Tuesday, January 23, 2024

चंडीगढ़ 25 जनवरी 2024

चंडीगढ़
24 जनवरी 2024,
----------------
आज के संस्करण में स्थानीय स्तर पर कोई बड़ी घटना, आयोजन या क्राइम की खबरें नहीं है। सभी अखबारों ने मेयर चुनाव, रोडवेज की बसों में सीटों से ज्यादा यात्री न चढ़ाने पर हंगामा और ठंड का कहर को प्रमुखता से कवर किया है। स्थानीय खबरों के लिए अमर उजाला में छह पेज का माई सिटी और जागरण में सिटी जागरण है।
----------
मेयर चुनाव- 2024
मेयर चुनाव की खबर को अमर उजाला ने लीड, दैनिक जागरण ने 

सभी के शीर्षक है ः- 

मेयर के चुनाव को महाभारत न बनाएं, कल तारीख बताएं वरना हम तय करेंगे ( अमर उजाला )

अमर उजाला ने इस खबर को माई सिटी के मुख्य पृष्ठ पर चार कॉलम में डबल डेकर हेडिंग के साथ लीड लिया है। इसके सोल्डर हेड में 35 पार्षदों के मतदान के लिए प्रशासन की ओर से समय मांगने हाई कोर्ट की सख्ती को हाईलाइट किया गया है। इस खबर के इंट्रों की शुरुआत हाईकोर्ट की टिप्पणी से की गई है। अपने टिप्पणी में कोर्ट ने कहा है कि महाभारत का युद्ध भी 18 दिम में समाप्त हो गया था और यहां प्रशासन 35 पार्षदों के मतदान वाले चुनाव के लिए इतना समय मांग रहा है, इसे कैसे जायज करार दिया जा सकता है। कोर्ट ने यूटी प्रशासन से कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सम्मान दें और मेयर चुनाव की तारीख लेकर आएं। यदि ऐसा नहीं हुआ तो हम चुनाव की तारीख तय कर देंगे। भारत- पाकिस्तान का युद्ध नहीं हो रही जो यह दलीलें दे रहे हेडिंग से एक बॉक्स लिया गया है। इस बॉक्स में सुनवाई के दौरान कोर्ट की टिप्पणी प्रस्तुत किया गया है। मेयर चुनाव 2024 का टैग इस खबर में लगाया गया है। कोर्ट की इस खबर को रोचकतापूर्ण ढंग से पेश किया गया। पूरी खबर पठनीय है। शब्दों का चयन उपयुक्त तरीके से किया गया है। तस्वीर की कमी इस खबर में खल रही है। हाईकोर्ट की पीपी साइज की तस्वीर लगानी चाहिए थी। 

दैनिक जागरण ने इस खबर को जागरण सिटी के पेज वन पर डबल डेकर हेडिंग के साथ चार कॉलम में लिया है। इस खबर के सबहेड में हाईकोर्ट को छह फरवरी की तारीख स्वीकार नहीं और प्रशासन की दलील पर हैरानी को उभारा गया है। इसके इंट्रो में मेयर चुनाव में चंडीगढ़ प्रशासन के रवैये पर पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट के तल्ख टिप्पणी को उल्लेखित किया गया है। प्रशासन मेयर चुनाव को महाभारत क्यों बना रहा है। महाभारत का युद्ध भी 18 दिन चला और प्रशासन को भी चुनाव के लिए 18 दिन चाहिए। मेयर चुनाव मामले में प्रशासन का रवैया समझ से परेः बंसल और कानून- व्यवस्था का बहाना या डीजीपी की नाकामी हेडिंग से दो बॉक्स इस खबर में है। पीपी साइज की एक तस्वीर जागरण ने दिया है। 

नोट- इस खबर के मामले में अमर उजाला का कंटेंट पठनीय व रोचक है। 
---------------------
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजन

अमर उजाला ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजन को लीड और दैनिक जागरण ने भी लीड लिया है।

सभी के शीर्षक हैं ः-
श्रीराम का गुणगान कर भक्तों को किया मोहित ( अमर उजाला )
चंडीगढ़ से अयोध्या का सफर तीन घंटे 40 मिनट में ( दैनिक जागरण )


अमर उजाला ने इस खबर को माई सिटी के पेज वन पर छह कॉलम में पांच फोटो के साथ लीड लिया है। इसके सबहेड में मनसा देवी रोड स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में रामकथा के आयोजन और चाय-पकौड़े, छोले- पूड़ी, कढ़ी- चावल का लंगर लगाने को हाईलाइट किया गया है। मनसा देवी रोड स्थित श्रीविश्वकर्मा मंदिर में सोमवार को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का् लाइव प्रसारण दिखाने के लिए एलईडी लगाकर सबको दर्शन कराने की जानकारी को इंट्रो में उभारा गया है। इस लीड पैकेज में चार बॉक्स है। मुख्य बाजार में दुकानदारों ने लगाया लंगर, निकुंज विहार मंदिर में बांटा हलवे का प्रसाद, भगवान मदद करने आते हैं तो विरोधी भी पक्ष में हो जाते हैं ः- पंडित विजय शंकर, नयागांव में जलाए 1500 दीपक, श्री राम- सीता और लक्ष्मण को नमन। चार डीसी तस्वीर इस लीड पैकेज में लिया गया है। पैकेज में फोटो का प्लेसमेंट बढ़िया से किया गया है। कोई बड़ी तस्वीर इस खबर में नहीं ली गई है। 

