Wednesday, July 9, 2025

पत्रकारिता 1


प्रेस विज्ञप्तियों का अपना मिजाज होता है

अखबार के दफ्तरों में प्रेस ब्रीफिंग, प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रेस विज्ञप्ति बहुत ही जाने-पहचाने शब्द हैं। सबको पता होता है कि इनका क्या मतलब है। प्रेस ब्रीफिंग किसी खास घटना या आयोजन या ऐसी ही किसी गतिविधि को लेकर की जाती थी जिसमें खास घटना से जुड़े अपडेट को बताया जाता था या है। इसमें सिर्फ उस खास घटना से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं जिसे लेकर यह ब्रीफिंग की गई है। ये छोटी अवधि के कार्यक्रम हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में हर कोई जानता है। यह पूर्व नियोजित कार्यक्रम है और इसकी तैयारी एक या दो दिन पहले से की जाती है। हालांकि कभी-कभी एक घंटे की सूचना पर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई जाती है। इसमें सवाल-जवाब का लंबा दौर भी चलता है। पूछे जाने वाले सवाल इस बात पर निर्भर होते हैं कि प्रेस कॉन्फ्रेंस कौन कर रहा है। इसमें चाय-पानी का इंतजाम होता है। चाय-पानी का स्तर भी इस बात पर निर्भर करता है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस कौन कर रहा है। 

प्रेस विज्ञप्ति कभी भी जारी होने वाला कागज है। यह सीधे अखबार के दफ्तर में पहुंचता है। पहले इस कागज को पहुंचाने कोई व्यक्ति आता था। आज से 30-40 साल पहले इस कागज को पहुंचाने वे लोग आते-जाते रहे थे जो आज बड़े-बड़े नेता बन बैठे हैं। अब इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति आसानी से अखबार के दफ्तर या रिपोर्टर के पास पहुंच जाती है। प्रेस विज्ञप्तियों का लेन-देन ज्यादातर व्हाट्सएप और मेल पर होता है।

मोटे तौर पर प्रेस विज्ञप्तियां दो प्रकार की होती हैं। सरकारी और गैर-सरकारी। पहले के समय में इन दोनों विज्ञप्तियों में मूल फर्क यह होता था कि इनमें कोई फर्क नहीं होता था। दोनों तरह की विज्ञप्तियां एक काम अच्छे से करती थी और वह है हिंदी भाषा को अलोकप्रिय बनाना। 


सरकारी विज्ञप्ति 

सरकारी विज्ञप्तियों का मिज़ाज अलग होता है। इसमें सरकारी सूचनाएं होती हैं लेकिन इनकी भाषा सबसे अलग होती है। इन विज्ञप्तियों की भाषा में यदि अखबार में खबर लिखी जाए तो एक सप्ताह में सारे पाठक अखबार पढ़ना छोड़ देंगे क्योंकि सरकारी भाषा का अपना अंदाज है, अपनी शब्दावली है। यह आमतौर पर आम बोलचाल की भाषा से अलग होती है। इसमें इस्तेमाल किए गए शब्दों को समझना सबके बस की बात नहीं है। हालांकि अब सरकार की ओर से ऐसे प्रयास भी किए जा रहे हैं कि सरकारी प्रेस विज्ञप्तियों को भी सामान्य शब्दों में तैयार किया जाए। लेकिन सरकार तो सरकार है, उसका हर काम अपनी ही शैली में होता है।


गैर सरकारी विज्ञप्ति 

ऐसी विज्ञप्तियां प्राइवेट कंपनियों की ओर से जारी होती हैं। कंपनियां इसमें अपने नए प्रोडक्ट, लांचिंग, इवेंट, अभियान आदि के बारे में खबरें देती हैं। कंपनियां अपने वार्षिक लेखा-जोखा भी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताती हैं। यह अंग्रेजी और हिंदी में होती हैं। इनकी भाषा सरकारी विज्ञप्तियों से थोड़ी बेहतर होती है। 

हर तरह के संस्थान विज्ञप्तियां जारी करते हैं। यह मीडिया को अपनी गतिविधियों की जानकारी देने का सबसे सस्ता और सुलभ माध्यम है। इससे अखबार और रिपोर्टर को भी खबर हासिल करने में आसानी हो जाती है। लेकिन अब अखबारों के प्रबंधन के लिए प्रेस विज्ञप्तियां सिरदर्द बन रही हैं क्योंकि यह खबरों की होम डिलीवरी है और जब खबरें रिपोर्टर के घर तक पहुंच रही हैं तो रिपोर्टर स्पॉट पर क्यों जाएं। इसलिए रिपोर्टरों को विज्ञप्तियां बहुत पसंद हैं लेकिन अखबार प्रबंधन इससे परेशान रहता है। इसका नतीजा यह हो रहा है कि खबरें कमजोर होती जा रही हैं, घटनाओं की कवरेज नीरस हो रही हैं। 

Wednesday, August 28, 2024

बिहार के औरंगाबाद जिले की समीक्षा

औरंगाबाद समीक्षा
28 अगस्त

लोकल कवरेज

स्थानीय स्तर पर आज की बड़ी खबरों में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन, मदार नदी में डूबने से एक की मौत और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शामिल हैं। लोकल कवरेज के लिए केवल दैनिक भास्कर में चार पेज का पुलआउट है। हिन्दुस्तान और जागरण ने मुख्य अखबार में ही जिले की खबरों को लगाया है। 

भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन

भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन को हिन्दुस्तान ने पेज 3 पर लीड, दैनिक जागरण ने पेज 3 कॉलम और औरंगाबाद भास्कर ने पुलआउट के दूसरे पेज पर तीन कॉलम में लगाया है। तीनों के शीर्षक हैं-

भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग (हिन्दुस्तान)
बिजली व सिंचाई की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे पूर्व मंत्री, किया प्रदर्शन (भास्कर)
सरकार को बदनाम कर रहे कुछ अधिकारी (जागरण)

हिन्दुस्तान ने बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टचार के खिलाफ प्रदर्शन को पांच कॉलम में लीड बनाया है। सबहेड में पूर्व मंत्री के नेतृत्व में पैदल मार्च और औरंगाबाद बिजली ऑफिस के सामने धरना देने को हाइलाइट किया है। विरोध टैग लगाया है लेकिन लीड, सबहेड और टैग तीनों में इस बात का जिक्र नहीं है कि यह प्रदर्शन क्यों किया जा रहा है। इंट्रो है- भ्रष्टाचार के खिलाफ मंगलवार को लोग पूर्व मंत्री रामाधार सिंह के नेतृत्व में सड़क पर उतरे। गांधी मैदान से पैदल मार्च निकाला गया जो मुख्य बाजार, कलेक्ट्रेट होते हुए कर्मा रोड स्थित बिजली ऑफिस पहुंचा। यह इंट्रो अधूरा दिख रहा है। इसमें भ्रष्टाचार शब्द का प्रयोग तो किया गया है लेकिन कैसा भ्रष्टाचार इसकी जानकारी यहां भी नहीं मिल रही है। 
अगला पैरा है- इसके बाद यहां धरना दिया गया। पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है। बिजली बोर्ड के दक्षिण बिहार के एमडी, औरंगाबाद के अधीक्षण अभियंता विपक्ष के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। यहां पता चल रहा है कि बिजली विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना दिया जा रहा है। आगे की खबर बहुत खराब ढंग से लिखी गई है। 
तीसरे पैरे की पहली लाइन है- केंद्र और राज्य की वजह से गांव-गांव बिजली पहुंचाई गई है और औरंगाबाद में 33 हजार तार बिछाया गया है। सरकार की वजह की जगह सरकार के प्रयास से लिखा जाना चाहिए था। खबर में डिश और पिन का उपयोग किया गया है लेकिन इनका बिजली सप्लाई में क्या योगदान है, इसकी लागत क्या है- इसे नहीं बताया गया है। एक इनसेट है- सिंचाई विभाग की कार्यप्रणाली पर भी उठाया सवाल। इस पैकेज में चार कॉलम की अच्छी तस्वीर लगाई गई है। ओवरऑल प्रजेंटेशन बहुत अच्छा लेकिन खबर बहुत खराब लिखी गई है। यह औरंगाबाद प्राइम पेज की लीड है। इस पर मेहनत करने की जरूरत थी। जिस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया गया है, उस पर एक साइड स्टोरी भी हो सकती थी। उसमें यह बता सकते थे कि सरकार के तमाम प्रयास के बावजूद बिजली व्यवस्था के क्या हालात हैं।

