेडिंग से छह कॉलम में फ्लायर लिया गया है। पांच कॉलम में नामांकन की तैयारी की खबर को लीड बनाया गया है। सोल्डर में आगरा के लिए एडीएम सिटी कोर्ट में और सीरकी के लिए नामांकन डीएम कोर्ट में होने की जानकारी को उभारा गया है। एमजी रोड पर पांच दिन 10 से 4 बजे के बीच निकलने से बचें हेडिंग से इस खबर को प्रकाशित किया है। इसके इंट्रो में लिखा गया है कि तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी। नामांकन 19 अप्रैल तक होंगे। 13, 14 और 17 अप्रैल को अवकाश रहेगा। ऐसे में पांच दिन नामांकन होने के चलते एमजी रोड पर जुलूस व भीड़ से जाम लग सकता है। इस पेज के दाहिने साइड डीसी में जमानत राशि के संबंध में जानकारी दी गई है। इसके साथ दो खबर को शहर 30 में स्थान दिया गया है। आज के आगरा संस्करण में तस्वीरों की संख्या कम है। अमूमन खबरों में कैरिकेचर से ही काम चलाया गया है। 

अमर उजाला ने माई सिटी के मुख्य पेज पर नामांकन की खबर को डबल डेकर हेडिंग के साथ चार कॉलम में लीड लिया है। -इंतजार खत्म... कलेक्ट्रेट में आज से नामांकन, ऑनलाइन सुविधा भी। सुबह 11 बजे से तीन बजे तक डीएम व एडीएम कोर्ट में पर्चा दाखिल होने की जानकारी को सबहेड में दिया गया है। इस खबर में तीन इनसेट है- प्रत्याशी के साथ सिर्फ प्रस्तावकों को प्रवेश, चाकचौबंद रहेगी सुरक्षा और सभी तैयारियां पूरी। कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन के लिए की गई बैरिकेडिंग की एक डीसी तस्वीर इस लीड खबर में लिया गया है। डायग्राम का उपयोग कर पैकेज को आकर्षक बनाने का प्रयास किया गया है। माई सिटी के पेज दो चार कॉलम में डबल डेकर हेडिंग के साथ लीड लिया गया है। हेडिंग है- नीला पॉका पहनने वाले बहुरूपियों से रहें सावधान। इसके सबहेड में बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद की ओर से बहुजन समाज को चेताने को उभारा गया है। कार्यक्रम की इस खबर को पठनीय बनाया गया।  इंट्रो में जनसभा के संबंध में जानकारी दी गई है। चार इनसेट इस खबर में है- इलेक्टोरल बॉन्ड में बसपा का नाम नहीं, लिख भाषण को पढ़ने में कई बार अटके, भाजपा से नौकरी मांगो, राशन नहीं और जब बाबरी मस्जिद बनेगी बसपा साथ खड़ी होगी । दो डीसी तस्वीर लीड खबर को उभारने के लिए लिया गया है। सीकरी से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर की खबर को डीसी बॉक्स में लिया गया है। 

दैनिक जागरण ने आज के संस्करण में स्थानीयस्तर पर लोकसभा चुनाव से संबंधित सात खबरों को प्रकाशित किया है। पेज तीन पर नामांकन आज से, कलेक्ट्रेट तक नहीं पहुंचेंगे प्रत्याशियों के जुलूस हेडिंग से तीन कॉलम में लीड लिया है। महासमर 2024 का टैग लगाया गया है। सुविधा एप से मदद मिलने और सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन होने की जानकारी को सबहेड में दिया गया है। इस खबर में चार इनसेट है- कॉरिडोर से होकर गुजरेंगे प्रत्याशी, कलक्ट्रेट न आएं तो अच्छा है, हालमैन इंस्टीट्यूट की पॉर्किंग में खड़े होंगे वाहन और सोमवार से बदलसकता है सिटी बसों का रूट। चार प्वाइंटर के माध्यम से आवश्यक जानकारी दी गई है। जिले में कुल मतदातओं की संख्या, बूथों की संख्या की जानकारी को न्यूमेरिक में दिया गया है। पेज संख्या चार पर बड़ा मुद्दा टैग से लीड लिया गया है। इसकी हेडिंग है - दिन में ही लौट जाते मेहमान, शाम को मेजबान उदास । इसमें आगरा शहर की व्यथा को चित्रित किया गया है। आगरा पर्यटन कारोबार से जुड़ा हुआ शहर है लेकिन इस ऐतिहासिक, प्राकृतिक और धार्मिक पर्यटन की अपार संभावना वाले शहर में अतिथियों को रात में रोकने के लिए रात्रि पर्यटन आकर्षण  विकसित करने में सरकारें नाकाम रही है। इस मुद्दे को हाइलाइट करने का प्रयास किया गया है। आगरा के पर्यटन कारोबार को न्यूमेरिक के माध्यम से बताया गया है। पेज संख्या पांच पर बसपा के कार्यक्रम को पांच कॉलम में लीड खबर बनाया गया है। यह पेज वन की खबर का विस्तार है। बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद की ओर से दिल से नहीं, दिमाग से काम करने की अपील को सबहेड में उभारा गया है। तीन-तीन कॉलम की दो तस्वीर और एक कॉलम की एक तस्वीर को इस खबर में लिया गया है। इस खबर से संबंधित एक इनसेट को बॉक्स में लिया गया है।हेडिंग है- ...तो जे हैं मायानती के भतीजे आकाश आनंद । इस बॉक्स में चार लोगों के कोट को टिकट साइस तस्वीर के साथ लिया गया है। 

नोट --समग्रता से देखें तो हिन्दुस्तान में खबरों की संख्या सबसे ज्यादा है। इसने सभी पार्टियों को संतुलित स्थान दिया है। हिन्दुस्तान में स्थानीय चुनावी खबरों से संबंधित तस्वीरों की संख्या कम है ।अमर उजाला में चुनाव की स्थानीय खबरों को ज्यादा स्पेस नहीं दिया गया है। बावजूद इसने डिजायन पर बढ़िया काम किया है। वहीं, जागरण ने आगरा शहर पर एक स्पेशल स्टोरी प्रकाशित किया है। इसने बसपा के कार्यक्रम को ज्यादा स्पेस दिया है। इन बिंदुओं पर देखें तो हिन्दुस्तान ने बढिया कवरेज किया है।

No comments:

Post a Comment

पत्रकारिता 1

पत्रकारिता का जंतर-मं तR प्रेस विज्ञप्तियों का अपना मिजाज होता है अखबार के दफ्तरों में प्रेस ब्रीफिंग, प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रेस विज्ञप्ति बहु...