दैनिक जागरण ने इस खबर को जागरण सिटी के पेज तीन पर चार कॉलम में लिया है। अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम भक्त प्रभु दर्शनों को आतुर होने और अब चंडीगढ़ से अयोध्या का सफर सिर्फ तीन घंटे 40 मिनट में तय होनी की जानकारी को इंट्रो में उभारा गया है। रेल यातायात भी बेहतर विकल्प और 28 जनवरी से शुरू होगी आस्था ट्रेन की बुकिंग हेडिंग से रनिंग बोल्ड में लिया गया है। इस लीड पैकेज में एक इनसेट आज कोहरे का रेड अलर्ट, पांच फ्लाइट रद्द हेडिंग से हैं। जागरण सिटी के पेज चार पर अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल डॉक्टर संदीप संधू  के अनुभवों को फ्लायर लिया गया है। वह उन अति विशिष्ट लोगों में शामिल थीं, जिन्हें श्री रामलला के प्राण प्रतिष्टा समारोह में आमंत्रित किया गया था। प्रभु श्रीराम के जीवन से लें प्रेरणा हेडिंग से एक बॉक्स इस खबर में लिया गया है। इस पेज के दाहिने साइड में एक फोटो पैनल है जिसमें सोमवार के दिन हुए आयोजनों को दर्शाया गया है। 

नोट - इस खबर के कंटेंट के मामले में अमर उजाला बेहतर है। लेकिन दैनिक जागरण ने अयोध्या से जुड़ी अन्य खबरों का स्थान देकर खबरों की विविधता का समायोजन किया है। इस लिहाज से जागरण बेहतर है। इसने वह गए अतिथि के अनुभवों को पेज के टॉप में स्थान दिया है।

-----

Monday, January 22, 2024

रामलला प्राण प्रतिष्ठा, 23 जनवरी 2024

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा
स्पेशल कवरेज

23 जनवरी 2024, जम्मू
----------------

स्थानीय स्तर पर अमर उजाला ने दो पेज पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित खबर को लीड और दैनिक जागरण ने तीन पेज पर लीड खबर लिया है।
 सभी  के शीर्षक हैं ः 
राम नाम के साथ पूरे दिन चले लंगर, रात को महा दीपावली ( अमर उजाला )
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का ग्वाह बने जम्मू के संत व महंत ( अमर उजाला )

रघुनाथ मंदिर, वैष्णों देवी भवन और कश्मीर भी जश्न में डूबा ( दैनिक जागरण )
रामलला के स्वागत में दिन में शोभायात्राएं, भंडारे और रात में दिवाली ( दैनिक जागरण )
 रामराज्य जैसा उल्लास देख अब रामलला के दर्शन की बेताबी  ( दैनिक जागरण )



जम्मू में स्थानीय स्तर पर आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित खबरों को ही प्राथिमकता दी गई है। पेज नंवर छह और सात पूरी तरह से राममय है और शहर में पूरे दिन की गतिविधियों को तस्वीरों और खबरों के माध्यम से हाईलाइट किया गया है।अमर उजाला के पेज छह पर राम नाम के साथ पूरे दिन चले लंगर, राम में महा दीपावली शीर्षक से आठ कॉलम में लीड खबर लिया गया है। अयोध्या में रामलला के महल में लौटने की खुशी में प्रभातफेरी निकालने और मंदिरों में विशेष पूजा व हवन के आयोजनों को सबहेड में दर्शाया गया है। मंदिरों से लेकर गलियों मे राम धुन गूंजने, हर क्षेत्र में हलवा व खीर प्रसाद के रूप में बांटने और विशेष पूजा- अर्चना के साथ जगह- जगह एलईडी स्क्रीन पर प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण की जानकारी को इंट्रो में हाइलाईट किया गया है। पेज छह पर आठ फोटो के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर लोगों की खुशियों को साझा किया गया है। केबल कार की 100 लोगों ने मुफ्त सवारी हेडिंग से एक टीसी खबर पेज के तीसरे लेयर में ली गई है। इस खबर में पीरखो, महामाया और बावे वाली मंदिरों के लिए केबल कार स्टेशन पर मुफ्त सवारी पर लोगों की भीड़ उमड़ने और इस मौके पर दो घंटे अतिरिक्त सेवा देने की जानकारी दी गई है। प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 20 हजार श्रद्धालुओं के रघुनाथ मंदिर में आस्था की डुबकी लगाने की खबर को पांच कॉलम में दो तस्वीर के साथ लिया गया है। 

पेज सात पर टॉप में तीन डीसी तस्वीर लिया गया है जो बेहद आकर्षक दिख रहा है। चार कॉलम में अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का ग्वाह बने जम्मू के संत व महंत शीर्षक से लीड खबर लिया गया है। इस लीड पैकेज में चार अलग- अलग स्थानों के आयोजनों को तस्वीर व खबर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। 


दैनिक जागरण ने पेज चार पर रघुनाथ मंदिर, वैष्णो देवी भवन और कश्मीर भी राममय हेडिंग से तीन लेयर में पेज चार पर इस खबर को लीड लिया है। पेज के टॉप में चार- चार कॉलम की दो तस्वीरों को स्थान दिया गया है। इन तस्वीरों में दक्षिण कशमीर में जय श्रीराम कैचवर्ड से लोगों की भावनाओं को उकेरने का प्रयास किया गया है। इस खबर के सबहेड में दिन में धार्मिक आयोजन और शाम में दीपोत्सव से अयोध्या जैसा माहौल होने को हाइलाइट किया गया है। कुल आठ फोटो इस लीड पैकेज में लिया गया है। केंद्रीय मंत्री ने सुनाया भजन... अवध में राम आए हैं हेडिंग से टीसी खबर को इसमें इनसेट किया गया है।  