दैनिक जागरण ने तीन कॉलम में इस खबर को लगाया है। दो लेयर की हाइट है। जागरण की भी हेडिंग और टैग से यह पता नहीं चल रहा है कि क्या खबर है। दो क्रॉसर में बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, सिंचाई विभाग की स्थित खराब होने और पूर्व मंत्री के नेतृत्व में प्रदर्शन करने की जानकारी दी गई है। जागरण का इंट्रो है- कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मंगलवार को पूर्व मंत्री रामाधार सिंह के नेतृत्व में औरंगाबाद बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। बिजली एवं सिंचाई विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि दोनों विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार से किसान एवं ग्रामीण परेशान हैं। गांधी मैदान से निकला प्रदर्शन धर्मशाला चौक, मुख्य बाजार, रमेश चौक, समाहरणालय, कर्मा रोड होते हुए बिजली कार्यालय पहुंचा। यहां प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गया। अध्यक्षता भाजपा नेता रामकेवल सिंह एवं संचालन विनोद सिंह ने किया...। 
जागरण का इंट्रो अच्छा है। इसमें पता चल रहा है कि प्रदर्शन क्यों किया गया है। आगे जागरण ने बिजली विभाग की कमियों और किसानों की परेशानियों को विस्तार से बताया है। खबर में एक-दो जगह गलतियां हैं लेकिन खबर अच्छी लिखी गई है। तस्वीर करीब तीन की हाइट में दो कॉलम में लगाई है। अगर हेडिंग पर थोड़ी मेहनत करते, इसे दो लाइन की कर देते और तस्वीर की हाइट बढ़ा देते तो जागरण का पैकेज सबसे बेहतर हो सकता था। 

भास्कर ने बिजली-सिंचाई की समस्या के खिलाफ प्रदर्शन को तीन कॉलम में लगाया है। इसने कहीं भ्रष्टाचार शब्द का प्रयोग नहीं किया है। सबसे स्पष्ट हेडिंग भास्कर की ही है। भास्कर का इंट्रो है- औरंगाबाद बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह बिजली व सिंचाई की समस्या को लेकर मंगलवार को हजारों समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे। विद्युत कार्यालय पर प्रदर्शन किया। भाजपा समर्थित एनडीए सरकार के बावजूद पूर्व मंत्री आम जनमानस व किसानों की समस्या को लेकर खूब गरजे। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी सरकार के बेहतर कार्यों को लोगों तक पहुंचने नहीं दे रहे हैं। सरकार की बदनामी कराना चाहते हैं। ऐसे पदाधिकारियों की आंखें खोलने के लिए यह प्रदर्शन है। इस खबर में कम हाइट में डीसी तस्वीर है जो धुंधली दिख रही है। खबर में हजारों लोगों के सड़क पर उतरने का जिक्र किया गया है। इसे सैकड़ों लिखना चाहिए था। 

बिजली-सिंचाई की समस्या के खिलाफ प्रदर्शन का सबसे अच्छा डिस्प्ले हिन्दुस्तान ने दिया है लेकिन कंटेंट के मामले में सबसे कमजोर है। जागरण कंटेंट के मामले में सबसे बेहतर है। भास्कर में यह खबर अंडर प्ले हुई है। सबसे खराब तस्वीर भास्कर की ही दिख रही है। हेडिंग भास्कर की स्पष्ट है। इसे सबसे अच्छा कह सकते हैं।

.....

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को हिन्दुस्तान ने पेज 4 पर दूसरे और तीसरे लेयर में लगाया है। दैनिक जागरण ने पेज 4 पर सेकेंड लीड और भास्कर ने पेज 4 पर भगवान की आराधना की मुख्य खबर लीड और आयोजन को बॉटम बनाया है। पेज तीन यानी आसपास पेज पर डेहरी की खबर को भी बॉटम बनाया गया है। तीनों की प्रमुख खबरें हैं-

हिन्दुस्तान
हर्षोल्लास के साथ हसपुरा में जन्मोत्सव मनाया गया
जिले में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी
दाउदनगर में लगे जय कृष्ण के जयकारे (इसे केवल कृष्ण के जयकारे लिखते तो ज्यादा अच्छा होता)
गोह में गाजे-बाजे के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा 

जागरण
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर निकाली शोभायात्रा, कलाकारों ने प्रस्तुत की झांकी (एक पैकेज में कई खबरें)

भास्कर
रात में 12 बजते ही नंद के घर आनंद भयो...जय कन्हैया लाल की लीड
जन्माष्टमी महोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा (बॉटम)
गायकों ने भक्ति गीतों से झुमाया, झांकियां भी निकलीं (आसपास की खबर- डेहरी डेटलाइन)

हिन्दुस्तान ने दूसरे और तीसरे लेयर में जन्माष्टमी की चार खबरों को अलग-अलग लगाया है। अगर इसे तीन-या चार कॉलम दो लेयर में पैकेज बनाते तो अच्छा होता। इसमें एक तीन कॉलम की अच्छी तस्वीर भी लगा सकते थे। दो तस्वीरें लगाई गई हैं लेकिन इनका चयन अच्छा नहीं है। 

दैनिक जागरण ने पांच कॉलम में अच्छा पैकेज बनाया है। तीन तस्वीरें हैं। इनमें झांकी की डीसी तस्वीर सबसे अच्छी है। इससे यह पैकेज अच्छा दिख रहा है। मुख्य खबर झांकी की है। जागरण ने लिखा है कि मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर गोह प्रखंड मुख्यालय में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। तुलसी बिगहा गांव के पास स्थापित भगवान श्रीकृष्ण को मंदिर से मनमोहक झांकी निकाली गई। आकर्षक झांकियां देखने के लिए भक्तों की भीड़ लग गई। शोभायात्रा में हजारों लोग पीले गमछा से पगड़ी बांधकर शामिल हुए। श्रद्धा, आस्था और भक्तिमय माहौल के बीच जय श्रीकृष्ण का नारा गूंजता रहा। मुख्य खबर करीब डेढ़ शब्द की है लेकिन कहीं पैरा नहीं दिया गया है। एक अच्छा इंट्रो बनाना चाहिए था। इस पैकेज में दो खबरें हैं- राधा-कृष्ण की झांकी के प्रतिभागी हुए प्रस्तुत, भक्तिमय महौल में हर घर मनाई गई जन्माष्टमी। हर घर जन्माष्टमी को मुख्य खबर बनाना चाहिए था।

दैनिक भास्कर ने पेज 3 पर पांच कॉलम में लीड और पांच कॉलम में बॉटम बनाया है। सबहेड में आस्था टैग देकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भक्तिमय माहौल में जन्माष्टमी मनाए जाने को हाइलाइट किया है। भास्कर ने लिखा है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर जिलेभर में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। जिला मुख्यालय के अलावा प्रखंडों के कई मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के बाद सभी के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिर व ठाकुरबाड़ी की साज-सजावट की गई। वहीं मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों व फूल-मालाओं से सजाया गया है। सोमवार की रात मंदिर नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की... की जयकारों से गूंज उठा। दोपहर से भजन कीर्तन का जो दौर शुरू हुआ देर रात तक चलता रहा। सभी लोग रात 12 बजने का इंतजार कर रहे थे। भास्कर में खबर अच्छी लिखी गई है लेकिन करीब दो सौ शब्दों की खबर में कहीं पैरा नहीं है। दो इनसेट हैं- भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं ने एक साथ लगाए जयकारे, जय कन्हैया लाल की..., जय कन्हैया लाल की मदन गोपाल की जयकारे से गूंजता रहा नवीनगर। जय कन्हैया लाल की के दोहराव से बचना चाहिए था। इसमें तीन कॉलम में तीन तस्वीरों को लगाया गया है। अगर तीन या चार कॉलम की एक तस्वीर लगाते तो प्रजेंटेशन और बेहतर हो जाता। बॉटम में शोभायात्रा को अच्छा डिस्प्ले दिया गया है। तीन लाइव तस्वीरें लगाई गई हैं। वहीं डेहरी में जन्माष्टमी पर हुए आयोजन की भी प्रस्तुति अच्छी है। जन्माष्टमी की खबर और डिजाइन दोनों मामले में आज दैनिक भास्कर सबसे अच्छा दिख रहा है।

जन्माष्टमी पर दैनिक भास्कर का पैकेज अच्छा है। अगर इसे एक पैकेज बनाते तो डिस्प्ले और बेहतर होता। तस्वीरों के चयन के साथ हेडिंग भी अच्छी ली गई है। भास्कर के बाद जागरण की कवरेज ठीक है। हिन्दुस्तान खबर और तस्वीर दोनों मामले में सबसे कमजोर दिख रहा है। 

नोट : आज खबरों की संख्या और विशेष खबरों के मामले में दैनिक जागरण सबसे आगे है। दिन विशेष की प्रमुख खबरों में भी जागरण आगे है। प्रशासन बीट पर हिन्दुस्तान-जागरण और क्राइम में जागरण ने अच्छा किया है। ओवरऑल आज दैनिक जागरण लोकल कवरेज में बेहतर दिख रहा है। 


विभिन्न अखबारों की विशेष खबरें

हिन्दुस्तान (कुल खबरें-45)
कोई स्पेशल स्टोरी नहीं, केवल शहर के आयोजन और दिन के महत्वपूर्ण घटनाक्रम

दैनिक जागरण (कुल खबरें-50)
कार्यालयों से डेटा चुरा कर रहे जालसाजी
देवकुंड में पशु अस्पताल खोजते हैं पशुपालक
ब्राउन शुगर बेचने और पीने वालों का मजबूत है नेटवर्क

दैनिक भास्कर (कुल खबरें-43)
दाउदनगर के मध्य विद्यालय कनाप में सो रहे शिक्षक की तस्वीर वायरल
अतिक्रमण की जद में 190 घर, किए जा रहे चिह्नित, चलेगा बुलडोजर
.....................................

