अपडेट
झांसी , लोकल कवरेज
---------------
12 जनवरी 2024
-------------------------
आज लोकल खबरों में कोई बड़ी घटना, क्राइम या कोई आयोजन नहीं है। सभी अखबारों ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारी की खबर, पुरानी पेंशन की मांग, ठंड की खबर को प्रमुखता से कवर किया है। सभी अखबारों ने मुख्य अखबार में ही स्थानीय खबरों को स्थान दिया है। स्थानीय खबरों के लिए अलग से कोई पुलआउट अखबार नहीं है।
------------
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारी
हिन्दुस्तान ने इस खबर को पेज पर पांच कॉलम में, अमर उजाला ने पेज पर पेच चार पर लीड और दैनिक जागरण ने पेज 17 पर लीड लिया है।
सभी के शीर्षक हैं ः-
गांवों से शहर तक अक्षत बांट दिया न्योता ( हिन्दुस्तान )
राममय होगा झांसी, जगमग होगा बाजार, लगेंगे केसरिया ध्वज ( अमर उजाला )
हिन्दुस्तान ने इस खबर को तीन कॉलम में पेज पांच के बॉटम में लिया है। इस खबर की हेडिंग बिल्कुल साधारण लगाई गयी है। इंट्रों में गांवों से शहर तक 22 जनवरी को धार्मिक अनुष्ठान होने और रात में घर के द्वार दीप जलाने की खबर को उभारा गया है। इसके लिए लगातार रामभक्त घर- घर जाकर न्योता दे रहे हैं। मंदिरों से घरों तक धार्मिक अनुष्ठान के लिए अक्षत दिए जाने की जानकारी भी दी गई है। इस खबर में दो इसनेट है जिसकी हेडिंग बैठकों का दौर शुरू और गांव- गांव घूमे राम भक्त है। दो कॉलम की तस्वीर इस खबर में लिया गया है जिसमें युवाओं की टोली लोगों को पीले चावल देकर निमंत्रण देते दिखाया गया है।
अमर उजाला ने इस खबर को पेज पर लीड लिया है। इस खबर के सबहेड में अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर 22 जनवरी को सजेंगे बाजार, व्यापार मंडल की बैठक में इसके लिए हुई तैयारियों पर चर्चा होने की जानकारी को दर्शाया गया है। सब के राम नाम से लोगो लगाया गया है। अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर झांसी के बाजार केसरिया नजर आने, पूरे बाजार को दिवाली सी जगमग करने और हर दुकान पर केसरिया झंडा लहराने की तैयारियों को इंट्रो में हाइलाइट किया गया है। इस खबर में दो बॉक्स है जिसकी हेडिंग बच्चों की टोली ने बांटे पीले चावल, प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन शिवराज अयोध्या नहीं ओरछा आएंगे है। लोगों से दीपक जलाने का आह्वान और 19 जनवरी से झंडी वितरण अभियान शुरू होने की जानकारी दी गई है। दो- दो कॉलम की दो तस्वीर इस खबर में लिया गया है। एक तस्वीर में व्यापार मंडल की बैठक में भाग लेते व्यापारी और दूसरी तस्वीर में पीले चावल वितरण करते बच्चे को दिखाया गया है। इसके ठीक नीचे तीन कॉलम की एक खबर 22 जनवरी को दीपों से सजेगा गुंज बिहारी मंदिर हेडिंग से लिया गया है।
दैनिक जागरण में स्थानीय अखबार इससे संबंधित नहीं दिख रही है। पेज 17 पर लीड लिया है। इस खबर में सबहेड नहीं है। इस खबर के इंट्रो में अयोध्या से आए राम मंदिर के पूजित अक्षत को खंड प्रचारक की अगुवाई में रामधुन के साथ वितरण की जानकारी को हाईलाइट किया गया है। कोई लोगो इस खबर में नहीं है। तीन- तीन कॉलम की तीन तस्वीर इस खबर में लिया गया है।
नोट - इस खबर के मामले में दैनिज जागरण ने बेहतर काम किया है। कंटेंट रोचक नहीं है। फोटो का प्लेसमेंट बढिया है। अमर उजाला ने भी अच्छा काम किया है। स्थानीय सत्र पर मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर होने वाले कार्यक्रम को स्थान दिया है।
-----------------
युवक की हत्या की खबर
हिन्दुस्तान ने इस खबर को पेज पर तीन कॉलम में और पेज पांच पर लीड लिया है। अमर उजाला में यह खबर नहीं दिख रही है। और दैनिक जागरण ने इस खबर को पेज 16 पर लीड लिया है।
सभी के शीर्षक हैं ः- झांसी में युवक की हत्या कर शव को फेंका ( हिन्दुस्तान ) इन साइड स्टोरी की हेडिंग शरीर के चोट बता रहे थे दरिंगदी की कहानी
फसल की रखवाली करने गये युवक का शव खेत से दूर अर्धनग्न अवस्था में पड़ा लिया ( दैनिक जागरण )
हिन्दुस्तान ने इस खबर को तीन कॉलम में पेज वन पर और इसकी इन साइड स्टोरी को पेज पांच पर लीड लिया है। इस खबर के सबहेड में धारवी गांव के छावनी में तब्दील होने और ग्रामीणों के इस हत्याकांड के बाद दहशतजदा होने को हाइलाइट किया गया है। इंट्रो में टहरौली थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव धवारी में खेत पर गए युवक की अर्द्धनग्न अवस्था में शव मिलने से सनसनी को उभारा गया है। रनिंग बोल्ड में एक व्यक्ति से झगड़ा होने की जानकारी दी गई है। इस खबर में दो- दो कॉलम की दो तस्वीर ली गई है। एक तस्वीर में खेत पर युवक के शव के बाद घटनास्थल पर जांच करती पुलिस और दूसरे युवक की हत्या के बाद बिलखती घर की महिलाएं को दिखाया गया है। एसपी सिटी के वर्जन को अलग से लिया गया है।
दैनिक जागरण ने इस खबर को आठ कॉलम में लीड लिया है। इस खबर के क्रसर में मृतक के भाई के द्वारा गांव के ही एक युवक पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाने और बुधवार की रात गांव के युवक से विवाद होने को दर्शाया गया है। टहरौली के धवारी गांव में खेत के बीचों-बीच रास्ते में यिवक का अर्धनग्न शव की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा होने को इंट्रो में जानकारी दी गई है। इस खबर में दो बॉक्स है जिसकी हेडिंग शव के पास ही पड़े थे कपड़े और बड़े भाई का आरोप- हत्या कर फेंक दिया शव है। एसपी सिटी के कोट को अलग से ग्राफिक में दिया गया है।
नोट- इस खबर के मामले में हिन्दुस्तान ने बेहतर कवर किया है। पेज के साथ इस खबर की इनसाइड स्टोरी को पेज पर लीड लिया है। खबर पठनीय व रोचक है। पूरी खबर का प्लेसमेंट और डियाजन ठीक- ठाक है जो पाठक को पूरी से बांध कर रखे हुए है। अमर उजाला मे्ं इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद यह खबर नहीं दिखी। दैनिक जागरण में यह खबर काफी कसी हुई। इसे पूरी तरह से उभारा नहीं गया। कम जगह में समेटने का प्रयास किया गया गय़ा है।
---------------
राष्टीय युवा दिवस
हिन्दुस्तान में युवा दिवस के मौके पर एक भी छोटी- बड़ी खबर प्री- करवेरज में नहीं है। जबकि युवा दिवस की पूर्व संध्या पर स्कूल - कॉलेजों में कई आयोजन किये जाते है।
अमर उजाला में राष्ट्रीय युवा दिवस से संबंधित तीन बड़ी खबर है। इसने मेहमत के दम पर हुनर को दिलाई पहचान, झांसी के युवा देश- वितेश में बढ़ा रहे बुंदेलखंड का मान हेडिंग से लीड लिया है। हॉकी से लेकर एथेलेटिक्स तक में झांसी के खिलाड़ियों के दबदबा और सोशल मीडिया पर भी युवाओं के छाने को हाइलाइट किया गया है। एक कॉमन इंट्रो के बाद इस पैकेज में अलग-अलग क्षेत्र के चार सफल युवाओं की खबर को पीपी फोटो के साथ लिया है। इसके साथ तीन कॉलम की एक तस्वीर के साथ बुंलेदखंड विश्विवद्याल के विद्यार्थी परिषद के कार्यकत्ताओं के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की खबर है।
दैनिक जागरण में भी युवा दिवस के मौके पर प्री कवरेज में तीन खबरें है। पेज सात के तीसरे लेयर में चार कॉलम में एक खबर डीसी फोटो के साथ लिया गया है। शहर में युवा दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों को प्वाइंटर के माध्यम से दर्शाया गया है।
नोट-- युवा दिवस के मौके पर प्री-कवरेज के मामले में अमर उजाला ने बढिया कवर किया है। इसने शहर के चार युवाओं की स्टोरी को पीपी फोटो के साथ स्थान दिया है।
No comments:
Post a Comment