मुरादाबाद, सत्ता संग्राम, लोकल कवरेज
---------------
11 अप्रैल 2024
-------------------------
सत्ता संग्राम
हिन्दुस्तान में लोकसभा से संबंधित खबरों की कुल संख्या- 12
अमर उजाला में लोकसभा से संबंधित खबरों की कुल संख्या- 03
दैनिक जागरण में लोकसभा से संबंधित खबरों की कुल संख्या- 09
हिन्दुस्तान में लोकसभा चुनाव से संबंधित स्थानीय खबरों को पेज चार पर स्थान दिया गया है। इस पेज पर करीब 12 चुनावी खबरें है।अनोखी चौपाल टैग के साथ हिन्दुस्तान ने विकास-सुरक्षा और पर्यावरण विषय पर आयोजित कार्यक्रम को लीड बनाया है। इसके मुखरे में हिन्दुस्तान ने लिखा है कि विकास-सुरक्षा और पर्यावरण आज बड़े मुद्दे बन चुके हैं। इन मुद्दों पर बात करने वाला ही हमारा जनप्रतिनिधि होना चाहिए। ये बातें ‘अनोखी चौपाल’ में बुधवार को महिलाओं ने रखीं। हिन्दुस्तान कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने विकास के अलावा महिला सुरक्षा के साथ ही पीने का साफ पानी, पर्यावरण बेहतर करने का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया। नौ महिलाओं की विचारों को उनकी टिकट साइज तस्वीर के साथ इस लीड पैकेज में स्थान दिया गया है। इसमें एक इनसेट है- महिलाओं को भी प्रतिनिधि बनाएं सांसद । इस पेज पर पैनल की खबर को ब्रेक किया गया है जो नहीं करनी चाहिए थी। पैनल की खबर को पेज के टॉप में ही स्थान देना चाहिए था। यह हिन्दुस्तान के मानकों के अनुरूप नहीं है। प्रशासनिक तैयारियों की खबरें ज्यादा हैं। कोई विशेष स्टोरी आज के अंक में मुरादाबाद से नहीं प्रकाशित की गईं हैं।
अमर उजाला ने पेज चार पर चुनावी खबरों को स्थान दिया है। मुरादाबाद संस्करण में आज लोकसभा चुनाव से संबंधित खबरें बेहद कम है। इसने मतदाता जागरुकता के लिए ई-रिक्शा पर सवार हुए डीएम और एसएसपी हेडिंग से तीन कॉलम में लीड लिया है। इस खबर में ई-रिक्शा पर सवार डीएम व एसएसपी की एक डेढ़ कॉलम की तस्वीर ली गई है। ई-रिक्शा पर स्टीकर चस्पाने और रैली निकालने को सबहेड में हाइलाइट किया गया है। तीन इनसेट इस खबर में है। - पीठासीन अधिकारी तय करेंगे कि कहां तक जाएंगे मीडियाकर्मी, हाउस का किया निरीक्षण और प्रशिक्षण में 62 कर्मचारी रहे गैरहाजिर।
दैनिक जागरण ने आज के मुरादाबाद संस्करण में स्थानीय स्तर पर लोकसभा चुनाव से संबंधित 09 खबरें प्रकाशित की हैं। इनमें पेज छह पर जागरण की एक स्पेशल स्टोरी है। डबल डेकर हेडिंग के साथ इसने लीड खबर को पांच कॉलम में लिया है। इसका शीर्षक है- गैस की भट्ठी मिलें तो...न झुलसे जीवन। न्यूमेरिक में जानकारी दी गई है कि यहां 3000 से ज्यादा भट्ठियां हैं और 10000 किग्रा कोयला प्रतिदिन जलाया जाता है। पीतल के सामना की पालिश करते दो अलग-अलग तस्वीर को इस लीड पैकेज में लिया गया है। इस खबर में 70 हजार से अधिक दस्ताकार हैं पंजीकृत और गैस भट्ठी की रफ्तार बढ़ने से सुधरेगा जीवन हेडिंग से दो इनसेट है। जागरण ने इस खबर को पठनीय बनाया है। स्टोरी पढ़ने में रोचक और ज्ञानवर्धक है। तस्वीरों का प्लेसमेंट और डिजायन में आकर्षक लग रहा है। पेज संख्या आठ पर मतदाता जागरूकता अभियान की खबर को छह कॉलम में लीड लिया गया है। इसमें मतदाताओं को शपथ दिलाते, जागरुकता के रैली निकालते और मतदाता जागरुकता रैली को रवाना करते तीन अलग-अलग तस्वीरों को लिया गया है। ई-रिक्शा पर स्टीकर चस्पा कर मतदान के लिए किया प्रेरित हेडिंग से एक इनसेट लिया गया है।
नोट-- समग्रता में देखें तो हिन्दुस्तान के पास खबरों की संख्या सबसे ज्यादा है। अधिकतम खबरें प्रशासनिक है। इनहाउस कार्यक्रम का बेहतर ढंग से प्लेसमेट किया गया है। अमर उजाला में स्थानीय स्तर पर लोकसभा चुनाव से संबंधित खबरें कम है। पेज पर जगह भी बहुत कम है। स्पेशल स्टोरी नहीं है। हिन्दुस्तान और अमर उजाला की तुलना में दैनिक जागरण ने बेहतर काम किया है। इसने मुरादाबाद की पहचान पीतल उद्योग से जुड़े लोगों की व्यथा का सजीव चित्रण किया है। खबर पढ़ने में भी रोचक लग रही है।
-------------------------
No comments:
Post a Comment