कौन किसमें बेहतर

सबसे अच्छी हेडिंग
जागरण : ब्राउन शुगर बेचने और पीने वालों का मजबूत है नेटवर्क

सबसे अच्छी तस्वीर
भास्कर : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

सबसे अच्छी डिजाइन
हिन्दुस्तान

फॉलोअप
किसी में नहीं

असर
किसी में नहीं

फोटो स्टोरी
किसी में नहीं

Wednesday, August 21, 2024

समीक्षा के लिए तथ्य

 इन मानकों पर देख सकते हैं
-सबसे अच्छी हेडिंग किसकी है
-सबसे अच्छा इंट्रो किसका है
-सबसे अच्छी तस्वीर किसकी है
-सबसे अच्छा कंटेंट किसका है, किन तथ्यों की कमी है
-सबसे ज्यादा जगह किसने दिया है
डिजाइन किसकी अच्छी है
न्यूज़ ऑफ़ द डे क्या है।

केदारनाथ नाथ

केदारनाथ सिंह जी कहते हैं," जाना हिंदी की सबसे खौफनाक क्रिया है।"

जब हम एक स्थान से दूसरे स्थान जाते हैं तो हमारा एक परिवार, जिनके साथ हमने जीवन का एक लंबा कालखंड बिताया है , उसे छोड़ना होता है। साथ ही एक ऐसे परिवार में आपका स्वागत किया जाता है, जो बिल्कुल ही अपरिचित होता है । वहां जानने वाला कोई नहीं होता है। उस नए परिवार में अगर कुछ साथ रहता है तो वह है आपका काम और आपके वे साथी जो हमेशा चट्टान बनके आपके पीछे खड़े रहते हैं। किसी का साथ छोड़ना हमेशा दुःखद होता है। लेकिन आपका साथी हीं सारथी बन जाए तो आप किसी भी दुविधा को बहुत ही आसानी से पार पा जाते हैं। पिछले महीने के 15 तारीख को मैंने " हिंदुस्तान"  छोड़ दिया। लेकिन हिंदुस्तान ने जो संस्कार दिए , जो सिखाया वह मेरे लिए अमूल्य है। वहां कार्यरत सभी लोगों से सीखने का मौका मिला। सबका साथ मिला। सबका प्यार मिला। सबसे सम्मान मिला।

मेरठ

मेरठ, सत्ता संग्राम,  लोकल कवरेज  
---------------
10 अप्रैल 2024

-------------------------
सत्ता संग्राम 

हिन्दुस्तान में लोकसभा से संबंधित खबरों की कुल संख्या- 13
अमर उजाला में लोकसभा से संबंधित खबरों की कुल संख्या- 07
दैनिक जागरण में लोकसभा से संबंधित खबरों की कुल संख्या- 24

हिन्दुस्तान में स्थानीय स्तर पर दो पेज लोकसभा चुनाव से संबंधित है। दोनों पेज पर करीब 13 चुनाव की खबरें हैं। पेज संख्या दो पर तीसरे लेयर में चार कॉलम में मुख्यमंत्री की चुनावी जनसभा की खबर को टीसी तस्वीर के साथ लिया गया है। इसकी हेडिंग है- कोई पटाखा भी फोड़े तो पाकिस्तान डर जाता हैः योगी। इस खबर में एक इनसेट है- सपा व बसपा सरकारों में नहीं मिलती थी बिजलीः मुख्यमंत्री। इसके साथ मुजफ्फरनगर में डॉ. संजीव बालियान के समर्थन में निकाली गई शक्ति रथ यात्रा की खबर को तीन कॉलम में डीसी तस्वीर के साथ लिया गया है। इसकी हेडिंग है- किसान सम्मान में कमी नहीं छोड़ेगी भाजपाः जयंत। गठबंधन का रथ पहुंचाएगा 400 पारः जयंत। पेज संख्या चार पर चौबीसी में आज होने वाली सीएम की सभा को छह कॉलम फ्लायर लिया गया है। भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान और पूर्व विधायक संगीत सोम भी इस जनसभा में मौजूद रहेंगे। कुछ दिनों से पश्चिमी यूपी में चुनाव के टिकट बंटवारे में अनदेखी से राजपूत समाज में रोष है। यहां जगह-जगह राजपूत समाज के लोग पंचायत कर विरोध जता रहे हैं। चौबीसी के विभिन्न गांवों में बहिष्कार के पोस्टर लगे हैं। इस पेज पर पहले चरण के चुनाव में आठ दिन शेष, मैदान में उतरे स्टार प्रचारक हेडिंग से पांच कॉलम में लीड प्रकाशित किया गया है। इसमें आने वाले दिनों में सियासी धुरंधरों के ताबड़तोड़ दौरे के संबंध में जानकारी दी गई है। पांच कॉलम में बॉटम लिया गया है। जिसकी हेडिंग 67 साल बाद बिना निर्दलीय होगा मेरठ का चुनाव है। इस खबर में बताया गया है कि मेरठ के चुनावी समर में 67 साल बाद ऐसा मौका आया है एक भी निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में नहीं है। 1957 में पहली बार हुआ था कि मेरठ के मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी नहीं था। इस खबर में निर्दलीय प्रत्याशियों के संबंध में जानकारी दी गई है। पेज के दाहिने साइड पोस्टल बैलेट के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इसके साथ पहला वोटर व महिला वोटर की खबर को टिकट साइज तस्वीर के साथ प्रकाशित किया गया है। 


अमर उजाला में आज स्टोरी की संख्या ज्यादा है। इसने करीब 7 खबरें स्थानीयस्तर पर लोकसभा चुनाव से संबंधित प्रकाशित की है। पेज संख्या 10 पर जाति ही जाने सब कोय हेडिंग से दो लेयर में मेरठ शहर की सियासी तापमान को लाइव रिपोर्टिंग के माध्यम से बताया गया है। मेरठ संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने अरूण गोविल, सपा ने सुनीता वर्मा और बसपा ने देवव्रत त्यागी पर अपना दांव लगाया है। इस लीड खबर में शहर के चर्चित घंटाघर से लाइव रिपोर्टिंग की गई है। इस खबर में सात इनसेट है- मतदाताओं का अंदाज लेगा इम्तिहान,... तो पासा पलट सकता है, सुरक्षा पड़ा मुद्दा, छुट्टा जानवरों और बकाया गन्ना मूल्य का मुद्दा कायम, सुरक्षा तो ठीक है... जीवन चलाने के लिए काम धंथा चाहिए व पिछले लोकसभा चुनाव में मिली थी कड़ी टक्कर है। माई सिटी के पेज दो पर छह खबरें हैं और सभी स्टोरी खबर है। पश्चिम में नजर नहीं आ रही आधी- आबादी की भागीदारी हेडिंग से फ्लायर लिया गया है। इस खबर में महिला प्रत्याशियों के संबंध में जानकारी दी गई । खबर सारगर्भित तरीके से लिखी गई है। आकड़ें भी दिए गए हैं। वेस्ट यूपी के छात्र नेताओं का सियासत में परचम हेडिंग से लीड लिया गया है। इस खबर में चर्चित छात्र नेताओं के बारे में जानकारी दी गई है जो अभी राजनीति में सक्रिय हैं। बॉटम भी स्टोरी खबर है। इसकी हेडिंग है- अतिपिछड़ों का साथ मिला और बन गई सरकार। इस पेज पर दाहिनी ओर डीसी बॉक्स में उम्मीदवारों पर दर्ज मुकदमों के बारे में बताया गया है। 

दैनिक जागरण  लोकसभा से संबंधित स्थानीय खबरों को पेज सात और आठ पर प्रकाशित किया है। पेज सात पर मतदाता जागरुकता शिविर की खबर को मनाएं लोकतंत्र का उत्सव... जरुर करें मतदान हेडिंग से लीड लिया गया है। चुनावी चौपाल की खबर को चार कॉलम में डीसी तस्वीर के साथ लिया गया है। इस पेज पर बॉटम नहीं लगाया गया है। पेज संख्या आठ पर हाई स्पीड ट्रेनों के दौर में रेलवे सुविधाओं में पिछड़ रहा मेरठ हेडिंग से लीड लिया गया है। इस खबर में रेल सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी गई है। आठ इनसेट इसमें है- शटल हो रही लेट, ईएमयू का संचालन लटका, लखनऊ के लिए सेमी हाई स्पीड ट्रेन की मांग, नौचंदी छिनी, संगम गंज तक सिमटी, एस्कलेटर बना शोपीस, फाइलों में बंद हैं पानीपत और हस्तिनापुररेल मार्ग परियोजनाएं, बदले टाइम टेबल में हो रही असुविधा, राह आसन करने लगी नमो भारत, मई में मेरठ से सुविधा और फ्रेट कारीडोर से माल मंगाना और भिजवाना होगा आसान है। इंटरनेट मीडिया पर चुनावी रंग गाढ़ा हेडिंग से तीन कॉलम में बॉटम लिया गया है।

