जम्मू
पेज वन
चंद्रयान 3 की चंद्रमा पर लैंडिंग की तैयारी, राजौरी-पुंछ में आतंकियों पर कार्रवाई, नगरोटा में आईईडी मिलना बड़ी राष्ट्रीय खबरें रहीं। इन्हें सभी अखबारों ने प्रमुखता से अपने कई संस्करणों में पेज वन पर जगह दी है। आज सभी अखबारों में एक फ्रंट पेज है।
अमर उजाला नगरोटा और पुंछ को मिलाकर पेज वन पर लीड लिया है। दैनिक जागरण ने राजौरी-पुंछ में आतंकियों पर कार्रवाई पर विशेष रूप से काम किया है और यह पेज वन पर लीड है। पंजाब केसरी ने सिंगल कॉलम जगह दी है। सभी अखबारों का शीर्षक है-
दो बड़ी आतंकी साजिशें नाकाम : नगरोटा में हाइवे पर मिली आईईडी, पुंछ में सेना ने दो घुसपैठिए ढेर किए (अमर उजाला)
भारत ने पाकिस्तान पर फिर की सर्जिकल स्ट्राइक (दैनिक जागरण)
बालाकोट क्षेत्र में घुसपैठ की साजिश नाकाम, दो ढेर (पंजाब केसरी)
अमर उजाला ने नगरोटा और पुंछ दोनों को मिलाकर लीड बनाया है। शीर्षक भी दोनों पर लिया गया है। सोल्डर में एनएच पर सैन्य काफिले और अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाने की साजिश और देर रात आईईडी नष्ट करने को हाइलाइट किया गया है। खबर में तीन बॉक्स हैं- दो साल पहले भी मिली थी आईईडी, इस माह पुंछ के रास्ते से घुसपैठ की दूसरी कोशिश, पुलवामा में आतंकी भागे। दोनों घटनाओं को मिलाकर इंट्रो बनाया गया है। बारी-बारी से रनिंग में दोनों की खबरें हैं। पॉलिथीन में मिली आईईडी की सिंगल कॉलम तस्वीर भी है।
दैनिक जागरण ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक को लीड बनाया है। यह जागरण में राजौरी से गगन कोहली की बाइलाइन है। जागरण ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की बात लिखी है। खबर में बताया गया है कि सेना के जवानों ने राजौरी-पुंछ से ढाई किमी अंदर जाकर आतंकियों के चार लॉन्चिंग पैड तबाह किए और आठ आतंकियों को मार गिराया है। प्वाइंटर में 12 से 15 कमांडो के शनिवार रात पैदल ही सीमा को पार कर कार्रवाई करने और सभी के सकुशल लौटने का जिक्र है। यह जागरण की एक्सक्लूसिव खबर है। सेना से जुड़े सूत्रों के हवाले से पूरी खबर लिखी गई है। हालांकि सेना की ओर से पुष्टि नहीं करने का भी जिक्र खबर में है। तीन कॉलम के ग्राफिक्स में पूरी घटना को दर्शाया गया है। उरी सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक शीर्षक से दो बॉक्स बनाकर दोनों के बारे में जानकारी दी गई है। मुंहतोड़ जवाब शीर्षक से एक और बॉक्स है। इसमें पाकिस्तान को संदेश दिया गया है कि भारत सीमा पर आतंकी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करेगा। राजौरी-पुंछ में दहशत फैलाने की थी साजिश को हाइलाइट किया गया है।
इस पैकेज में तीन कॉलम में बालाकोट में घुसपैठ का षड्यंत्र विफल, दो आतंकी ढेर को इनसेट किया गया है। इसे सभी अखबारों ने मुख्य खबर बनाया है।
जागरण ने अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की साजिश नाकाम, नगरोटा में आईईडी बरामद को अलग से लंबी डीसी में लगाया है। कंटेंट और हेडिंग बेहतर है। हेडिंग में अमरनाथ यात्रा लिख देने से इसकी गंभीरता बढ़ गई है।
दैनिक जागरण इस पैकेज में सब पर भारी है। जागरण के पास ताजा घटना के साथ ही बीते शनिवार को पाक सीमा में आतंकियों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक की एक्सक्लूसिव खबर भी है। कंटेंट के साथ डिस्प्ले भी शानदार है।
पंजाब केसरी ने करीब 80 शब्द की खबर पेज वन पर ली है और इसे पेज पर टीज कर दिया है। पंजाब केसरी ने इसे सबसे खराब ट्रीटमेंट दिया है। नगरोटा की खबर भी केसरी ने नहीं ली है।