दैनिक जागरण ने जागरण सिटी के पेज वन पर लीड और बॉटम राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित खबर को लिया है। रामलला के स्वागत में दिन में शोभायात्राएं, भंडारे और रात में दिवाली हेडिंग से लीड खबर लिया है अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा  होते ही ज्म्मू शहर में आतिशबाजी होने और कड़ाके की सर्दी पर रामभक्तों के उत्साह को तस्वीरों के माध्यम से दिखाया गया है। इस लीड पैकेज में चार तस्वीर लिया गया है। और चारों तस्वीर उत्साह से भरे हुए हैं। 1500 से ज्यादा लोगों ने की केबल की निशुल्क सैर हेडिंग से बॉटम लिया गया है। एक डीसी तस्वीर के साथ तीन कॉलम में इस खबर को लिया गया है। 
इसके साथ जागरण सिटी के पेज चार पर 18 तस्वीर के साथ पूरे पेज पर शहर में दिन भर की गतिविधियों को रामराज्य जैसा उल्लास देख अब रामलला के दर्शन की बेताबी हेडिंग से लीड खबर लिया गया है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होते ही गूंजी शंख ध्वनि हेडिंग से बॉटम लिया गया है। 

नोट -- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित खबरों के मामले में दैनिक जागरण ने बेहतर कवरेज किया है। तस्वीर और कंटेंट दोनों में जागरण ने अन्य अखबारों की तुलना में बेहतर दिख रहा है। स्थानीय स्तर पर हुए आयोजनों को तस्वीरों के माध्यम से जागरण ने बढ़िया प्लेसमेंट दिया है। 
-----------------------




लखनऊ

स्थानीय स्तर पर भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित खबर को हिन्दुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण ने प्रमुखता से कवरेज किया है। शहर में हुए आयोजनों को तस्वीर और कंटेंट के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। 

हिन्दुस्तान ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित खबरों को पेज संख्या, 11, 12, 13 और 15 पर फ्लायर, लीड व बॉटम में लिया है। रामोत्सव पर लक्ष्मणनगरी में दिवाली हेडिंग से पेज संख्या 11 पर लीड खबर लिया गया है। दिव्यधाम में राम मास्टहेड के साथ यह पूरा पेज राममय है। इस पेज पर दो टीसी तस्वीर के साथ कुल 18 तस्वीरों के माध्यम से पूरे आयोजन को दिखाने का प्रयास किया गया है। लीड की हेडिंग में लक्ष्मणनगरी शब्द का प्रयोग कर इस खबर को स्थानीयता से जोड़ा गया है जो प्राचीन इतिहास को झलका् रहा है।  इस पेज पर कुल 15 तस्वीरे हैं जिनमें दो तस्वीर टीसी है और बाकि तस्वीरे डीसी ली गई है। पेज का डियाजन और तस्वीरों का प्लेसमेंट बढ़िया दिख रहा है। 

पेज संख्या 12 पर रामोत्सव में रमी राजधानी हेडिंग से लीड लिया गया है। पिछले पेज पर भी रामोत्सव शब्द का प्रयोग लीड में किया गया है और इस पेज पर भी इस शब्द का प्रयोग लीड की हेडिंग में किया है। ऐसे दोहराब से बचना चाहिए था। एक चार कॉलम और एक तीन कॉलम की तस्वीर इस पेज को निखार रहा है। तस्वीरों का प्लेसमेंट इस पेज पर भी बढ़िया हो। कोई भी तस्वीर एक दूसरे से टकरा नहीं रही है । 
पेज 13 पर  मंदिरों में गूंजी रामधुन, श्रीराम के जयकारे लगे हेडिंग से दो लेयर में लीड लिया गया है। इस लीड पैकेज में ऐतिहासिक पल कैचवर्ड से शहर के 12 लोगों के विचारों को स्थान दिया गया है। तीन बड़ी तस्वीर इस पेज पर भी ली गई है जो आकर्षक दिख रही है। 
पेज संख्या 15 पर चार लेयर में राम मंदिर समारोह पर शहर में हुए आयोजनों को कवर किया गया है। इस पेज पर अस्पतालों में गूंजी किलकारी, बच्चों के नाम रखेंगे राम-जानकी हेडिंग से फ्लायर लिया गया है। इस खबर में चार केस है। 

अमर उजाला के पुलआइट माई सिटी छह पेज का है। इसके तीन पेज पर प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित खबर से पटा हुआ है। प्रभु बिलोकि हरषे पुरबासी हेडिंग से पेज तीन पर लीड है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर जय श्रीराम के उद्घोष से राजधानी के गूंजने को हाईलाइट किया गया है। शहर में 257 से अधिक इलाकों में दीपोत्सव के 40 स्थानों पर सजीव प्रसारण की जानकारी को न्यूमेरिक के माध्यम से बताया गया है। कटआउट के माध्यम से इस पेज को उभारा गया है।  बाजार खुले... दुकानदार न ग्राहक, हर तरफ रामभक्त दिखे हेडिंग से माई सिटी के पेज पर शहर के कई इलाकों को कवर करने की कोशिश की गई है। इस लीड पैकेज में तस्वीर और कंटेंट के माध्यम से लोगों के  उत्साह  और आयोजनों को दिखाया गया है।  इसके पेज पांच पर लविविः रंगोली से उतारा रामलला का विग्रह हेडिंग से लीड और राजधानी के अपार्टमेंटों में धूमधाम से मना रामोत्सव, मनाई दिवाली हेडिंग से बॉटम लिया गया है। इस पेज पर 20 तस्वीरों को स्थान दिया गया है। तस्वीरों का प्लेसमेंट बढिया है। माई सिटी का पेज छह पूरी तरह से तस्वारों से भरा हुआ है।  एक छह कॉलम की तस्वीर के साथ कुल बीस तस्वीर इस पेज पर दिख रही है। चारों दिशाओं में गूंजता रहा जय श्रीराम हेडिंग से इस पेज पर लीड लिया गया है। इस पेज पर पढ़ने के नाम पर कंटेंट ज्यादा नहीं है, बस तस्वारों के माध्यम से शहर में हुई गतिविधियों से समेटने का बढ़िया प्रयास किया गया है। 