नोट ---- खबरों की संख्या के मामले में दैनिक जागरण सबसे आगे है। इसने स्टोरी के साथ कार्यक्रम की खबर को भी संतुलित तरीके से लिखा है। खबरें पाठक को जानकारी दे रही है। अतीत की कहानियों को भी स्थान दिया गया है। हिन्दुस्तान में भाजपा के कार्यक्रमों से संबंधित खबरें ज्यादा है। अन्य पार्टियों की खबरें ज्यादा दिख नहीं रही है।  अमर उजाला में स्टोरी खबर ज्यादा है। इसका डिजायन प्रभावशाली दिख रहा है। किसी एक पार्टी की खबर ज्यादा नहीं दिखा। कुल मिलाकर आज के मेरठ संस्करण में दैनिक जागरण सबसे बढ़िया मालूम पड़ रहा है।

नैनीताल

नैनीताल


पेज वन

आज की बड़ी खबरों में उत्तरकाशी सुरंग हादसा और हल्द्वानी में युवक की हत्या प्रमुख हैं। ये दोनों प्रादेशिक खबरें हैं। इसके अलावा चीन में सांस की बीमारी पर भारत में अलर्ट और पीएम मन की बात को प्रमुखता दी गई है। आज सभी अखबारों में एक फ्रंट पेज है।

उत्तरकाशी सुरंग हादसा को सभी ने लीड लिया है। यह खबर देशभर में चर्चा में है। सभी के शीर्षक हैं-

सिलक्यारा : अब एक साथ पांच योजनाओं पर काम (हिन्दुस्तान)
निराशा के बाद फिर बंधी आस...अब चार रास्तों से पहुंच रहे मजदूरों के पास (उजाला)
वर्टिकल और हारिजांटल ड्रिलिंग अब साथ-साथ (जागरण)

हिन्दुस्तान ने सुरंग हादसे को चार कॉलम दो लेयर जगह दी है। इसमें एक डीसी फोटो का उपयोग किया गया है। सोल्डर में ऑगर मशीन फंसने के बाद वैकल्पिक प्रयास तेज करने को हाइलाइट किया है। खबर में बताया गया है कि ऑगर मशीन की राह बाधित होने के बाद अब एक साथ पांच योजनाओं पर काम शुरू किया गया है। बचाव कार्य में जुटी एजेंसियों का ज्यादा फोकस अब भी ऑगर मशीन फंसने वाले रास्ते पर ही है। आगे की खुदाई मैनुअल तरीके से करके मजदूरों तक पहुंचा जाना है। अन्य विकल्पों में तीन स्थानों से वर्टिकल ड्रिलिंग होनी है। सुरंग के दूसरे छोर यानी बड़कोट साइड पर विस्फोट कर 10.7 मीटर रास्ता बना लिया गया है। पंद्रह दिन से फंसी 41 जिंदगियों के बचाने के लिए जंग जारी शीर्षक देकर पांच प्लान की अलग-अलग जानकारी दी गई है। इसे इनसेट की तरह लगाया गया है। मुख्यमंत्री का बयान है- चिंता मत कीजिए सकुशल बाहर आएंगे।

अमर उजाला ने सबसे अच्छी हेडिंग दी है। पांच कॉलम में लीड पैकेज बनाया है। ड्रिलिंग करती मशीन की डेढ़ कॉलम तस्वीर ली गई है। ऑपरेशन सिलक्यारा टैग देकर सब हेड में सुरंग में फंसे मजदूरों के निकालने का अभियान फिर तेज हुआ इसे उभारा गया है। खबर में बताया गया है अब चार रास्तों से श्रमिकों के पास पहुंचने का काम शुरू हो गया है। ऑगर मशीन को निकालने के लिए प्रयास जारी हैं। पांच इनसेट हैं- मुख्यमंत्री बोले- सुरक्षित निकाले जाएंगे सभी 41 श्रमिक, सिलक्यारा में छाए बादल, बारिश के आसार, मैनुअल ड्रिलिंग में मदद करेगी भारतीय सेना, मजदूरों के पास बचने लगी बीएसएनएल की घंटी, श्रमिकों को लेकर पूरा देश चिंतित : राजनाथ। पेज तीन पर इसका एक्सटेंशन दिया गया है।

जागरण ने प्रमुख बातों को बताने के लिए अंग्रेजी के शब्दों का उपयोग मुख्य हेडिंग में किया है। वर्टिकल और हारिजांटल को समझने में आम आदमी को परेशानी होगी। जागरण ने इंट्रो में इन दो शब्दों को ही हाइलाइट किया है। इसमें बताया गया है मजदूरों तक पहुंचने में अभी चार दिन लगने की संभावना है। ऑगर मशीन की बाधाओं को भी दूर करने का प्रयास जारी है। आगे अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। जागरण में पढ़ने के लिए कंटेंट सबसे ज्यादा है। तीन इनसेट हैं- सेना बना रही ड्रिफ्ट टनल, संकरी जगह में काम करने में माहिर रैट माइनर्स, 350 घंटों से जारी है अभियान। सबने एक ही तस्वीर ली है लेकिन जागरण ने इसी तस्वीर को लंबी हाइट में लगाया है। इससे यह ज्यादा हाइलाइट हो रही है।

सभी में कुछ न कुछ अतिरिक्त जानकारियां हैं। ओवरऑल जागरण के पास पढ़ने के लिए ज्यादा जानकारी है। प्रजेंटेशन भी अच्छा है। हेडिंग में अंग्रेजी शब्दों के ऐसे प्रयोग से बचना चाहिए था। अमर उजाला की हेडिंग सबसे बेहतर लग रही है।

.....................

हल्द्वानी में युवक की हत्या

स्थानीय खबर हल्द्वानी में युवक की हत्या को हिन्दुस्तान ने सेकेंड लीड, अमर उजाला लंबी डीसी लगाया है। दैनिक जागरण ने यह खबर नहीं ली है। सभी के शीर्षक हैं-

हत्या : हल्द्वानी में सरेशाम युवक को धारदार हथियार से मार गोद डाला (हिन्दुस्तान)
हल्द्वानी में सरेशाम युवक की चाकू से गोदकर हत्या (उजाला)

हिन्दुस्तान ने तीन कॉलम में डबल डेकर हेडिंग से इस खबर को लगाया है। दो लाइन की हेडिंग और सेकेंड लीड होने के चलते यह खबर ज्यादा हाइलाइट हो रही है। खबर में बताया गया है कि रामपुर रोड कत्था फैक्ट्री के पास अपने पिता के ठेले पर बैठे युवक की धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई। बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। आगे घटनाक्रम की विस्तार से जानकारी दी गई है। एक्सटेंशन पेज तीन पर है। मृतक की फाइल फोटो लगाई गई है।
इसी में दूसरी क्राइम की खबर इनसेट है- पिथौरागढ़ में एनआरआई की मां को घर में घुसकर मार डाला। इसका एक्सटेंशन पेज 12 पर है।

अमर उजाला ने हेडिंग में चाकू लिखा है लेकिन खबर में धारदार हथियार का प्रयोग किया गया है। घटनाक्रम हिन्दुस्तान की तरह ही है। इसका एक्सटेंशन पेज दो पर है। इसमें दूसरी खबर इनसेट है- पिथौरागढ़ में बुजुर्ग महिला को गला दबाकर मार डाला। इसका एक्सटेंशन पेज चार पर है। 

हिन्दुस्तान इस खबर के मामले में बेहतर दिख रहा है। कंटेंट तो दोनों में समान है लेकिन प्रजेंटेशन के मामले में हिन्दुस्तान आगे है। अमर उजाला में एक तथ्यात्मक त्रुटि दिख रही है। इसने हेडिंग में चाकू से हत्या लिखा है और रनिंग मैटर में धारदार हथियार का उपयोग किया है।

नोट : हिन्दुस्तान में आज 9, अमर उजाला में 8 और दैनिक जागरण में 9 खबरें हैं। अमर उजाला में एक विशेष खबर है। सुरंग हादसा और राष्ट्रीय खबरों के मामले में दैनिक जागरण अच्छा दिख रहा है। हल्द्वानी में युवक की हत्या को छोड़ दें तो जागरण खबरों के कंटेंट और प्रजेंटेशन में बेहतर है।

........................................................................


