नैनीताल , लोकल कवरेज
---------------
08अप्रैल 2024
-------------------------
सत्ता संग्राम
हिन्दुस्तान में स्थानीय स्तर पर सत्ता संग्राम की 25 खबरें हैं।
अमर उजाला में स्थानीय स्तर पर सत्ता संग्राम की 12 खबरें हैं।
दैनिक जागरण में स्थानीय स्तर पर सत्ता संग्राम की 09 खबरें हैं।
------------------------
हिन्दुस्तान ने स्थानीय स्तर पर सत्ता संग्राम मास्टहेड के साथ दो अलग-अलग पेज पर लोकसभा चुनाव से संबंधित खबरों को स्थान दिया है। पेज दो पर लोकसभा से संबंधित12 खबरें है। इसने नैनीताल के मुक्तेश्वर स्थित लेटीबूंगा में आयोजित चुनावी जनसभा की खबर को पेज दो पर लीड बनाया है। इस खबर में एक इनसेट है- भाजपा में एंट्री के मानक तय होने चाहिए। किसानों को चाहिए सस्ती बिजली, खाद और बीज शीर्षक से बॉटम लिया है। तीन तस्वीर इस पेज पर लिया गया है और सभी तस्वीरों का प्लेसमेंट बढ़िया दिख रहा है। पेज संख्या चार पर लोकसभा से संबंधित 13 खबरें हैं। इस पेज पर युवा कांग्रेस की ओर से आयोजित जनसभा की खबर को दो तस्वीर के साथ छह कॉलम में लीड लिया गया है।
अमर उजाला ने माई सिटी के पेज दो पर लोकसभा से संबंधित खबरों को छापा है। इसने तीन कॉलम में आज से बुजुर्ग-दिव्यांग वोटर करेंगे मतदान हेडिंग से लीड लिया है। नैनीताल के भीभताल में आयोजित सीएम धामी की सभा को भाजपा में शामिल होने वालों की होगी स्क्रीनिंग हेडिंग से तीन कॉलम में लिया है।
दैनिक जागरण ने दो अलग-अलग पेज पर लोकसभा चुनाव से संबंधित स्थानीय खबरों को महासमर 2024 मास्टहेड के साथ छापा है। जागरण के पेज दो पर छह खबरें हैं। लंबे समय बाद नैनीताल सीट पर एकजुट हैं कांग्रेस के दिग्गज हेडिंग से सात कॉलम में फ्लायर और वादों की पोटली, उम्मीदों की झोली, वोटर ने जुबां नहीं खोली हेडिंग से आठ कॉलम में लीड छापा है। इसने पेज छह पर नैनीताल के भीमताल में आयोजित सीएम धामी की सभा को प्रचंड बहुमत से जीतेगी भाजपाः मुख्यमंत्री हेडिंग से पांच कॉलम में लिया है।
नोट- स्थानीय स्तर पर लोकसभा चुनाव से संबंधित खबरों की संख्या के मामले में हिन्दुस्तान सबसे आगे है। इसकी खबरें पठनीय और सारगर्भित ढंग से लिखी हुई है। अमर उजाला में स्थानीय स्तर पर बड़ी खबरों की संख्या कम है, हालांकि एक पेज चुनाव से संबंधित खबरों के लिए है। दैनिक जागरण में खबरों की संख्या कम है। लेकिन इसकी खबरे स्थानीय मुद्दे पर आधारित है। इसकी हेडिंग भी अच्छी है। पहली बार वोट करने वाले युवाओं की खबर जो बेहतर शिक्षा और रोजगार देगा, उसकी बनेगी सरकार शीर्षक से लगी है, बेहतर लग रही है।
No comments:
Post a Comment