दैनिक जागरण ने जागरण सिटी के दो पेज पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित आयोजनों व कार्यक्रमों को तस्वीरों के माध्यम से दर्शाया है। दोनों पेज पर कंटेंट कम और तस्वीरों की संख्या ज्यादा है। जागरण सिटी के पेज वन पर आ गए राम हेडिंग से लीड खबर लिया गया है। इस पेज पर 27 तस्वीरों को स्थान दिया गया है। प्राण प्रतिष्ठा के उल्लास में डुबी युवा टोली हेडिंग से बॉटम इस पेज पर लिया गया है।  जागरण सिटी के पेज चार पर 35 तस्वीर के माध्यम से राम भक्तों के उत्साह को दिखाया गया है।  इस पेज पर निज धाम पहुंचे रघुराई, लखनपुरी हर्षाई हेडिंग से लीड लिया गया है। इस पैकेज में कंटेंट कम है। तस्वीरों के माध्यम से अधिक से अधिक इलाकों को कवर किया गया है।

नोट - अमर उजाला ने  स्थानीय स्तर पर बढिया काम किया है। तस्वीरों का प्लेसमेंट बढिया है। हेडिंग भी ठीक है। दैनिक जागरण में तस्वीरों की संख्या ज्यादा है। जागरण ने तस्वीरों के माध्यम से अधिक सेअधिक लोगों तक जुड़ने का प्रयास किया है।

Friday, January 12, 2024

लोकल कवरेज, देहरादून 13 जनवरी 2025

अपडेट
देहरादून ,  लोकल कवरेज  
---------------
13 जनवरी 2024

-------------------------
आज लोकल खबरों में कोई बड़ी घटना, क्राइम या कोई आयोजन नहीं है। सभी अखबारों ने ठंड की खबर, जिला पंचायत की बैठक और  देहरादून के लिए आने वाले नए पाब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम की खबर को प्रमुखता से कवर किया है। हिन्दुस्तान और दैनिक जागरण ने लोकल खबरों को अपने मुख्य अखबार में जबकि अमर उजाला ने अपने चार पेज के पुलआउट अखबार माई सिटी में स्थान दिया है।
------------
 ठंड की खबर
 हिन्दुस्तान ने इस खबर को अपने दूसरे पेज वन पर तीन कॉलम में लीड और इसका विस्तार पेज चार पर लिया है। अमर उजाला ने भी इस खबर को सिंगल में पेज वन पर और अपने पुलआउट अखबार माई सिटी के पेज पर लीड लिया है जबकि दैनिक जागरण ने पेज दो पर लीड लिया है। 

सभी के शीर्षक हैं ः-
 पहाड़ों से ज्यादा ठंडे रहे मैदानी इलाके ( हिन्दुस्तान )
दून @ 6.4 डिग्री घना कोहरा छाया, ठिठुरन बढ़ी ( अमर उजाला )
दून सहित पांच जिलों में चार दिन घने कोहने का अलर्ट ( दैनिक जागरण )


हिन्दुस्तान ने इस खबर को अपने दूसरे पेज वन पर तीन कॉलम में लिया है। दून- रुड़की में सीजन का सबसे सर्द दिन होने की जानकारी को सोल्डर में हाइलाइट किया गया है। इंट्रो में उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में कोहरे के कारण कड़ाके की ठंड पड़ने और शुक्रवार को मैदानी इलाकों में पहाड़ों के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ने की जानकारी को उभारा गया है। राज्य के मैदानी इलाकों में धुंध और कोहरे की चादर छाई रही। देहरादून में ठीक से धूप नहीं खिली और दिन का तापमान गुरुवार के मुकाबले छह डिग्री गिर गया।  पहाड़ों में दिनभर धूप खिलने खिलने की जानकारी को रनिंग बोल्ड में दिया गया है। उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी हेडिंग से एक बॉक्स लिया गया है।  सुबह साढे आठ बजे और दोपहर साढ़े तीन बजे सूबे के विभिन्न शहरों के तापमान की जानकारी दी गई है।  इस खबर में एक डीसी फोटो है जिसमें हाईवे पर छाये घने कोहरे को दिखाया गया है। इस खबर का विस्तार पेज पार पर तीन कॉलम में कोहरे के कारण देरी से पहुंची प्लाइटें हेडिंग से लिया गया है। 