लोकल कवरेज

नैनीताल संस्करण में हिन्दुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण ने विभिन्न पेज पर नैनीताल और हल्द्वानी की खबरें साथ ली हैं। आज की बड़ी खबरों में युवक की हत्या, कोटाबाग सड़क हादसे का फॉलोअप और संविधान दिवस पर शहर में हुए आयोजन शामिल हैं। आज केवल अमर उजाला में लोकल खबरों के लिए अलग से चार पेज का पुलआउट है।


युवक की हत्या

युवक की धारदार हथियार से हत्या को हिन्दुस्तान ने पेज तीन की लीड, अमर उजाला ने माई सिटी के पेज दो पर लंबी डीसी और दैनिक जागरण ने पेज तीन की लीड लिया है। सभी के शीर्षक हैं -

बेखौफ बदमाशों ने सिर, गर्दन चेहरे पर किए लगातार कई वार (हिन्दुस्तान)
हमलावर को बिजली गुल होने का मिला लाभ, कर दिया कत्ल (अमर उजाला)
पिता के ठेले पर खड़े बेटे की चापड़ से वार कर हत्या (दैनिक जागरण)

हिन्दुस्तान ने पेज वन के बाद भीतर पेज तीन पर चार कॉलम में डबल डेकर हेडिंग के साथ इस खबर को लीड लिया है। सोल्डर में पूरी प्लानिंग के साथ आए थे आरोपी और आसपास किसी को भनक नहीं लगने को हाइलाइट किया गया है। हिन्दुस्तान ने इंट्रो में लिखा है कि रामपुर रोड पर कत्था पैक्ट्री के पास बेखौफ बदमाशों ने सरेआम हत्या की वारदात को अंजाम दिया। सिर, गर्दन और चेहरे पर जख्म के निशान होने का जिक्र है। तीन इनसेट हैं- किसी ने नहीं देखे आरोपी...चंद कदम दूर पुलिस चौकी, आरोपियों की तलाश में दबिश और पीलीभीत से आकर हल्द्वानी में बसे थे। हिन्दुस्तान ने रोते-बिलखते परिजनों की दो तस्वीरें लगाया है। पैकेज अच्छा दिख रहा है।

अमर उजाला ने भी इसे मुख्य अखबार के पेज वन के बाद माई सिटी के पेज दो पर लंबी डीसी लिया है। इस खबर के इंट्रो में बताया गया है कि युवक का घर ठेले की जगह से 200 मीटर की दूरी पर है। अचानक बिजली गुल हो गई और अमित ने अपने बेटे चिराग को चार्जिंग वाला बल्ब लेने के लिए घर भेजा। जब वह लौटा तो हमलावर वारदात को अंजाम दे चुके थे। रोते- बिलखते परिजनों की दो तस्वीरें हैं। अमर उजाला ने इस खबर को सामान्य क्राइम की खबर की तरह लिया है। इस खबर की पैकेजिंग पर कोई विशेष काम नहीं किया गया है। 

दैनिक जागरण ने इसे पेज वन पर नहीं लगाया है। पूरी कवरेज भीतर के पेज तीन पर ही दी गई है। जागरण ने इसे सात कॉलम में लीड लिया है। सनसनीखेज वारदात का टैग है। सबहेड में हल्द्वानी के रामपुर रोड पर कत्था फैक्ट्री के पास देर शाम की वारदात, अंधेरे में हमला होने और मुर्गे वाले पर शक को हाइलाइट किया गया है। जागरण की हेडिंग अच्छी है। पिता के ठेले पर खाना बेचने के लिए खड़े बेटे पर अज्ञात हमलावर ने चापड़ से ताबड़तोड़ वारकर हत्या करने का दावा इंट्रो में किया गया है। युवक क्या करता था इसकी जानकारी मुख्य खबर में दी गई है। इसके बाद ज्यादातर जानकारियां इनसेट में ही हैं। इस खबर में चार इनसेट हैं- 10 बजे बंद होने वाली दुकान घटना के बाद बंद क्यों, पहली बार पिता के ठेले पर गया था अमित, स्वजन में कोहराम, पिता बोले- काश मैं बाजार नहीं जाता, सवाल : कहीं जगह को लेकर रंजिश तो नहीं रखता था हमलावर। चार अलग-अलग एंगल की तस्वीरों के माध्यम से घटना के बाद के परिदृश्य को समझाने का प्रयास किया गया है। इस खबर में वर्जन को अलग से दिया गया है।

दैनिक जागरण ने अंदर के पेज पर बेहतर काम किया है। पूरी खबर की पैकेजिंग बढ़िया है। तस्वीरों का प्लेसमेंट अच्छे से किया गया है। मुर्गे वाले पर शक, जगह को लेकर रंजिश आदि सवाल केवल जागरण ने ही उठाए हैं। अमर उजाला ने इस खबर को सामान्य क्राइम की तरह लिया है। हिन्दुस्तान ने इस खबर को लीड तो लिया है लेकिन पठनीय नहीं बना पाया है। ओवरऑल कंटेंट, फोटो और डिजाइन सभी में जागरण बेहतर दिख रहा है।

......

संविधान दिवस

संविधान दिवस पर शहर में हुए आयोजन को हिन्दुस्तान ने पेज 4 की लीड, अमर उजाला ने पेज तीन पर बॉटम और दैनिक जागरण ने पेज 4 पर फ्लायर बनाया है। सभी के शीर्षक हैं-

संविधान से मिलते हैं सुरक्षा और अधिकार (हिन्दुस्तान)
संविधान का पालन करने का लिया संकल्प (उजाला)
कमजोर तबके के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा का संकल्प (जागरण)

हिन्दुस्तान ने छह कॉलम में अच्छा लीड पैकेज बनाया है। नैनीताल के तल्लीताल पार्क में संविधान दिवस पर हुए कार्यक्रम की तीन कॉलम अच्छी तस्वीर ली गई है। संविधान दिवस का लोगो लगाया गया है। खबर में इस विशेष अवसर पर नशे और बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने की जानकारी दी गई है। रामगढ़ ब्लॉक परिसर में हुए मुख्य आयोजन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लोक अदालत के क्रियाकलापों की जानकारी देने को हाइलाइट किया गया है। साथ ही निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने का भी जिक्र है। तीन इनसेट हैं- कुमाऊं विवि में हुआ ऑनलाइन सेमिनार, संविधान दिवस पर बाबा साहेब को किया याद, सिद्धांतों पर आधारित भारत बनाने का संकल्प। दो कॉलम की खबर इसी पैकेज में अलग से है- हल्द्वानी में कांग्रेस ने संविधान दिवस पर आयोजित की गोष्ठी। 

अमर उजाला ने बॉटम बनाया है लेकिन प्रजेंटशन सबसे खराब दिया है। चार कॉलम में बॉटम और दो कॉलम में अलग से संविधान दिवस की ही खबर ली गई है। इसे एक पैकेज में करते तो ज्यादा बेहतर होता। कांग्रेस के आयोजन को मुख्य खबर बनाया गया है और जिला विधिक प्राधिकरण की खबर को अलग से डीसी लिया गया है। कोई तस्वीर नहीं होने से भी यह खबर हाइलाइट नहीं हो रही है।

जागरण ने आठ कॉलम में फ्लायर बनाया है। दो तस्वीरों का उपयोग किया गया है। इससे जागरण का प्रजेंटेशन अच्छा दिख रहा है। हेडिंग भी अच्छी लग रही है। जागरण ने एससी, एसटी संघ के बैनर तले हुए आयोजन को मुख्य खबर बनाया है। इसमे कमजोर वर्ग के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के संकल्प को हाइलाइट किया गया है। पांच इनसेट हैं- अधिवक्ताओं ने मनाया संविधान दिवस, संविधान को लेकर हर किसी को होनी चाहिए जानकारी, कालाढूंगी में धूमधाम से मनाया संविधान दिवस, संविधान लोगों के लिए प्रेरणादायक दस्तावेज, संविधान दिवस पर हल्दूचौड़ में किया गया ध्वज वंदन।

हिन्दुस्तान और दैनिक जागरण ने संविधान दिवस पर अच्छा किया है। दोनों छह जगह हुए प्रमुख आयोजन को पैकेज में समाहित किए हैं। जागरण ने दो इनसेट की खबरों को मुख्य खबर से पहले लगा दिया है यानी पहले पाठक इनसेट पढ़ेंगे, उसके बाद मुख्य खबर शुरू होगी। यह प्रयोग अच्छा नहीं लग रहा है। ओवरऑल हिन्दुस्तान ने अच्छा पैकेज बनाया है। संविधान दिवस का लोगो लगाने से अवसर की एक नजर में जानकारी मिल जा रही है। 

..........................


