Friday, January 12, 2024

लोकल कवरेज, देहरादून 13 जनवरी 2025

अपडेट
देहरादून ,  लोकल कवरेज  
---------------
13 जनवरी 2024

-------------------------
आज लोकल खबरों में कोई बड़ी घटना, क्राइम या कोई आयोजन नहीं है। सभी अखबारों ने ठंड की खबर, जिला पंचायत की बैठक और  देहरादून के लिए आने वाले नए पाब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम की खबर को प्रमुखता से कवर किया है। हिन्दुस्तान और दैनिक जागरण ने लोकल खबरों को अपने मुख्य अखबार में जबकि अमर उजाला ने अपने चार पेज के पुलआउट अखबार माई सिटी में स्थान दिया है।
------------
 ठंड की खबर
 हिन्दुस्तान ने इस खबर को अपने दूसरे पेज वन पर तीन कॉलम में लीड और इसका विस्तार पेज चार पर लिया है। अमर उजाला ने भी इस खबर को सिंगल में पेज वन पर और अपने पुलआउट अखबार माई सिटी के पेज पर लीड लिया है जबकि दैनिक जागरण ने पेज दो पर लीड लिया है। 

सभी के शीर्षक हैं ः-
 पहाड़ों से ज्यादा ठंडे रहे मैदानी इलाके ( हिन्दुस्तान )
दून @ 6.4 डिग्री घना कोहरा छाया, ठिठुरन बढ़ी ( अमर उजाला )
दून सहित पांच जिलों में चार दिन घने कोहने का अलर्ट ( दैनिक जागरण )


हिन्दुस्तान ने इस खबर को अपने दूसरे पेज वन पर तीन कॉलम में लिया है। दून- रुड़की में सीजन का सबसे सर्द दिन होने की जानकारी को सोल्डर में हाइलाइट किया गया है। इंट्रो में उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में कोहरे के कारण कड़ाके की ठंड पड़ने और शुक्रवार को मैदानी इलाकों में पहाड़ों के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ने की जानकारी को उभारा गया है। राज्य के मैदानी इलाकों में धुंध और कोहरे की चादर छाई रही। देहरादून में ठीक से धूप नहीं खिली और दिन का तापमान गुरुवार के मुकाबले छह डिग्री गिर गया।  पहाड़ों में दिनभर धूप खिलने खिलने की जानकारी को रनिंग बोल्ड में दिया गया है। उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी हेडिंग से एक बॉक्स लिया गया है।  सुबह साढे आठ बजे और दोपहर साढ़े तीन बजे सूबे के विभिन्न शहरों के तापमान की जानकारी दी गई है।  इस खबर में एक डीसी फोटो है जिसमें हाईवे पर छाये घने कोहरे को दिखाया गया है। इस खबर का विस्तार पेज पार पर तीन कॉलम में कोहरे के कारण देरी से पहुंची प्लाइटें हेडिंग से लिया गया है। 

अमर उजाला ने इस खबर को सिंगल में पेज वन पर शीतलहर से गिरा पारा, कोहरे से फ्लाइटें रद्द हेडिंग से लिया है। इस खबर का विस्तार माई सिटी के पेज वन पर दून @ 6.4 डिग्री घना कोहरा छाया, ठिठुरन बढ़ी  हेडिंग से लिया है। सीजन का सबसे ठंडा दिन शुक्रवार के रहने और अधिकतम तापमान में छह डिग्री की गिरावट दर्ज होने की जानकारी को सोल्डर में हाइलाइट किया गया है। इंट्रो में बताया गया है कि इस सीजन में अभी तक बारिश या बर्फबारी नहीं हुई है लेकिन मौसम ने  के तेवर दिखाने की जानकारी को दर्शाया गया है। शुक्रवार को शीत दिवस होने के साथ ही सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा।  इस खबर में तीन बॉक्स है जिसकी हेडिंग क्या है शीत दिवस, आज दून में येलो, हरिद्वार में ऑरेंज अलर्ट जारी और बारिष से पहले रहेगा विंड चिल इफेक्ट है।  इस लीड पैकेज में तीन कॉलम में एक खबर इनसेट है जिसकी हेडिंग फ्लाइट लेट, यात्रियों को करना पड़ा इंतजार हेडिंग से लिया गया है। तीन अलग- अलग फोटो इस खबर में लिया गया है। जिसमें घने कोहरे के बीच से गुजरते वाहन, अलाव तापते लोग ठंड से बचने के लिए गर्म टोपी और मास्क पहने हुए युवती को दिखाया गया है। 

दैनिक जागरण ने इस खबर को पेज दो पर लीड लिया है। सबहेड में कोहरे के कारण पारे में छह डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट और पहाड़ी क्षेत्रों में पाला लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है, इस बात को उभारा गया है। इस खबर में कंटेंट ज्यादा नहीं है। और जो भी खबर दी गई है वो सिर्फ सामान्य खबर है।  एक डीसी फोटो इस खबर में ली गई है । 

नोट- इस खबर के मामले में अमर उजाला ने बेहतर काम किया है। इसका कंटेंट रोचक , ज्ञानवर्धक व पठनीय है। डिजायन और हेडिंग आकर्षक है।
-------------------------------


जिला पंचायत की बैठक

हिन्दुस्तान में जिला पंचायत की बैठक की खबर नहीं दिख रही है। अमर उजाला ने माई सिटी के पेज दो पर लीड और दैनिक जागरण ने पेज सात पर लीड लिया है।

सभी के शीर्षक हैं ः-
जिपं की बोर्ड बैठक में 45 करोड़ के बजट पर मुहर ( अमर उजाला )
बोर्ड की बैठक में विभागीय कार्यशैली पर उठे सवाल ( दैनिक जागरण )

- अमर उजाला ने इस खबर को माई सिटी के पेज दो पर लीड लिया है। इस खबर के इंट्रो में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के गैर हाजिर रहने और सदस्यों के द्वारा सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करने की जानकारी को हाइलाइट किया गया है। इंट्रो में दून जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में 45 करोड़ से अधिक के बजट पर मुहर लगने, वित्तीय वर्ष 2024- 25 में राज्य वित्त से 37.4 करोड़ और जिला निधि से सात  करोड़ अधिक बजट होने की जानकारी दी गई है। इस खबर में दो बॉक्स है जिसकी हेडिंग जिले में दो दर्जन स्कूलों की इमारतें जर्जर और लोनिवि, पेयजल, पशुपालन और कृषि विभाग रक सदस्यों की दिखीं अधिक नाराजगी है।  एक डीसी खबर इस खबर में इनसेट है जिसकी हेडिंग जिला विकास विभाग ने मांगे विकास कार्यों के प्रस्ताव है।  इस खबर को अमर उजाला में खबर छपने के बाद एक्शन में विभाग  के आने पर अमर उजाला इंपैक्ट से छापा गया है। जिला पंचायत सभागारमें बैठक लेतीं जिला पंचायत अध्यक्षा को दिखाया गया है।

दैनिक जागरण ने इस खबर को पांच कॉलम में लीड लिया है। इसके सबहेड में लोक निर्माण विभाग, स्वजल व वन विभाग के अधूरे कार्यों पर जिला पंचायत सदस्यों की नाराजगी को हाइलाइट किया गया है। बोर्ड बैठक में विभिन्न विभागों के अधूरे कार्यों पर सदस्यों की नाराजगी के बाद अध्यक्ष मधु चौहान के सख्त निर्देश को उभारा गया है। इस खबर में तीन बॉक्स है जिसकी हेडिंग शीघ्र हल हो पेयजल समस्या, 43 हेक्टेयर पर पहली बार ड्रेगन फ्रूट की खेती 45 करोड़ 26 लाख 46 हजार का बजट पारित है। 

नोट-अमर उलाजा ने इस खबर को भी अच्छे से कवर किया है। इसका लेआउट डियाजन बढ़िया है, इस कारण से यह खबर पाठक को जोड़ने  में सफल है।

-----------
नया पाब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम
हिन्दुस्तान ने इस खबर को पेज चार पर लीड, अमर उजाला ने इस खबर को माई सिटी के पेज वन पर चार कॉलम में है, दैनिक जागरण ने इस खबर को पेज चार पर लीड लिया है।

हिन्दुस्तान ने इस खबर को चार कॉलम में लीड लिया है। इसके सोल्डर में नई व्यवस्था की पहल और 250 छोटी वई गाड़ियों को परिमट देने को हाइलाइट किया गया है। इस खबर के इंट्रो में बताया गया है कि दून और हरिद्वार में नए पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को धरातल  पर उतारने की पहल तेज होने, दून में 310 नई सिटी बसें चलाने और पुरानी सिटी बस और विक्म वाहनों को सड़क से बाहर करने की जानकारी दी गई है। इस योजना को तीन महीने में लागु करने की बात खबर में दी गई है। इस खबर में पांच बॉक्स है जिसकी हेडिंग शहर के बाहरी इलाकों में चलेंगे नए ऑटो, टूसिस्ट से अभद्रता की तो कार्रवाई होगी, एक महीने में लगाना होगा जीपीएस सिस्टम, हरिद्वार- ऋषिकेश और टिहरी के लिए चलेंगी बसें, अब मथुरा की तर्ज पर तय होगी  ई- रिक्शा की संख्या है।


अमर उजाला ने इस खबर को माई सिटी के पेज वन पर चार कॉलम में साधारण खबर की तरह लिया है। इस सबहेड में घंटाघर क्षेत्र में चलने वाले यात्री वाहनों में एक महीने के भीतर जीपीएस लगाने की जानकारी को हाइलाइट किया गया है। राजधानी देहरादून और हरिद्वार में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को नया रूप देने और इन शहरों में आगामी तीन महीनों में पुरानी सिटी बसों व अन्य यात्री वाहनों के स्थान पर नए वाहनों के आने की जानकारी इंट्रो में दी गई है। विक्रम की आरसी पर लिखा जाएगा रंग, पहले देहरादून में होगा काम फिर हरिद्वार में और दून से हरिद्वार, ऋषिकेश के लिए चलेंगी प्राइवेट बसें हेडिंग से तीन बॉक्स लिया गया है। 

दैनिक जागरण ने बैठक की उस खबर को पेज चार पर पांच कॉलम में लीड लिया है। यात्रियों की सुविथा के लिए दृष्टिगत निर्णय और केंद्रीयकृत व्यवस्था के तहत  वाहनों के संचालित होने की जानकारी सबहेड में दिया गया है। इस खबर का कंटेंट रोचक नहीं है और न ही इस खबर पर कुछ रिसर्च किया गया। बैठक में जो भी जानकारी अधिकारियों के द्वारा दी गई ,उसी के आधार पर खबर लिखी गई है। इस खबर में चार बॉक्स इनसेट है जिसकी हेडिंग जीपीए, के िलए 15 फरवरी तक का समय,  विक्रमों का होगा सत्यापन, दून, हरिद्वार के मार्ग होंगे डिनोटिफाई और मथुरा की तर्ज पर ई- रिक्शा पंजीयन होगा नियंत्रित है।

नोट- इस खबर को हिन्दुस्तान ने बढिया से प्रजेंट किया है। अलग- अलग बॉाक्स में संबंधित जानकारी दी गई है। बैठक की इस खबर को हिन्दुस्तान ने अच्छे से उभारा है।

No comments:

Post a Comment

पत्रकारिता 1

पत्रकारिता का जंतर-मं तR प्रेस विज्ञप्तियों का अपना मिजाज होता है अखबार के दफ्तरों में प्रेस ब्रीफिंग, प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रेस विज्ञप्ति बहु...