अमर उजाला ने इस खबर को सिंगल में पेज वन पर शीतलहर से गिरा पारा, कोहरे से फ्लाइटें रद्द हेडिंग से लिया है। इस खबर का विस्तार माई सिटी के पेज वन पर दून @ 6.4 डिग्री घना कोहरा छाया, ठिठुरन बढ़ी  हेडिंग से लिया है। सीजन का सबसे ठंडा दिन शुक्रवार के रहने और अधिकतम तापमान में छह डिग्री की गिरावट दर्ज होने की जानकारी को सोल्डर में हाइलाइट किया गया है। इंट्रो में बताया गया है कि इस सीजन में अभी तक बारिश या बर्फबारी नहीं हुई है लेकिन मौसम ने  के तेवर दिखाने की जानकारी को दर्शाया गया है। शुक्रवार को शीत दिवस होने के साथ ही सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा।  इस खबर में तीन बॉक्स है जिसकी हेडिंग क्या है शीत दिवस, आज दून में येलो, हरिद्वार में ऑरेंज अलर्ट जारी और बारिष से पहले रहेगा विंड चिल इफेक्ट है।  इस लीड पैकेज में तीन कॉलम में एक खबर इनसेट है जिसकी हेडिंग फ्लाइट लेट, यात्रियों को करना पड़ा इंतजार हेडिंग से लिया गया है। तीन अलग- अलग फोटो इस खबर में लिया गया है। जिसमें घने कोहरे के बीच से गुजरते वाहन, अलाव तापते लोग ठंड से बचने के लिए गर्म टोपी और मास्क पहने हुए युवती को दिखाया गया है। 

दैनिक जागरण ने इस खबर को पेज दो पर लीड लिया है। सबहेड में कोहरे के कारण पारे में छह डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट और पहाड़ी क्षेत्रों में पाला लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है, इस बात को उभारा गया है। इस खबर में कंटेंट ज्यादा नहीं है। और जो भी खबर दी गई है वो सिर्फ सामान्य खबर है।  एक डीसी फोटो इस खबर में ली गई है । 

नोट- इस खबर के मामले में अमर उजाला ने बेहतर काम किया है। इसका कंटेंट रोचक , ज्ञानवर्धक व पठनीय है। डिजायन और हेडिंग आकर्षक है।
-------------------------------


जिला पंचायत की बैठक

हिन्दुस्तान में जिला पंचायत की बैठक की खबर नहीं दिख रही है। अमर उजाला ने माई सिटी के पेज दो पर लीड और दैनिक जागरण ने पेज सात पर लीड लिया है।

सभी के शीर्षक हैं ः-
जिपं की बोर्ड बैठक में 45 करोड़ के बजट पर मुहर ( अमर उजाला )
बोर्ड की बैठक में विभागीय कार्यशैली पर उठे सवाल ( दैनिक जागरण )

- अमर उजाला ने इस खबर को माई सिटी के पेज दो पर लीड लिया है। इस खबर के इंट्रो में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के गैर हाजिर रहने और सदस्यों के द्वारा सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करने की जानकारी को हाइलाइट किया गया है। इंट्रो में दून जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में 45 करोड़ से अधिक के बजट पर मुहर लगने, वित्तीय वर्ष 2024- 25 में राज्य वित्त से 37.4 करोड़ और जिला निधि से सात  करोड़ अधिक बजट होने की जानकारी दी गई है। इस खबर में दो बॉक्स है जिसकी हेडिंग जिले में दो दर्जन स्कूलों की इमारतें जर्जर और लोनिवि, पेयजल, पशुपालन और कृषि विभाग रक सदस्यों की दिखीं अधिक नाराजगी है।  एक डीसी खबर इस खबर में इनसेट है जिसकी हेडिंग जिला विकास विभाग ने मांगे विकास कार्यों के प्रस्ताव है।  इस खबर को अमर उजाला में खबर छपने के बाद एक्शन में विभाग  के आने पर अमर उजाला इंपैक्ट से छापा गया है। जिला पंचायत सभागारमें बैठक लेतीं जिला पंचायत अध्यक्षा को दिखाया गया है।

दैनिक जागरण ने इस खबर को पांच कॉलम में लीड लिया है। इसके सबहेड में लोक निर्माण विभाग, स्वजल व वन विभाग के अधूरे कार्यों पर जिला पंचायत सदस्यों की नाराजगी को हाइलाइट किया गया है। बोर्ड बैठक में विभिन्न विभागों के अधूरे कार्यों पर सदस्यों की नाराजगी के बाद अध्यक्ष मधु चौहान के सख्त निर्देश को उभारा गया है। इस खबर में तीन बॉक्स है जिसकी हेडिंग शीघ्र हल हो पेयजल समस्या, 43 हेक्टेयर पर पहली बार ड्रेगन फ्रूट की खेती 45 करोड़ 26 लाख 46 हजार का बजट पारित है। 

नोट-अमर उलाजा ने इस खबर को भी अच्छे से कवर किया है। इसका लेआउट डियाजन बढ़िया है, इस कारण से यह खबर पाठक को जोड़ने  में सफल है।

-----------
नया पाब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम
हिन्दुस्तान ने इस खबर को पेज चार पर लीड, अमर उजाला ने इस खबर को माई सिटी के पेज वन पर चार कॉलम में है, दैनिक जागरण ने इस खबर को पेज चार पर लीड लिया है।