कोटाबाग सड़क हादसा

दैनिक जागरण ने इस खबर को पेज तीन पर सेकेंड लीड, अमर उजाला ने पेज दो पर सिंगल कॉलम और हिन्दुस्तान ने पेज छह पर लीड लिया है। यह खबर फॉलोअप है। सभी के शीर्षक हैं-

युवकों के चेहरे सिलकर कराई गई पहचान (हिन्दुस्तान)
हादसे के बाद अधिकारियों ने सड़क का किया निरीक्षण (अमर उजाला)
पांचों दोस्तों के क्षत-विक्षत शवों का रात डेढ़ बजे  हुआ पोस्टमार्टम (दैनिक जागरण)

हिन्दुस्तान ने इस खबर को पेज छह पर छह कॉलम में लीड लिया है। कोटाबाग हादसे के मारे गए युवकों के शवों की हल्द्वानी में शनिवार देर रात हुआ पोस्टमार्टम, सुबह पुलिस ने परिजनों को सौंपे को सोल्डर में उभारा है। इंट्रो में कोटाबाग हादसे में मारे गए बिलासपुर रामपुर के पांचों युवकों के शव के पोस्टमार्टम की जानकारी दी गई है। आगे लिखा गया है कि मृतकों के क्षत- विक्षत शवों को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा था और मोर्चरी के कर्मचारी ने चेहरों को सिलकर उलकी पहचान कराई। 36 घंटे बाद शव मिलने और 4 सौ मीटर गहरी खाई में कार के गिरने को न्यूमेरिक के माध्यम से हाइलाइट किया गया है। इस लीड पैकेज में दो खबर इनसेट हैं-  बिलासपुर के पांचों दोस्तों के शव देख भर आईं आखें और घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम। घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी की एक तीन कॉलम तस्वीर ली गई है।

अमर उजाला ने इस खबर को माई सिटी के पेज दो पर सिंगल कॉलम में लिया है। इस खबर के इंट्रो में कोटाबाग ब्लॉक के देपीपुरा सौड़- घुघखान मोटर मार्ग पर शनिवार को पांच पर्यटकों की मौत मामले के बाद प्रशासन के हरकत आने की बात को हाइलाइट किया है।

दैनिक जागरण ने इस खबर को पांच कॉलम में सेकेंड लीड लिया है। कोटाबाग के बाघनी में खाई में मिले थे बिलासपुर के पांचों युवकों के शव और हल्द्वानी मोर्चरी में अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ पोस्टमार्टम को क्रसर में उभारा है। रात डेढ़ बजे क्षत-विक्षत शवों के पोस्टमार्टम का शनिवार रात डेढ़ बजे तक पोस्टमार्टम होने के दावे को इंट्रो में दर्शाया है। इस खबर में तीन बॉक्स हैं- चेहरे सिलकर पहचानने योग्य बनाए, एक युवक को पता था रास्ता और ज्वोलीकोट तक पहुंचे थे दोस्त। पोस्टमार्टम हाउस की एक तस्वीर है, जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट और स्वजन दिख रहे हैं। 

इस खबर को हिन्दुस्तान ने बेहतर प्लेसमेंट दिया है। इसने घटनास्थल की तस्वीर, टैग और इनसेट खबरों को अच्छे से लिया है। अमर उजाला ने उस खबर को सिंगल में ही निपटा दिया।  दैनिक जागरण ने भी इस पर अच्छा काम किया है। 

नोट : आज खबरों की संख्या के मामले में अमर उजाला आगे है लेकिन दिन विशेष की खबरों के कंटेंट और प्रजेंटेशन में हिन्दुस्तान ने बेहतर किया है। इसके बाद जागरण की प्रस्तुति अच्छी है। क्राइम के कवरेज में आज हिन्दुस्तान बेहतर दिख रहा है। नैनीताल घूमने आए क्रिकेटर मो. शमी ने बचाई घायल शख्स की जान खबर हिन्दुस्तान में मिसिंग है। इसे अमर उजाला और जागरण ने लिया है। उजाला में इसका प्रजेंटेशन ठीक है। दैनिक जागरण ने अच्छी सेपरेट तस्वीर लगाई है। यूथ बीट पर अमर उजाला ने सबसे अच्छा किया है। 


विभिन्न अखबारों की विशेष खबरें

हिन्दुस्तान (कुल खबरें- 43)
दो लाख पेंशनर काट रहे चक्कर
जिले में अब न्याय पंचायतवार होगी जन सुनवाई

अमर उजाला (कुल खबरें- 45)
अमृत के लिए नहीं हो रहा मंथन
रिजल्ट मिलेगा जल्द, महाविद्यालय में बनेंगे केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र
मुख्यमंत्री की घोषणा के पांच माह बाद भी जारी नहीं हुआ श्री कैंचीधाम तहसील का जीओ

दैनिक जागरण (कुल खबरें- 41)
साल-दर-साल कम हो रही खेती, पर्वतीय क्षेत्र में घटा रकबा
मांसाहार बढ़ा रहा हार्निया और बवासीर, हरी सब्जियों का इस्तेमाल लाभकारी
बेटे का अंगदान, जन्मदाता को जीवनदान (अंगदान पर विशेष)

........................

कौन-किसमें बेहतर

सबसे अच्छी हेडिंग
अमर उजाला : अमृत के लिए नहीं हो रहा मंथन
जागरण : बेटे का अंगदान, जन्मदाता को जीवनदान


अच्छी तस्वीर
किसी में नही

फॉलोअप
हिन्दुस्तान : मखानी में महिला की मौत नहर में डूबने से हुई 
हिन्दुस्तान : नौ दिन तक मौत से जूझने के बाद जिंदगी की जंग हार गया देवेश
हिन्दुस्तान : रोडवेज प्रबंधन ने चालक और परिचालक को हटाया
जागरण : छीड़ाखान हादसे में 10 दिन से भर्ती घायल बच्चे की मौत

असर
किसी में नहीं

सबसे अच्छी डिजाइन
हिन्दुस्तान

फोटो स्टोरी
दैनिक जागरण : नैनीताल पर्यटकों से गुलजार, झील में बोटिंग

........................................................................................................

डिजिटल रिपोर्ट
27 नवंबर
खबरों की संख्या
हिन्दुस्तान- 05, अमर उजाला-15, जागरण-01, आज तक-00


डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आज खबरों की संख्या के मामले में अमर उजाला ने बाजी मारी है। उजाला ने सबसे अधिक 15, हिन्दुस्तान ने 5 और दैनिक जागरण ने केवल 1 खबर डाली है। आज तक ने 19 नवंबर के बाद से नैनीताल की कोई खबर अपडेट नहीं की है। फिलहाल अमर उजाला के अलावा सभी को वेबसाइट पर खबरों की संख्या बढ़ाने पर विशेष रूप से काम करने की जरूरत दिख रही है।

हिन्दुस्तान

26 नवंबर
सुबह आठ बजे से दिन के दो बजे तक- 01
दो बजे से शाम सात बजे तक- 02
सात बजे से 10 बजे तक - 02
रात 10 से 12 बजे तक -  00

27 नवंबर
रात 12 बजे से सुबह 10 बजे तक-  00

यू सेट- 2024 : यू सेट परीक्षा के आवेदन प्रक्रिया को वेब पोर्टल लांच, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जरूरी : 1.30 बजे दिन
https://www.livehindustan.com/career/story-uset-2024-web-portal-launched-for-the-application-process-of-u-set-exam-necessary-for-the-post-of-assistant-professor-8991205.html

सेमिनार हॉल ओल्ड आर्ट्स में मनाया गया संविधान दिवस : 6.11 बजे शाम
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/nainital/story-constitution-day-celebrated-in-nainital-201701002464959.html

चीन में सांस संबंधी बीमारी पर उत्तराखंड में यह तैयारी : 6.59 बजे शाम
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-respiratory-diseases-children-in-china-uttarakhand-preparedness-cold-fever-patients-8991434.html

संविधान दिवस पर आयोजित शिविर में लोगों को किया गया जागरूक :7.00 बजे रात
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/nainital/story-shivir-organized-by-district-legal-services-authority-on-constitution-day-in-ramgarh-block-201701005425117.html

नवंबर के आखिरी दिनों में बढ़ेगी ठंड, उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट : 8.30 बजे रात
https://www.livehindustan.com/weather/story-cold-will-increase-in-november-last-days-rain-snowfall-alert-uttarakhand-weather-forecast-fog-8991489.html


#################################################################################


अमर उजाला

26 नवंबर
सुबह आठ बजे से दिन के दो बजे तक- 04
दो बजे से शाम सात बजे तक- 01
सात बजे से 10 बजे तक - 00 
रात 10 से 12 बजे तक -  00

27 नवंबर
रात 12 बजे से सुबह 10 बजे तक-  10

UP: नैनीताल घुमने गए बिलासपुर के युवकों की कार खाई में गिरी, दो दिन बाद चला पता...पांच युवकों की चली गई जान : 10.28 बजे सुबह
https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/rampur/up-car-of-bilaspur-youth-who-had-gone-to-visit-nainital-fell-into-a-ditch-five-youth-died-2023-11-26


Nainital Car Accident: पांचों युवकों का नहीं मिला फोन...परिजन समझे नेटवर्क गड़बड़, घंटी बजी तो मिली मनहूस खबर : 11.22 बजे सुबह
https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/rampur/nainital-car-accident-phones-of-five-youths-not-found-when-bell-rang-bad-news-was-received-2023-11-26

नैनीताल के सचिंद्र का जज्बा: दोनों हाथ कट गए तो आजीविका के लिए शुरू की पेंटिंग, जिसने भी देखा हैरान रह गया! : 12.52 बजे दिन
https://www.amarujala.com/photo-gallery/uttarakhand/nainital/sachindra-from-nainital-started-painting-for-livelihood-after-lost-both-his-hands-2023-11-26

VIDEO : नैनीताल में मोहम्मद शमी के साथ क्या हुआ, कैसे बचाई खाई में गिरे व्यक्ति की जान, भारत के तेज गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर क्या किया शेयर : 1.14 बजे दिन
https://www.amarujala.com/video/uttarakhand/nainital/video-nanatal-ma-mahamamatha-shama-ka-satha-kaya-haaa-kasa-bcaii-khaii-ma-gara-vayakata-ka-jana-bharata-ka-taja-gathabja-na-isatagarama-para-kaya-kaya-shayara

Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे हल्द्वानी, विवाह समारोह में करेंगे शिरकत : 2.11 बजे दिन
https://www.amarujala.com/uttarakhand/nainital/defense-minister-rajnath-singh-reached-haldwani-2023-11-26


27 नवंबर

Nainital News: शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को आज सीएम करेंगे सम्मानित : 2.11 बजे रात
https://www.amarujala.com/uttarakhand/nainital/today-cm-will-honor-teachers-who-have-done-excellent-work-in-the-field-of-education-haldwani-news-c-337-1-shld1034-3629-2023-11-27

Nainital News: चार करोड़ की लागत से बने पुल को जंग लगा रहा लीकेज : 2.12 बजे रात
https://www.amarujala.com/uttarakhand/nainital/leakage-is-rusting-the-bridge-built-at-a-cost-of-rs-4-crore-ramnagar-news-c-302-1-kdg1001-272-2023-11-27

Nainital News: बाजपुर और जसपुर की चार राइस मिलों के कोड निरस्त : 2.12 बजे रात
https://www.amarujala.com/uttarakhand/nainital/codes-of-four-rice-mills-of-bajpur-and-jaspur-canceled-haldwani-news-c-337-1-shld1034-3624-2023-11-27

Nainital News: प्रकाश पर्व को सजा गुुरुद्वारा, प्रकाश पर्व आज : 2.13 बजे रात
https://www.amarujala.com/uttarakhand/nainital/gurudwara-decorated-for-prakash-parv-prakash-parv-today-nainital-news-c-238-1-ntl1002-1141-2023-11-27

Nainital News: वॉलीबाल में पीएनजी रामनगर चैंपियन : 2.17 बजे रात
https://www.amarujala.com/uttarakhand/nainital/png-ramnagar-champion-in-volleyball-ramnagar-news-c-8-1-hld1027-266819-2023-11-27

Nainital News: चाकू से गोदकर युवक को मार डाला  : 2.19 बजे रात
https://www.amarujala.com/uttarakhand/nainital/killed-a-young-man-by-stabbing-him-with-a-knife-haldwani-news-c-8-1-hld1023-266787-2023-11-27

Nainital News: सप्ताहांत नैनीताल में उमड़े पर्यटक : 2.22 बजे रात
https://www.amarujala.com/uttarakhand/nainital/tourists-flocked-to-nainital-over-the-weekend-nainital-news-c-238-1-shld1020-1136-2023-11-27

Rajnath Singh In Haldwani: हम पांचों राज्यों में सरकार बनाने के लक्ष्य पर कर रहे काम: राजनाथ : 9.25 बजे सुबह
https://www.amarujala.com/uttarakhand/nainital/we-are-working-towards-forming-government-in-all-five-states-rajnath-singh-haldwani-news-c-8-1-hld1006-266578-2023-11-27



#################################################################################



दैनिक जागरण

26 नवंबर
सुबह आठ बजे से दिन के दो बजे तक- 01
दो बजे से शाम सात बजे तक- 00
सात बजे से 10 बजे तक - 00 
रात 10 से 12 बजे तक -  00

27 नवंबर
रात 12 बजे से सुबह 10 बजे तक-  10


Mohammed Shami: भतीजी को लेने नैनीताल के सेंट मैरी कॉलेज पहुंचे मोहम्मद शमी, क्रिकेटर को अचानक देख सब हो गए हैरान; खिंचवाई फोटो : 1.06 बजे दिन
https://www.jagran.com/uttarakhand/nainital-mohammed-shami-reached-st-marys-college-nainital-to-pick-up-his-niece-23589755.html

#################################################################################


आज तक

26 नवंबर
सुबह आठ बजे से दिन के दो बजे तक- 00
दो बजे से शाम सात बजे तक- 00
सात बजे से 10 बजे तक - 00 
रात 10 से 12 बजे तक -  00

27 नवंबर
रात 12 बजे से सुबह 10 बजे तक-  00

आजकल

नैनीताल


पेज वन

आज की बड़ी खबरों में उत्तरकाशी सुरंग हादसा और हल्द्वानी में युवक की हत्या प्रमुख हैं। ये दोनों प्रादेशिक खबरें हैं। इसके अलावा चीन में सांस की बीमारी पर भारत में अलर्ट और पीएम मन की बात को प्रमुखता दी गई है। आज सभी अखबारों में एक फ्रंट पेज है।

उत्तरकाशी सुरंग हादसा को सभी ने लीड लिया है। यह खबर देशभर में चर्चा में है। सभी के शीर्षक हैं-

सिलक्यारा : अब एक साथ पांच योजनाओं पर काम (हिन्दुस्तान)
निराशा के बाद फिर बंधी आस...अब चार रास्तों से पहुंच रहे मजदूरों के पास (उजाला)
वर्टिकल और हारिजांटल ड्रिलिंग अब साथ-साथ (जागरण)

हिन्दुस्तान ने सुरंग हादसे को चार कॉलम दो लेयर जगह दी है। इसमें एक डीसी फोटो का उपयोग किया गया है। सोल्डर में ऑगर मशीन फंसने के बाद वैकल्पिक प्रयास तेज करने को हाइलाइट किया है। खबर में बताया गया है कि ऑगर मशीन की राह बाधित होने के बाद अब एक साथ पांच योजनाओं पर काम शुरू किया गया है। बचाव कार्य में जुटी एजेंसियों का ज्यादा फोकस अब भी ऑगर मशीन फंसने वाले रास्ते पर ही है। आगे की खुदाई मैनुअल तरीके से करके मजदूरों तक पहुंचा जाना है। अन्य विकल्पों में तीन स्थानों से वर्टिकल ड्रिलिंग होनी है। सुरंग के दूसरे छोर यानी बड़कोट साइड पर विस्फोट कर 10.7 मीटर रास्ता बना लिया गया है। पंद्रह दिन से फंसी 41 जिंदगियों के बचाने के लिए जंग जारी शीर्षक देकर पांच प्लान की अलग-अलग जानकारी दी गई है। इसे इनसेट की तरह लगाया गया है। मुख्यमंत्री का बयान है- चिंता मत कीजिए सकुशल बाहर आएंगे।

अमर उजाला ने सबसे अच्छी हेडिंग दी है। पांच कॉलम में लीड पैकेज बनाया है। ड्रिलिंग करती मशीन की डेढ़ कॉलम तस्वीर ली गई है। ऑपरेशन सिलक्यारा टैग देकर सब हेड में सुरंग में फंसे मजदूरों के निकालने का अभियान फिर तेज हुआ इसे उभारा गया है। खबर में बताया गया है अब चार रास्तों से श्रमिकों के पास पहुंचने का काम शुरू हो गया है। ऑगर मशीन को निकालने के लिए प्रयास जारी हैं। पांच इनसेट हैं- मुख्यमंत्री बोले- सुरक्षित निकाले जाएंगे सभी 41 श्रमिक, सिलक्यारा में छाए बादल, बारिश के आसार, मैनुअल ड्रिलिंग में मदद करेगी भारतीय सेना, मजदूरों के पास बचने लगी बीएसएनएल की घंटी, श्रमिकों को लेकर पूरा देश चिंतित : राजनाथ। पेज तीन पर इसका एक्सटेंशन दिया गया है।

जागरण ने प्रमुख बातों को बताने के लिए अंग्रेजी के शब्दों का उपयोग मुख्य हेडिंग में किया है। वर्टिकल और हारिजांटल को समझने में आम आदमी को परेशानी होगी। जागरण ने इंट्रो में इन दो शब्दों को ही हाइलाइट किया है। इसमें बताया गया है मजदूरों तक पहुंचने में अभी चार दिन लगने की संभावना है। ऑगर मशीन की बाधाओं को भी दूर करने का प्रयास जारी है। आगे अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। जागरण में पढ़ने के लिए कंटेंट सबसे ज्यादा है। तीन इनसेट हैं- सेना बना रही ड्रिफ्ट टनल, संकरी जगह में काम करने में माहिर रैट माइनर्स, 350 घंटों से जारी है अभियान। सबने एक ही तस्वीर ली है लेकिन जागरण ने इसी तस्वीर को लंबी हाइट में लगाया है। इससे यह ज्यादा हाइलाइट हो रही है।

सभी में कुछ न कुछ अतिरिक्त जानकारियां हैं। ओवरऑल जागरण के पास पढ़ने के लिए ज्यादा जानकारी है। प्रजेंटेशन भी अच्छा है। हेडिंग में अंग्रेजी शब्दों के ऐसे प्रयोग से बचना चाहिए था। अमर उजाला की हेडिंग सबसे बेहतर लग रही है।

.....................

हल्द्वानी में युवक की हत्या

स्थानीय खबर हल्द्वानी में युवक की हत्या को हिन्दुस्तान ने सेकेंड लीड, अमर उजाला लंबी डीसी लगाया है। दैनिक जागरण ने यह खबर नहीं ली है। सभी के शीर्षक हैं-

हत्या : हल्द्वानी में सरेशाम युवक को धारदार हथियार से मार गोद डाला (हिन्दुस्तान)
हल्द्वानी में सरेशाम युवक की चाकू से गोदकर हत्या (उजाला)

हिन्दुस्तान ने तीन कॉलम में डबल डेकर हेडिंग से इस खबर को लगाया है। दो लाइन की हेडिंग और सेकेंड लीड होने के चलते यह खबर ज्यादा हाइलाइट हो रही है। खबर में बताया गया है कि रामपुर रोड कत्था फैक्ट्री के पास अपने पिता के ठेले पर बैठे युवक की धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई। बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। आगे घटनाक्रम की विस्तार से जानकारी दी गई है। एक्सटेंशन पेज तीन पर है। मृतक की फाइल फोटो लगाई गई है।
इसी में दूसरी क्राइम की खबर इनसेट है- पिथौरागढ़ में एनआरआई की मां को घर में घुसकर मार डाला। इसका एक्सटेंशन पेज 12 पर है।

अमर उजाला ने हेडिंग में चाकू लिखा है लेकिन खबर में धारदार हथियार का प्रयोग किया गया है। घटनाक्रम हिन्दुस्तान की तरह ही है। इसका एक्सटेंशन पेज दो पर है। इसमें दूसरी खबर इनसेट है- पिथौरागढ़ में बुजुर्ग महिला को गला दबाकर मार डाला। इसका एक्सटेंशन पेज चार पर है। 

हिन्दुस्तान इस खबर के मामले में बेहतर दिख रहा है। कंटेंट तो दोनों में समान है लेकिन प्रजेंटेशन के मामले में हिन्दुस्तान आगे है। अमर उजाला में एक तथ्यात्मक त्रुटि दिख रही है। इसने हेडिंग में चाकू से हत्या लिखा है और रनिंग मैटर में धारदार हथियार का उपयोग किया है।

नोट : हिन्दुस्तान में आज 9, अमर उजाला में 8 और दैनिक जागरण में 9 खबरें हैं। अमर उजाला में एक विशेष खबर है। सुरंग हादसा और राष्ट्रीय खबरों के मामले में दैनिक जागरण अच्छा दिख रहा है। हल्द्वानी में युवक की हत्या को छोड़ दें तो जागरण खबरों के कंटेंट और प्रजेंटेशन में बेहतर है।

........................................................................


लोकल कवरेज

नैनीताल संस्करण में हिन्दुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण ने विभिन्न पेज पर नैनीताल और हल्द्वानी की खबरें साथ ली हैं। आज की बड़ी खबरों में युवक की हत्या, कोटाबाग सड़क हादसे का फॉलोअप और संविधान दिवस पर शहर में हुए आयोजन शामिल हैं। आज केवल अमर उजाला में लोकल खबरों के लिए अलग से चार पेज का पुलआउट है।


युवक की हत्या

युवक की धारदार हथियार से हत्या को हिन्दुस्तान ने पेज तीन की लीड, अमर उजाला ने माई सिटी के पेज दो पर लंबी डीसी और दैनिक जागरण ने पेज तीन की लीड लिया है। सभी के शीर्षक हैं -

बेखौफ बदमाशों ने सिर, गर्दन चेहरे पर किए लगातार कई वार (हिन्दुस्तान)
हमलावर को बिजली गुल होने का मिला लाभ, कर दिया कत्ल (अमर उजाला)
पिता के ठेले पर खड़े बेटे की चापड़ से वार कर हत्या (दैनिक जागरण)

हिन्दुस्तान ने पेज वन के बाद भीतर पेज तीन पर चार कॉलम में डबल डेकर हेडिंग के साथ इस खबर को लीड लिया है। सोल्डर में पूरी प्लानिंग के साथ आए थे आरोपी और आसपास किसी को भनक नहीं लगने को हाइलाइट किया गया है। हिन्दुस्तान ने इंट्रो में लिखा है कि रामपुर रोड पर कत्था पैक्ट्री के पास बेखौफ बदमाशों ने सरेआम हत्या की वारदात को अंजाम दिया। सिर, गर्दन और चेहरे पर जख्म के निशान होने का जिक्र है। तीन इनसेट हैं- किसी ने नहीं देखे आरोपी...चंद कदम दूर पुलिस चौकी, आरोपियों की तलाश में दबिश और पीलीभीत से आकर हल्द्वानी में बसे थे। हिन्दुस्तान ने रोते-बिलखते परिजनों की दो तस्वीरें लगाया है। पैकेज अच्छा दिख रहा है।

अमर उजाला ने भी इसे मुख्य अखबार के पेज वन के बाद माई सिटी के पेज दो पर लंबी डीसी लिया है। इस खबर के इंट्रो में बताया गया है कि युवक का घर ठेले की जगह से 200 मीटर की दूरी पर है। अचानक बिजली गुल हो गई और अमित ने अपने बेटे चिराग को चार्जिंग वाला बल्ब लेने के लिए घर भेजा। जब वह लौटा तो हमलावर वारदात को अंजाम दे चुके थे। रोते- बिलखते परिजनों की दो तस्वीरें हैं। अमर उजाला ने इस खबर को सामान्य क्राइम की खबर की तरह लिया है। इस खबर की पैकेजिंग पर कोई विशेष काम नहीं किया गया है। 

दैनिक जागरण ने इसे पेज वन पर नहीं लगाया है। पूरी कवरेज भीतर के पेज तीन पर ही दी गई है। जागरण ने इसे सात कॉलम में लीड लिया है। सनसनीखेज वारदात का टैग है। सबहेड में हल्द्वानी के रामपुर रोड पर कत्था फैक्ट्री के पास देर शाम की वारदात, अंधेरे में हमला होने और मुर्गे वाले पर शक को हाइलाइट किया गया है। जागरण की हेडिंग अच्छी है। पिता के ठेले पर खाना बेचने के लिए खड़े बेटे पर अज्ञात हमलावर ने चापड़ से ताबड़तोड़ वारकर हत्या करने का दावा इंट्रो में किया गया है। युवक क्या करता था इसकी जानकारी मुख्य खबर में दी गई है। इसके बाद ज्यादातर जानकारियां इनसेट में ही हैं। इस खबर में चार इनसेट हैं- 10 बजे बंद होने वाली दुकान घटना के बाद बंद क्यों, पहली बार पिता के ठेले पर गया था अमित, स्वजन में कोहराम, पिता बोले- काश मैं बाजार नहीं जाता, सवाल : कहीं जगह को लेकर रंजिश तो नहीं रखता था हमलावर। चार अलग-अलग एंगल की तस्वीरों के माध्यम से घटना के बाद के परिदृश्य को समझाने का प्रयास किया गया है। इस खबर में वर्जन को अलग से दिया गया है।

दैनिक जागरण ने अंदर के पेज पर बेहतर काम किया है। पूरी खबर की पैकेजिंग बढ़िया है। तस्वीरों का प्लेसमेंट अच्छे से किया गया है। मुर्गे वाले पर शक, जगह को लेकर रंजिश आदि सवाल केवल जागरण ने ही उठाए हैं। अमर उजाला ने इस खबर को सामान्य क्राइम की तरह लिया है। हिन्दुस्तान ने इस खबर को लीड तो लिया है लेकिन पठनीय नहीं बना पाया है। ओवरऑल कंटेंट, फोटो और डिजाइन सभी में जागरण बेहतर दिख रहा है।

......

संविधान दिवस

संविधान दिवस पर शहर में हुए आयोजन को हिन्दुस्तान ने पेज 4 की लीड, अमर उजाला ने पेज तीन पर बॉटम और दैनिक जागरण ने पेज 4 पर फ्लायर बनाया है। सभी के शीर्षक हैं-

संविधान से मिलते हैं सुरक्षा और अधिकार (हिन्दुस्तान)
संविधान का पालन करने का लिया संकल्प (उजाला)
कमजोर तबके के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा का संकल्प (जागरण)

हिन्दुस्तान ने छह कॉलम में अच्छा लीड पैकेज बनाया है। नैनीताल के तल्लीताल पार्क में संविधान दिवस पर हुए कार्यक्रम की तीन कॉलम अच्छी तस्वीर ली गई है। संविधान दिवस का लोगो लगाया गया है। खबर में इस विशेष अवसर पर नशे और बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने की जानकारी दी गई है। रामगढ़ ब्लॉक परिसर में हुए मुख्य आयोजन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लोक अदालत के क्रियाकलापों की जानकारी देने को हाइलाइट किया गया है। साथ ही निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने का भी जिक्र है। तीन इनसेट हैं- कुमाऊं विवि में हुआ ऑनलाइन सेमिनार, संविधान दिवस पर बाबा साहेब को किया याद, सिद्धांतों पर आधारित भारत बनाने का संकल्प। दो कॉलम की खबर इसी पैकेज में अलग से है- हल्द्वानी में कांग्रेस ने संविधान दिवस पर आयोजित की गोष्ठी। 

अमर उजाला ने बॉटम बनाया है लेकिन प्रजेंटशन सबसे खराब दिया है। चार कॉलम में बