राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा
स्पेशल कवरेज
23 जनवरी 2024, जम्मू
----------------
स्थानीय स्तर पर अमर उजाला ने दो पेज पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित खबर को लीड और दैनिक जागरण ने तीन पेज पर लीड खबर लिया है।
सभी के शीर्षक हैं ः
राम नाम के साथ पूरे दिन चले लंगर, रात को महा दीपावली ( अमर उजाला )
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का ग्वाह बने जम्मू के संत व महंत ( अमर उजाला )
रघुनाथ मंदिर, वैष्णों देवी भवन और कश्मीर भी जश्न में डूबा ( दैनिक जागरण )
रामलला के स्वागत में दिन में शोभायात्राएं, भंडारे और रात में दिवाली ( दैनिक जागरण )
रामराज्य जैसा उल्लास देख अब रामलला के दर्शन की बेताबी ( दैनिक जागरण )
जम्मू में स्थानीय स्तर पर आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित खबरों को ही प्राथिमकता दी गई है। पेज नंवर छह और सात पूरी तरह से राममय है और शहर में पूरे दिन की गतिविधियों को तस्वीरों और खबरों के माध्यम से हाईलाइट किया गया है।अमर उजाला के पेज छह पर राम नाम के साथ पूरे दिन चले लंगर, राम में महा दीपावली शीर्षक से आठ कॉलम में लीड खबर लिया गया है। अयोध्या में रामलला के महल में लौटने की खुशी में प्रभातफेरी निकालने और मंदिरों में विशेष पूजा व हवन के आयोजनों को सबहेड में दर्शाया गया है। मंदिरों से लेकर गलियों मे राम धुन गूंजने, हर क्षेत्र में हलवा व खीर प्रसाद के रूप में बांटने और विशेष पूजा- अर्चना के साथ जगह- जगह एलईडी स्क्रीन पर प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण की जानकारी को इंट्रो में हाइलाईट किया गया है। पेज छह पर आठ फोटो के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर लोगों की खुशियों को साझा किया गया है। केबल कार की 100 लोगों ने मुफ्त सवारी हेडिंग से एक टीसी खबर पेज के तीसरे लेयर में ली गई है। इस खबर में पीरखो, महामाया और बावे वाली मंदिरों के लिए केबल कार स्टेशन पर मुफ्त सवारी पर लोगों की भीड़ उमड़ने और इस मौके पर दो घंटे अतिरिक्त सेवा देने की जानकारी दी गई है। प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 20 हजार श्रद्धालुओं के रघुनाथ मंदिर में आस्था की डुबकी लगाने की खबर को पांच कॉलम में दो तस्वीर के साथ लिया गया है।
पेज सात पर टॉप में तीन डीसी तस्वीर लिया गया है जो बेहद आकर्षक दिख रहा है। चार कॉलम में अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का ग्वाह बने जम्मू के संत व महंत शीर्षक से लीड खबर लिया गया है। इस लीड पैकेज में चार अलग- अलग स्थानों के आयोजनों को तस्वीर व खबर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है।
दैनिक जागरण ने पेज चार पर रघुनाथ मंदिर, वैष्णो देवी भवन और कश्मीर भी राममय हेडिंग से तीन लेयर में पेज चार पर इस खबर को लीड लिया है। पेज के टॉप में चार- चार कॉलम की दो तस्वीरों को स्थान दिया गया है। इन तस्वीरों में दक्षिण कशमीर में जय श्रीराम कैचवर्ड से लोगों की भावनाओं को उकेरने का प्रयास किया गया है। इस खबर के सबहेड में दिन में धार्मिक आयोजन और शाम में दीपोत्सव से अयोध्या जैसा माहौल होने को हाइलाइट किया गया है। कुल आठ फोटो इस लीड पैकेज में लिया गया है। केंद्रीय मंत्री ने सुनाया भजन... अवध में राम आए हैं हेडिंग से टीसी खबर को इसमें इनसेट किया गया है।
दैनिक जागरण ने जागरण सिटी के पेज वन पर लीड और बॉटम राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित खबर को लिया है। रामलला के स्वागत में दिन में शोभायात्राएं, भंडारे और रात में दिवाली हेडिंग से लीड खबर लिया है अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा होते ही ज्म्मू शहर में आतिशबाजी होने और कड़ाके की सर्दी पर रामभक्तों के उत्साह को तस्वीरों के माध्यम से दिखाया गया है। इस लीड पैकेज में चार तस्वीर लिया गया है। और चारों तस्वीर उत्साह से भरे हुए हैं। 1500 से ज्यादा लोगों ने की केबल की निशुल्क सैर हेडिंग से बॉटम लिया गया है। एक डीसी तस्वीर के साथ तीन कॉलम में इस खबर को लिया गया है।
इसके साथ जागरण सिटी के पेज चार पर 18 तस्वीर के साथ पूरे पेज पर शहर में दिन भर की गतिविधियों को रामराज्य जैसा उल्लास देख अब रामलला के दर्शन की बेताबी हेडिंग से लीड खबर लिया गया है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होते ही गूंजी शंख ध्वनि हेडिंग से बॉटम लिया गया है।
नोट -- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित खबरों के मामले में दैनिक जागरण ने बेहतर कवरेज किया है। तस्वीर और कंटेंट दोनों में जागरण ने अन्य अखबारों की तुलना में बेहतर दिख रहा है। स्थानीय स्तर पर हुए आयोजनों को तस्वीरों के माध्यम से जागरण ने बढ़िया प्लेसमेंट दिया है।
-----------------------
लखनऊ
स्थानीय स्तर पर भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित खबर को हिन्दुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण ने प्रमुखता से कवरेज किया है। शहर में हुए आयोजनों को तस्वीर और कंटेंट के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है।
हिन्दुस्तान ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित खबरों को पेज संख्या, 11, 12, 13 और 15 पर फ्लायर, लीड व बॉटम में लिया है। रामोत्सव पर लक्ष्मणनगरी में दिवाली हेडिंग से पेज संख्या 11 पर लीड खबर लिया गया है। दिव्यधाम में राम मास्टहेड के साथ यह पूरा पेज राममय है। इस पेज पर दो टीसी तस्वीर के साथ कुल 18 तस्वीरों के माध्यम से पूरे आयोजन को दिखाने का प्रयास किया गया है। लीड की हेडिंग में लक्ष्मणनगरी शब्द का प्रयोग कर इस खबर को स्थानीयता से जोड़ा गया है जो प्राचीन इतिहास को झलका् रहा है। इस पेज पर कुल 15 तस्वीरे हैं जिनमें दो तस्वीर टीसी है और बाकि तस्वीरे डीसी ली गई है। पेज का डियाजन और तस्वीरों का प्लेसमेंट बढ़िया दिख रहा है।
पेज संख्या 12 पर रामोत्सव में रमी राजधानी हेडिंग से लीड लिया गया है। पिछले पेज पर भी रामोत्सव शब्द का प्रयोग लीड में किया गया है और इस पेज पर भी इस शब्द का प्रयोग लीड की हेडिंग में किया है। ऐसे दोहराब से बचना चाहिए था। एक चार कॉलम और एक तीन कॉलम की तस्वीर इस पेज को निखार रहा है। तस्वीरों का प्लेसमेंट इस पेज पर भी बढ़िया हो। कोई भी तस्वीर एक दूसरे से टकरा नहीं रही है ।
पेज 13 पर मंदिरों में गूंजी रामधुन, श्रीराम के जयकारे लगे हेडिंग से दो लेयर में लीड लिया गया है। इस लीड पैकेज में ऐतिहासिक पल कैचवर्ड से शहर के 12 लोगों के विचारों को स्थान दिया गया है। तीन बड़ी तस्वीर इस पेज पर भी ली गई है जो आकर्षक दिख रही है।
पेज संख्या 15 पर चार लेयर में राम मंदिर समारोह पर शहर में हुए आयोजनों को कवर किया गया है। इस पेज पर अस्पतालों में गूंजी किलकारी, बच्चों के नाम रखेंगे राम-जानकी हेडिंग से फ्लायर लिया गया है। इस खबर में चार केस है।
अमर उजाला के पुलआइट माई सिटी छह पेज का है। इसके तीन पेज पर प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित खबर से पटा हुआ है। प्रभु बिलोकि हरषे पुरबासी हेडिंग से पेज तीन पर लीड है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर जय श्रीराम के उद्घोष से राजधानी के गूंजने को हाईलाइट किया गया है। शहर में 257 से अधिक इलाकों में दीपोत्सव के 40 स्थानों पर सजीव प्रसारण की जानकारी को न्यूमेरिक के माध्यम से बताया गया है। कटआउट के माध्यम से इस पेज को उभारा गया है। बाजार खुले... दुकानदार न ग्राहक, हर तरफ रामभक्त दिखे हेडिंग से माई सिटी के पेज पर शहर के कई इलाकों को कवर करने की कोशिश की गई है। इस लीड पैकेज में तस्वीर और कंटेंट के माध्यम से लोगों के उत्साह और आयोजनों को दिखाया गया है। इसके पेज पांच पर लविविः रंगोली से उतारा रामलला का विग्रह हेडिंग से लीड और राजधानी के अपार्टमेंटों में धूमधाम से मना रामोत्सव, मनाई दिवाली हेडिंग से बॉटम लिया गया है। इस पेज पर 20 तस्वीरों को स्थान दिया गया है। तस्वीरों का प्लेसमेंट बढिया है। माई सिटी का पेज छह पूरी तरह से तस्वारों से भरा हुआ है। एक छह कॉलम की तस्वीर के साथ कुल बीस तस्वीर इस पेज पर दिख रही है। चारों दिशाओं में गूंजता रहा जय श्रीराम हेडिंग से इस पेज पर लीड लिया गया है। इस पेज पर पढ़ने के नाम पर कंटेंट ज्यादा नहीं है, बस तस्वारों के माध्यम से शहर में हुई गतिविधियों से समेटने का बढ़िया प्रयास किया गया है।
दैनिक जागरण ने जागरण सिटी के दो पेज पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित आयोजनों व कार्यक्रमों को तस्वीरों के माध्यम से दर्शाया है। दोनों पेज पर कंटेंट कम और तस्वीरों की संख्या ज्यादा है। जागरण सिटी के पेज वन पर आ गए राम हेडिंग से लीड खबर लिया गया है। इस पेज पर 27 तस्वीरों को स्थान दिया गया है। प्राण प्रतिष्ठा के उल्लास में डुबी युवा टोली हेडिंग से बॉटम इस पेज पर लिया गया है। जागरण सिटी के पेज चार पर 35 तस्वीर के माध्यम से राम भक्तों के उत्साह को दिखाया गया है। इस पेज पर निज धाम पहुंचे रघुराई, लखनपुरी हर्षाई हेडिंग से लीड लिया गया है। इस पैकेज में कंटेंट कम है। तस्वीरों के माध्यम से अधिक से अधिक इलाकों को कवर किया गया है।
नोट - अमर उजाला ने स्थानीय स्तर पर बढिया काम किया है। तस्वीरों का प्लेसमेंट बढिया है। हेडिंग भी ठीक है। दैनिक जागरण में तस्वीरों की संख्या ज्यादा है। जागरण ने तस्वीरों के माध्यम से अधिक सेअधिक लोगों तक जुड़ने का प्रयास किया है।
No comments:
Post a Comment