चंद्रयान 3 की लैंडिंग की तैयारी को अमर उजाला ने फ्लायर, दैनिक जागरण ने बॉटम और पंजाब केसरी ने लीड बनाया है। सभी के शीर्षक हैं-
विक्रम ने भेजी चंद्रमा की सतह की तस्वीरें, बताया कहां उतरेगा (अमर उजाला)
विक्रम लैंडर ने भेजीं चंद्रमा पर उतरने वाले स्थान की तस्वीरें (दैनिक जागरण)
चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर का चंद्रयान-3 में संचार स्थापित, बोला- हैलो बड़ी स्वागत है (केसरी-हेडिंग में में की जगह से होना चाहिए था)
अमर उजाला की हेडिंग सबसे अच्छी लग रही है। उजाला ने 4-5 की हाइट में आठ कॉलम में इस खबर को फ्लायर बनाया है। इंट्रो में सोमवार को लैंडर विक्रम द्वारा ली गई ताजा तस्वीरें जारी करने के बारे में लिखा गया है। खबर में दो तस्वीरें (हेन क्रेटर और मारे हम्बोल्टयानम) ली गई हैं। तीन बॉक्स हैं- चंद्रयान 2 के ऑर्बिटर से हुआ संपर्क (टैग- स्वागत है दोस्त), 15-16 मिनट में होंगे चांद की सतह पर और 23 को बाधा आई तो 27 को लैंडिंग। खबर का प्रजेंटेशन अच्छा है।
दैनिक जागरण ने इसरो की ओर से जारी चार तस्वीरों के साथ बॉटम बनाया है। चांद चले हम टैग दिया गया है। खबर में तीन बॉक्स हैं- 23 अगस्त शाम 5 बजे होगा सीधा प्रसारण, बढ़ेगा भारत का प्रभुत्व, पूर्व इसरो प्रमुख माधवन ने कहा- सॉफ्ट लैंडिंग की प्रक्रिया बहुत जटिल। अलग से .5 का रूल देकर बॉक्स में चंद्रयान 2 के ऑर्बिटर से चंद्रयान 3 के लैंडर ने साधा संपर्क को हाइलाइट किया गया है। इसरो के पूर्व अध्यक्ष के सिवन का अलग से बयान लगाया गया है। उन्होंने कहा है कि लूना-25 की नाकामी का हमारे मिशन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
पंजाब केसरी ने चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर का चंद्रयान-3 से संपर्क साधने को मुख्य खबर बनाया है। हेडिंग बहुत अटपटी लग रही है और बात स्पष्ट नहीं हो रही है। खबर का इंट्रो ठीक है। इसमें लैंडिग करने जा रहे चंद्रयान 3 का चंद्रयान 2 द्वारा स्वागत की बात लिखी गई है। दो कॉलम की चंद्रमा की ली गई ताजा तस्वीर है। परिस्थितयां अनुकूल नहीं हुईं तो 27 को होगी लैंडिंग, इसरो ने चंद्रमा के सुदूर पार्श्व की तस्वीरें जारी कीं, अगला मिशन गगनयान... शीर्षक से तीन इनसेट खबरें हैं। एक्सटेंशन पेज 2 पर है। केसरी में डिजाइन पर कोई काम नहीं किया गया है।
दैनिक जागरण इस पैकेज में अच्छा दिख रहा है। खबर में चंद्रमा की 4 ताजा तस्वीरें हैं। इसरो के पूर्व अध्यक्ष और इसरो के पूर्व प्रमुख की बातचीत व उनके अनुभव को खबर में जगह दी गई है। खबर की डिजाइन भी सबसे बेहतर है।
जागरण ने दो स्थानीय खबरों सरोर टोल प्लाजा पर दिनभर हंगामा (दो फोटो और टाइमलाइन) और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का पंचायत पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में दिए गए भाषण को पेज वन पर जगह दी है।
पंजाब केसरी ने पंचायत पर आधारित कार्यशाला को पेज वन पर टॉप में तीन कॉलम में मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की सिंगल कॉलम तस्वीर के साथ जगह दी है। अन्य खबरों में सनी देयोल के बंगले की नीलामी रुकने और पंजाब पुलिस की ओर से दो पाक तस्करों के पकड़े जाने की खबर है।
नोट : आज दैनिक जागरण ने पेज वन पर राष्ट्रीय के साथ लोकल खबरों के कंटेंट और डिस्प्ले दोनों में बाजी मारी है। पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट में घुसपैठ और चंद्रयान 3 समेत स्थानीय खबरें भी सभी से बेहतर हैं।
.......................
लोकल कवरेज
सरोर में टोल का विरोध, स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ प्रदर्शन शहर की प्रमुख खबरें रहीं। इसके अलावा शहर के आयोजन ही अखबारों में दिख रहे हैं। लोकल खबरों के लिए दैनिक जागरण में चार पेज का जागरण सिटी, पंजाब केसरी में जम्मू-कश्मीर केसरी और अमर उजाला में मुख्य अखबार में ही खबरें हैं।
सरोर टोल प्लाजा के विरोध को सभी अखबारों ने प्रमुखता दी है। अमर उजाला ने पेज तीन, दैनिक जागरण ने पेज वन के बाद जागरण सिटी के पेज वन पर लीड और पंजाब केसरी ने जम्मू-कश्मीर केसरी के पेज वन पर लीड लिया है। तीनों का शीर्षक है-
सरोर में टोल का विरोध, टैक्स नहीं बवाल कटा (अमर उजाला)
सरोर टोल पर धारा 144, आज भी हंगामे के आसार (दैनिक जागरण)
एलजी के आश्वासन के बाजवूद युवा राजपूत सभा ने बंद कराया टोल प्लाजा (जम्मू-कश्मीर केसरी)
अमर उजाला ने तीन फोटो के साथ सरोर टोल के विरोध को लीड बनाया है। तीन कॉलम की मुख्य फोटो में प्रदर्शनकारियों से ज्यादा पुलिस वाले ही दिख रहे हैं। दूसरी फोटो में प्रदर्शनकारी और तीसरी फोटो में प्रदर्शनकारी को गिरफ्तार कर ले जाते दिखाया गया है। खबर के इंट्रो में राजपूत महासभा के 500 से अधिक युवाओं के पहुंचने और दोपहर 12 पर टोल पर कब्जा करने की बात को उठाया गया है। इसके साथ ही साढ़े दस बजे धारा 144 लगाने और 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर टोल खोलवाने की जानकारी दी गई है। खबर में तीन बॉक्स हैं- गद्दे मंगवाए, रैली के रूप में ट्रैक्टरों व वाहनों से पहुंचे, टोल प्लाजा हटाने के नहीं मिले आदेश। इसके अलावा पुलिस की तैनाती के बावजूद कब्जा, धारा 144 लागू, 30 गिरफ्तार शीर्षक से अलग से तीन कॉलम खबर ली गई है जबकि यह बात इंट्रो में ही है। इधर मांगा समर्थन को अलग से रेड बॉक्स में हाइलाइट किया गया है। विज्ञापन के पास इस खबर को आड़े-तिरछे लगा दिया गया है जबकि ऊपर जगह है। इससे पैकेज बहुत खराब दिख रहा है।
दैनिक जागरण ने मुख्य अखबार के पेज वन के बाद जागरण सिटी के पेज वन पर इसका विस्तार लीड के रूप में लिया है। खबर की हेडिंग सबसे बेहतर दिख रही है। खबर में पांच अच्छी तस्वीरे लगाई गई हैं, जिनमें राजपूत महासभा का हंगामा, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती दिख रही है। लीड सब हेड में 12 घंटे से अधिक समय से राजपूत महासभा के उग्र प्रदर्शन और इसमें हुए पथराव से टोल प्लाजा के केबिन के शीशे टूटने की बात को उभारा गया है। सरोर टोल वसूली को बताया नियम विरुद्ध, एक दिन पहले उप राज्यपाल ने मसले का समाधान कराने का दिया था भरोसा, 14 अगस्त को भी किया था प्रदर्शन शीर्षक से खबर में तीन बॉक्स हैं। मुख्य खबर लाइव लिखी गई है, जिसमें रात 10.30 से शुरू हुए घटनाक्रम से खबर को उठाया गया है। जागरण में इस पर सबसे अच्छा काम किया गया है।
जम्मू-कश्मीर केसरी के पेज वन पर तीन तस्वीरों के साथ यह खबर लीड है। केवल केसरी ने टोल प्लाजा पर पहुंचे आईजी और डीसी की तस्वीर ली है। लिखित आश्वासन नहीं मिलने पर बेमियादी धरने पर बैठने को प्वाइंटर में दिया गया है। एक बॉक्स है- सरोर टोल प्लाजा को बंद या निलंबित करने का नहीं कोई विचार : एनएचएआई अधिकारी। यह तथ्य अन्य दोनों अखबारों में नहीं है।
जम्मू-कश्मीर केसरी के पैकेज में कुछ तथ्य ज्यादा हैं लेकिन ओवरऑल दैनिक जागरण ने इसमें हेडिंग, कंटेंट और प्रस्तुतिकरण में बाजी मारी है। इस खबर को पेज वन पर केवल जागरण ने ही लिया है। उसमें घटनाक्रम की टाइमलाइन भी दी गई है।
स्मार्ट मीटर के विरोध में आक्रोश को अमर उजाला ने पेज पांच पर लीड, दैनिक जागरण ने पेज चार पर लीड और जम्मू-कश्मीर केसरी ने पेज दो पर तीसरे लेयर में तीन कॉलम जगह दी है। सभी की हेडिंग इस प्रकार है-
स्मार्ट मीटर और संपत्ति कर पर आक्रोश (अमर उजाला)
स्मार्ट मीटरों के विरोध में एयरपोर्ट रोड पर लगाया जाम (दैनिक जागरण)
स्मार्ट मीटर के विरोध में कांग्रेस का विरोध जारी (जम्मू-कश्मीर केसरी)
अमर उजाला ने स्मार्ट मीटर, टोल प्लाजा और संपत्ति कर तीनों को मिलाकर लीड पैकेज बनाया है। इसमें तीन तस्वीरें हैं। कांग्रेस की ओर से जनता विरोधी फैसले लेने के आरोप को खबर में उठाया गया है। पांच इनसेट खबरे हैं-
मीटर लगाने का फैसला जल्द वापस ले प्रशासन, स्मार्ट मीटर के खिलाफ का कांग्रेस का विरोध जारी, बिल सही करो और मीटर हटाओ और स्मार्ट मीटर लगाने का बाड़ी ब्राह्मणा में विरोध, हाइवे पर फूंका पुतला।
दैनिक जागरण ने दो फोटो के साथ सबसे अच्छी डिजाइन बनाई है लेकिन कंटेंट में पीछे रह गया है। मुख्य खबर सामाजिक कार्यकर्ता के नेतृत्व में प्रदर्शन से जुड़ी है। उसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध को खबर में जगह दी गई है। एक बॉक्स है- बिजली आपूर्ति सुचारू करवाने पर ध्यान नहीं दे रहा बिजली विभाग।
जम्मू-कश्मीर केसरी में केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को लिया गया है। तीन कॉलम की खबर में डीसी तस्वीर है।
अमर उजाला ने पांच जगह हुए प्रदर्शन को मिलाकर लीड बनाया है। इससे उजाला का पैकेज सबसे अच्छा है।
विभिन्न अखबारों की विशेष खबरें
अमर उजाल
आधे शहर की अनदेखी का बना दिया एस्टीमेट
एक घंटो ही देंगे इलाज की सलाह, 12 बजते ही दर्द पर होगा मशविरा
दैनिक जागरण
अब गर्मी में नहीं सूखेंगे कंठ, शहर में लगाए जाएंगे 31 नए ट्यूबवेल (बैठक की अच्छी हेडिंग और विशेष बनाकर प्रस्तुति)
तालाबों का संरक्षण कर शहर में बढ़ाई जाएगी हरियाली
मछली पालन से जीवन में आईं खुशियां
पंजाब केसरी
विशेष खबर नहीं
नोट : आज दैनिक जागरण लोकल कवरेज में बेहतर दिख रहा है। मुख्य खबरों के अलावा विशेष खबरों, यूथ और क्राइम में भी कंटेंट और प्रस्तुतिकरण अच्छा है।
जम्मू-कश्मीर केसरी में जम्मू के साथ दूसरे जिले की भी खबरें हैं। जम्मू के अलावा दूसरे जिले की खबरों के लिए अलग-अलग पेज नहीं दिया गया है। इससे सभी पेज पर खबरें मिक्स हो गई हैं। वैसे स्थानीय कार्यक्रमों की सबसे ज्यादा खबरें केसरी में ही दिख रही हैं। पेज की डिजाइन पर काम करने की जरूरत है।
####################################
डिजिटल रिपोर्ट
21 अगस्त
खबरों की संख्या
अमर उजाला-06, जागरण-13, पंजाब केसरी- 04, आज तक-05
आज दैनिक जागरण डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बेहतर प्रदर्शन किया है। सबसे ज्यादा 13 खबरें जागरण ने डाली है। उसके बाद अमर उजाला ने 6, पंजाब केसरी ने 4 और आज तक ने 5 खबर ऑन वेब की है। पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ पर अमर उजाला को छोड़कर सभी ने रियल टाइम खबरें दी हैं।
अमर उजाला
21 अगस्त
सुबह आठ बजे से दिन के दो बजे तक- 03
दो बजे से शाम सात बजे तक- 02
सात बजे से 10 बजे तक - 00
रात 10 से 12 बजे तक - 00
22 अगस्त
रात 12 बजे से सुबह 10 बजे तक- 01
अमर उजाल मेधावी सम्मान छात्र समारोह: टॉपर बोले- प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर हो जेके बोर्ड का परीक्षा पैटर्न : 8.00 सुबह
https://www.amarujala.com/photo-gallery/jammu-and-kashmir/srinagar/medhavi-chhatra-samman-samaroh-in-srinagar-topper-said-jkbose-exam-pattern-should-be-on-lines-of-competitive-2023-08-21
अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान: सम्मानित होने के लिए दिखा उत्साह, सुबह सात बजे से लगी लंबी-लंबी कतारें : 8.05 सुबह
https://www.amarujala.com/jammu-and-kashmir/srinagar/medhavi-chhatra-samman-samaroh-in-srinagar-students-enthusiasm-shown-to-be-honored-2023-08-21
सम्मान समारोह: मेधावियों की सफलता में अभिभावक भी सारथी, सम्मानित होने पर बोले- बच्चों ने करवाया गौरवान्वित : 8.10 सुबह
https://www.amarujala.com/jammu-and-kashmir/srinagar/parents-said-success-of-meritorious-said-on-being-honored-the-children-made-them-proud-2023-08-21
Rahul Gandhi In Ladakh: खारदुंग ला पहुंचे राहुल गांधी, स्थानीय लोगों से मुलाकात की; शाम लेह बाजार में बिताई : 03:57 बजे दिन
https://www.amarujala.com/jammu/congress-mp-rahul-gandhi-during-his-ladakh-visit-reaches-khardung-la-2023-08-21
Mushal Hussain: उमर अब्दुल्ला बोले- मुशाल को विशेष सलाहकार बनाना पाकिस्तान का आंतरिक मामला, किए ये सवाल : 06:22 बजे दिन
https://www.amarujala.com/jammu/omar-abdullah-says-appointing-yasin-malik-s-wife-as-advisor-to-pm-pakistan-s-internal-matter-2023-08-21
22 अगस्त
Jammu: सैन्य काफिला उड़ाने की साजिश नाकाम, जम्मू में हाईवे पर मिला आईईडी; अमरनाथ यात्री भी हो सकते थे निशाना : 3.31 बजे सुबह
https://www.amarujala.com/jammu/a-suspicious-object-has-been-spotted-alongside-the-highway-at-nagrota-in-jammu-2023-08-22
#################################################################################
दैनिक जागरण
21 अगस्त
सुबह आठ बजे से दिन के दो बजे तक- 00
दो बजे से शाम सात बजे तक- 05
सात बजे से 10 बजे तक - 03
रात 10 से 12 बजे तक - 01
22 अगस्त
रात 12 बजे से सुबह 10 बजे तक- 04
Ladakh में बलिदान नौ सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि, फायर एंड फ्यूरी कोर कमांडर ने जताया खेद : 8.47 बजे सुबह
https://www.jagran.com/jammu-and-kashmir/jammu-tribute-paid-to-nine-soldiers-sacrificed-in-ladakh-fire-and-fury-corps-commander-expressed-regret-23507334.html
Jammu-Kashmir News: पुलवामा के लारो-परिगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी : 9.53 बजे सुबह
https://www.jagran.com/jammu-and-kashmir/jammu-jammu-kashmir-news-encounter-between-security-forces-and-terrorists-still-going-on-in-laro-parigam-area-of-pulwama-23507378.html
तिरंगा रैली में आपत्तिजनक नारेबाजी करने वाले दो गिरफ्तार, महबूबा मुफ्ती ने ट्विट कर मांगा था कार्रवाई का जवाब : 9.57 बजे सुबह
https://www.jagran.com/jammu-and-kashmir/jammu-two-accused-arrested-for-raising-objectionable-slogans-in-tiranga-rally-mehbooba-mufti-also-tweeted-in-this-context-23507382.html
Ladakh से घर भेजे गए सेना के 9 बलिदानियों के पार्थिव शरीर, कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ने दी सलामी : 4.25 बजे शाम
https://www.jagran.com/jammu-and-kashmir/jammu-tragic-road-accident-in-ladakh-mortal-remains-of-9-army-martyrs-sent-home-from-ladakh-corps-commander-lt-gen-salutes-23507521.html
Jammu Accident News: दो कारों की जोरदार भिड़ंत, हादसे में चार लोग घायल; पहले भी इसी जगह हो चुका है हादसा : 4.59 बजे शाम
https://www.jagran.com/jammu-and-kashmir/jammu-jammu-kashmir-news-violent-collision-of-two-cars-four-people-injured-in-the-accident-has-happened-in-same-place-before-23507783.html
Ladakh Khubani Fruit: लद्दाख के किसानों में खुशहाली ला रहा खुबानी फल, हर साल होती है 16 हजार टन की पैदावार : 7.25 बजे रात
https://www.jagran.com/jammu-and-kashmir/jammu-khubani-apricot-fruit-is-bringing-prosperity-to-ladakh-farmers-sixteen-thousand-tonnes-are-produced-every-year-23507969.html
श्रीनगर में कांग्रेस को झटका: 7 पार्षदों ने ज्वाइन की आजाद की पार्टी; पूर्व CM बोले- हर वर्ग के लिए करेंगे काम : 8.15 बजे रात
https://www.jagran.com/jammu-and-kashmir/jammu-srinagar-big-blow-to-congress-seven-councilors-joined-ghulam-nabi-azad-dpap-party-23508026.html
Ladakh की खूबसूरती का आनंद उठा रहे राहुल गांधी, नुब्रा वैली से पहुंचे खारदुंग ला; बाइकर्स के साथ खिंचवाई फोटो : 10.00 बजे रात
https://www.jagran.com/jammu-and-kashmir/jammu-rahul-gandhi-in-ladakh-congress-leader-reached-khardung-la-from-nubra-valley-photos-taken-with-bikers-23508113.html
Jammu: एम्स का निर्माण कार्य जांचने 25 अगस्त को आएंगे केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, योजनाओं की करेंगे समीक्षा : 10.14 बजे रात
https://www.jagran.com/jammu-and-kashmir/jammu-union-health-secretary-will-come-on-25-august-to-check-construction-work-of-aiims-in-jammu-23508003.html
22 अगस्त
Jammu News: सरोर टोल पर दिनभर हंगामा, राजपूत सभा ने किया प्रदर्शन; धारा 144 लागू : 1.04 बजे रात
https://www.jagran.com/jammu-and-kashmir/jammu-jammu-uproar-throughout-the-day-at-saror-toll-rajput-sabha-demonstrated-police-picked-up-more-than-60-leaders-in-the-night-23508271.html
Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की बड़ी साजिश नाकाम, जम्मू में हाईवे पर IED बरामद : 2.57 बजे रात
https://www.jagran.com/jammu-and-kashmir/jammu-amarnath-yatra-major-conspiracy-to-target-amarnath-yatra-foiled-ied-recovered-on-highway-in-jammu-23508301.html
गुलाम अहमद मीर की बड़ी घोषणा, कहा- राज्य का दर्जा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बहाली होगी सर्वोच्च प्राथमिकता : 9.10 बजे सुबह
https://www.jagran.com/jammu-and-kashmir/jammu-congress-leader-ghulam-ahmed-mir-made-a-big-announcement-he-said-restoration-of-statehood-and-democratic-process-will-be-top-priority-23508437.html
Jammu: गणित के लेक्चरर बिलाल की सोलर कार को मिला पेटेंट, लग्जरी वाहनों का कर रही मुकाबला; खासियतों से भरपूर : 9.24 बजे सुबह
https://www.jagran.com/jammu-and-kashmir/jammu-srinagar-mathematics-lecturer-bilal-solar-car-got-patent-competing-with-luxury-vehicles-know-the-features-of-it-23508449.html