हिन्दुस्तान ने इस खबर को चार कॉलम में लीड लिया है। इसके सोल्डर में नई व्यवस्था की पहल और 250 छोटी वई गाड़ियों को परिमट देने को हाइलाइट किया गया है। इस खबर के इंट्रो में बताया गया है कि दून और हरिद्वार में नए पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को धरातल  पर उतारने की पहल तेज होने, दून में 310 नई सिटी बसें चलाने और पुरानी सिटी बस और विक्म वाहनों को सड़क से बाहर करने की जानकारी दी गई है। इस योजना को तीन महीने में लागु करने की बात खबर में दी गई है। इस खबर में पांच बॉक्स है जिसकी हेडिंग शहर के बाहरी इलाकों में चलेंगे नए ऑटो, टूसिस्ट से अभद्रता की तो कार्रवाई होगी, एक महीने में लगाना होगा जीपीएस सिस्टम, हरिद्वार- ऋषिकेश और टिहरी के लिए चलेंगी बसें, अब मथुरा की तर्ज पर तय होगी  ई- रिक्शा की संख्या है।


अमर उजाला ने इस खबर को माई सिटी के पेज वन पर चार कॉलम में साधारण खबर की तरह लिया है। इस सबहेड में घंटाघर क्षेत्र में चलने वाले यात्री वाहनों में एक महीने के भीतर जीपीएस लगाने की जानकारी को हाइलाइट किया गया है। राजधानी देहरादून और हरिद्वार में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को नया रूप देने और इन शहरों में आगामी तीन महीनों में पुरानी सिटी बसों व अन्य यात्री वाहनों के स्थान पर नए वाहनों के आने की जानकारी इंट्रो में दी गई है। विक्रम की आरसी पर लिखा जाएगा रंग, पहले देहरादून में होगा काम फिर हरिद्वार में और दून से हरिद्वार, ऋषिकेश के लिए चलेंगी प्राइवेट बसें हेडिंग से तीन बॉक्स लिया गया है। 

दैनिक जागरण ने बैठक की उस खबर को पेज चार पर पांच कॉलम में लीड लिया है। यात्रियों की सुविथा के लिए दृष्टिगत निर्णय और केंद्रीयकृत व्यवस्था के तहत  वाहनों के संचालित होने की जानकारी सबहेड में दिया गया है। इस खबर का कंटेंट रोचक नहीं है और न ही इस खबर पर कुछ रिसर्च किया गया। बैठक में जो भी जानकारी अधिकारियों के द्वारा दी गई ,उसी के आधार पर खबर लिखी गई है। इस खबर में चार बॉक्स इनसेट है जिसकी हेडिंग जीपीए, के िलए 15 फरवरी तक का समय,  विक्रमों का होगा सत्यापन, दून, हरिद्वार के मार्ग होंगे डिनोटिफाई और मथुरा की तर्ज पर ई- रिक्शा पंजीयन होगा नियंत्रित है।

नोट- इस खबर को हिन्दुस्तान ने बढिया से प्रजेंट किया है। अलग- अलग बॉाक्स में संबंधित जानकारी दी गई है। बैठक की इस खबर को हिन्दुस्तान ने अच्छे से उभारा है।

झांसी लोकल कवरेज 12 जनवरी 2024

अपडेट
झांसी ,  लोकल कवरेज  
---------------
12 जनवरी 2024

-------------------------
आज लोकल खबरों में कोई बड़ी घटना, क्राइम या कोई आयोजन नहीं है। सभी अखबारों ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारी की खबर, पुरानी पेंशन की मांग, ठंड की खबर को प्रमुखता से कवर किया है। सभी अखबारों ने मुख्य अखबार में ही स्थानीय खबरों को स्थान दिया है। स्थानीय खबरों के लिए अलग से कोई पुलआउट अखबार नहीं है।


------------
 राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारी 
हिन्दुस्तान ने इस खबर को पेज पर पांच कॉलम में, अमर उजाला ने पेज पर पेच चार पर लीड और दैनिक जागरण ने पेज 17 पर लीड लिया है।

सभी के शीर्षक हैं ः-
 गांवों से शहर तक अक्षत बांट दिया न्योता ( हिन्दुस्तान )
राममय होगा झांसी, जगमग होगा बाजार, लगेंगे केसरिया ध्वज ( अमर उजाला )

हिन्दुस्तान ने इस खबर को तीन कॉलम में पेज पांच के बॉटम में लिया है। इस खबर की हेडिंग बिल्कुल साधारण लगाई गयी है। इंट्रों में गांवों से शहर तक 22 जनवरी को धार्मिक अनुष्ठान होने और रात में घर के द्वार दीप जलाने की खबर को उभारा गया है। इसके लिए लगातार रामभक्त घर- घर जाकर न्योता दे रहे हैं। मंदिरों से घरों तक धार्मिक अनुष्ठान के लिए अक्षत दिए जाने की जानकारी भी दी गई है। इस खबर में दो इसनेट है जिसकी हेडिंग बैठकों का दौर शुरू और गांव- गांव घूमे राम भक्त है। दो कॉलम की तस्वीर इस खबर में लिया गया है जिसमें युवाओं की टोली लोगों को पीले चावल देकर निमंत्रण देते दिखाया गया है।

अमर उजाला ने इस खबर को पेज पर लीड लिया है। इस खबर के सबहेड में अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर 22 जनवरी को सजेंगे बाजार, व्यापार मंडल की बैठक में इसके लिए हुई तैयारियों पर चर्चा होने की जानकारी को दर्शाया गया है।  सब के राम नाम से लोगो लगाया गया है। अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर झांसी के बाजार केसरिया नजर आने, पूरे बाजार को दिवाली सी जगमग करने और हर दुकान पर केसरिया झंडा लहराने की तैयारियों को इंट्रो में हाइलाइट किया गया है। इस खबर में दो बॉक्स है जिसकी हेडिंग बच्चों की टोली ने बांटे पीले चावल, प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन शिवराज अयोध्या नहीं ओरछा आएंगे है। लोगों से दीपक जलाने का आह्वान और 19 जनवरी से झंडी वितरण अभियान शुरू होने की जानकारी दी गई है। दो- दो कॉलम की दो तस्वीर इस खबर में लिया गया है। एक तस्वीर में व्यापार मंडल की बैठक में भाग लेते व्यापारी और दूसरी तस्वीर में पीले चावल वितरण करते बच्चे को दिखाया गया है। इसके ठीक नीचे तीन कॉलम की एक खबर 22 जनवरी को दीपों से सजेगा गुंज बिहारी मंदिर हेडिंग से लिया गया है। 

दैनिक जागरण में स्थानीय अखबार इससे संबंधित नहीं दिख रही है। पेज 17 पर लीड लिया है। इस खबर में सबहेड नहीं है।  इस खबर के इंट्रो में अयोध्या से आए राम मंदिर के पूजित अक्षत को खंड प्रचारक की अगुवाई में रामधुन के साथ वितरण की जानकारी को हाईलाइट किया गया है। कोई लोगो इस खबर में नहीं है। तीन- तीन कॉलम की तीन तस्वीर इस खबर में लिया गया है। 

नोट - इस खबर के मामले में दैनिज जागरण ने बेहतर काम किया है। कंटेंट रोचक नहीं है। फोटो का प्लेसमेंट बढिया है। अमर उजाला ने भी अच्छा काम किया है। स्थानीय सत्र पर मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर होने वाले कार्यक्रम को स्थान दिया है। 

-----------------
युवक की हत्या की खबर 
हिन्दुस्तान ने इस खबर को पेज पर तीन कॉलम में और पेज पांच पर लीड लिया है। अमर उजाला में यह खबर नहीं दिख रही है। और दैनिक जागरण ने इस खबर को पेज 16 पर लीड लिया है। 


सभी के शीर्षक हैं ः- झांसी में युवक की हत्या कर शव को फेंका ( हिन्दुस्तान ) इन साइड स्टोरी की हेडिंग शरीर के चोट बता रहे थे दरिंगदी की कहानी

फसल की रखवाली करने गये युवक का शव खेत से दूर अर्धनग्न अवस्था में पड़ा लिया ( दैनिक जागरण )


हिन्दुस्तान ने इस खबर को तीन कॉलम में पेज वन पर और इसकी इन साइड स्टोरी को पेज पांच पर लीड लिया है। इस खबर के सबहेड में धारवी गांव  के छावनी में तब्दील होने और ग्रामीणों के इस हत्याकांड के बाद दहशतजदा होने को हाइलाइट किया गया है। इंट्रो में टहरौली थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव धवारी में खेत पर गए युवक की अर्द्धनग्न  अवस्था में शव मिलने से सनसनी को उभारा गया है। रनिंग बोल्ड में एक व्यक्ति से झगड़ा होने की जानकारी दी गई है। इस खबर में  दो- दो कॉलम की दो तस्वीर ली गई  है। एक तस्वीर में खेत पर युवक के शव के बाद घटनास्थल पर जांच करती पुलिस और दूसरे युवक की हत्या के बाद बिलखती घर की महिलाएं को दिखाया गया है। एसपी सिटी के  वर्जन को अलग से लिया गया है।  

दैनिक जागरण ने इस खबर को आठ कॉलम में लीड लिया है।  इस खबर के क्रसर में मृतक के भाई के द्वारा गांव के ही एक युवक पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाने और  बुधवार की रात गांव के  युवक से विवाद होने को दर्शाया गया है। टहरौली के धवारी गांव में खेत के बीचों-बीच रास्ते में यिवक का अर्धनग्न शव की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़  जमा होने को इंट्रो में जानकारी दी गई है।  इस खबर में दो बॉक्स है जिसकी हेडिंग शव के पास ही पड़े थे कपड़े और बड़े भाई का आरोप- हत्या कर फेंक दिया शव है। एसपी सिटी के कोट को अलग से ग्राफिक में दिया गया है।

नोट- इस खबर के मामले में हिन्दुस्तान ने बेहतर कवर किया है। पेज के साथ इस खबर की इनसाइड स्टोरी को पेज पर लीड लिया है। खबर पठनीय व रोचक है। पूरी खबर का प्लेसमेंट और डियाजन  ठीक- ठाक है जो पाठक को पूरी से बांध कर रखे हुए है।  अमर उजाला मे्ं इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद यह खबर नहीं दिखी। दैनिक जागरण में यह  खबर काफी कसी हुई। इसे पूरी तरह से उभारा नहीं गया। कम जगह में समेटने का प्रयास किया गया गय़ा है।

---------------
राष्टीय युवा दिवस

हिन्दुस्तान में युवा दिवस के मौके पर एक भी छोटी- बड़ी खबर प्री- करवेरज में नहीं है। जबकि युवा दिवस की पूर्व संध्या पर स्कूल - कॉलेजों में कई आयोजन किये जाते है।

अमर उजाला में राष्ट्रीय युवा दिवस से संबंधित तीन बड़ी खबर है। इसने  मेहमत के दम पर हुनर को दिलाई पहचान, झांसी के युवा देश- वितेश में बढ़ा रहे बुंदेलखंड का मान हेडिंग से लीड लिया है। हॉकी से लेकर एथेलेटिक्स तक में झांसी के खिलाड़ियों के दबदबा और सोशल मीडिया पर भी युवाओं के छाने को हाइलाइट किया गया है। एक कॉमन इंट्रो के बाद इस पैकेज में अलग-अलग क्षेत्र के चार सफल युवाओं की खबर को पीपी फोटो के साथ लिया है। इसके साथ तीन कॉलम की एक तस्वीर के साथ बुंलेदखंड विश्विवद्याल के विद्यार्थी परिषद के कार्यकत्ताओं के द्वारा आयोजित कार्यक्रम  की खबर है।

दैनिक जागरण में भी युवा दिवस के मौके पर प्री कवरेज में तीन खबरें है। पेज सात के तीसरे लेयर में चार कॉलम में एक खबर डीसी फोटो के साथ लिया गया है। शहर में युवा दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों को प्वाइंटर के माध्यम से दर्शाया गया है।

नोट-- युवा दिवस के मौके पर प्री-कवरेज के मामले में अमर उजाला ने बढिया कवर  किया है। इसने शहर के चार युवाओं की स्टोरी को पीपी फोटो के साथ स्थान दिया है।

Saturday, January 6, 2024

15 जनवरी को मनाया जाएगा मकर संक्रांति का त्यौहार

इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी की जगह 15 जनवरी को मनाया जाएगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं तब मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है। इसी दिन से सूर्य उत्तरायण हो जाता है। शास्त्र में उत्तरायण की अवधि को देवताओं का दिन तथा दक्षिणायन को देवताओं की रात कहा गया है। ज्योतिष ने बताया कि इस बार मकर संक्रांति के दिन रवि योग का निर्माण हो रहा है। रवि योग सुबह 07 बजकर 15 मिनट से सुबह 08 बजकर 07 मिनट तक है। रवि योग का निर्माण तब होता है, जब चंद्रमा का नक्षत्र सूर्य के नक्षत्र से चौथे, छठे, नौवें, दसवें, तेरहवें या बीसवें में होता है। कुंडली में रवि योग के कारण व्यक्ति का मान-सम्मान और प्रभाव बढ़ता है। वह उच्च पद प्राप्त कर सकता है। खासकर इस दिन स्नान, दान, तप, जप, श्राद्ध तथा अनुष्ठान आदि का अत्यधिक महत्व है। 
रवि योग में सूर्य पूजा करने से दूर होते हैं कष्ट
ज्योतिष बबीता रश्मि के अनुसार रवि योग में सूर्य पूजा करने से व्यक्ति के जीवन के कष्ट दूर होते हैं। सूर्य भगवान की कृपा से आयु और सेहत में वृद्धि होती है। रोगों से मुक्ति मिल सकती है। रवि योग के समय कोई कार्य करने पर उसमें सफलता प्राप्ति की संभावना अधिक होती है। सूर्य देव की पूजा रवि योग में करने से करियर में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होते हैं। मकर संक्रांति को सूर्य देव से जुड़ी वस्तुओं गुड़, लाल वस्त्रत्त्, घी, तांबा आदि का दान करना चाहिए।
काला तिल व गंगाजल मिलाकर करें स्नान 
ज्योतिषाचार्य के अनुसार मकर संक्रांति के दिन पानी में काला तिल और गंगाजल मिला कर स्नान करें। इससे सूर्य की कृपा होती है और कुंडली के ग्रह दोष दूर होते हैं। ऐसा करने से सूर्य और शनि दोनों की कृपा मिलती है, क्योंकि इस दिन सूर्य अपने पुत्र शनि के घर मकर में प्रवेश करते हैं। आचार्य उपेंद्र शुक्ल कहते हैं कि हिंदू पंचांग के अनुसार 14 जनवरी को रात 2 बजकर 32 मिनट पर सूर्य मकर राशि में गोचर करेंगे और इस गोचर के बाद ही मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा। उदयातिथि के अनुसार मकर संक्रांति यानि खिचड़ी का त्योहार 15 जनवरी को मनाया जाएगा।
हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का महत्व
हिंदू धर्म में मकर संक्रांति पर्व का बहुत महत्व है। मकर संक्रांति पर मकर राशि में सूर्य के प्रवेश के साथ ही शादी, गृह प्रवेश, घर बनाना, घर खरीदना और मुंडन आदि जैसे हर प्रत्येक शुभ कार्य शुरू कर दिए जाते हैं। रवि योग के शुभ फल को पाने के लिए अहंकार से दूर रहें। माता-पिता और बड़े-बुजुर्गों का अनादर ना करें। अपने प्रभाव में वृद्धि के लिए सूर्य देव को पानी में लाल चंदन और लाल फूल डालकर अर्घ्य दें।
चुरा-तिलकुट का सजा बाजार
मकर संक्रांति को लेकर धीरे-धीरे चूड़ा, गुड़, तिलकुट व लाई का बाजार सजने लगा है। पहले लोग स्थानीय के साथ-साथ गया से तिलकुट मंगाते थे। किंतु शहर के मोहन बिगहा, बारह पत्थर, स्टेशन रोड समेत अन्य स्थानों पर तिलकुट निर्माण होने लगा है। ऐसे में बाजारों में तिलकुट की सोंधी महक भी लोगों को तिलकुट खरीदने को अपनी और खींच रही है। तिलकुट विक्रेता संतोष कुमार ने बताया कि सभी सामानों के दामों में बढ़ोतरी के कारण 120 रुपए किलो से लेकर 300 रूपए किलो तक के तिलकुट बाजारों में बिक रहे हैं।

पत्रकारिता 1

पत्रकारिता का जंतर-मं तR प्रेस विज्ञप्तियों का अपना मिजाज होता है अखबार के दफ्तरों में प्रेस ब्रीफिंग, प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रेस विज्ञप्ति बहु...