#################################################################################
पंजाब केसरी
21 अगस्त
सुबह आठ बजे से दिन के दो बजे तक- 03
दो बजे से शाम सात बजे तक- 00
सात बजे से 10 बजे तक - 00
रात 10 से 12 बजे तक - 00
22 अगस्त
रात 12 बजे से सुबह 10 बजे तक- 01
Jammu-Kashmir: पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने ढेर किया एक आतंकी, सेना का सर्च ऑप्रेशन जारी : 8.25 बजे सुबह
https://www.punjabkesari.in/national/news/j-k-security-forces-killed-a-terrorist-in-pulwama-encounter-1868743
बड़ी उपलब्धि: लाखों फूलों से महकने वाले ट्यूलिप गार्डन का World Book of Records में नाम दर्ज : 9.36 बजे सुबह
https://nari.punjabkesari.in/nari/news/name-of-tulip-garden-entered-in-world-book-of-records-1868760
जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, बालकोट में घुसपैठ की कोशिश नाकाम : 9.02 बजे रात
https://www.punjabkesari.in/national/news/security-forces-killed-two-terrorists-1869070
22 अगस्त
उमर अब्दुल्ला का भाजपा पर निशाना, कहा- चुनाव से क्यों भाग रहे है : 2.50 बजे रात
https://www.punjabkesari.in/national/news/omar-abdullah-s-target-on-bjp-1869160
#################################################################################
आज तक
21 अगस्त
सुबह आठ बजे से दिन के दो बजे तक- 03
दो बजे से शाम सात बजे तक- 01
सात बजे से 10 बजे तक - 00
रात 10 से 12 बजे तक - 00
22 अगस्त
रात 12 बजे से सुबह 10 बजे तक- 01
जम्मू कश्मीर: पुलवामा में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने ढेर किया टॉप आतंकी कमांडर, जानें अपडेट : 9.48 बजे सुबह
https://www.aajtak.in/india/jammu-kashmir/video/jammu-kashmir-encounter-in-pulwama-terrorist-top-commander-killed-near-parigam-village-national-news-1761931-2023-08-21?utm_source=topic&utm_medium=topic&utm_campaign=topic
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर, टॉप लश्कर कमांडर समेत 2 आतंकी ढेर : 10.07 बजे सुबह
https://www.aajtak.in/india/news/story/top-terrorist-commander-killed-in-south-kashmir-parigam-village-of-pulwama-ntc-1761898-2023-08-21?utm_source=topic&utm_medium=topic&utm_campaign=topic
पुलवामा में मुठभेड़ जारी... वीडियो : 1.03 बजे दिन
https://www.aajtak.in/short-videos/video/pulwama-encounter-between-terrorist-and-security-forces-two-millitant-killed-1762119-2023-08-21?utm_source=topic&utm_medium=topic&utm_campaign=topic
जम्मू-कश्मीर पर बोले उमर अब्दुल्ला...वीडियो : 4.28 बजे शाम
https://www.aajtak.in/short-videos/video/national-conference-leader-omar-abdullah-said-people-of-jammu-kashmir-misled-by-showing-guns-mmt-1762285-2023-08-21?utm_source=topic&utm_medium=topic&utm_campaign=topic
22 अगस्त
JK में बेघरों को जमीन देने का विरोध करने वाले ही 50 हजार निर्दोषों की मौत के जिम्मेदार', LG सिन्हा का हमला : 4.16 बजे सुबह
https://www.aajtak.in/india/jammu-kashmir/story/responsible-deaths-of-people-protesting-give-land-homeless-jammu-kashmir-lg-manoj-sinha-attack-ntc-1762644-2023-08-22?utm_source=topic&utm_medium=topic&utm_campaign=topic
No comments:
Post a Comment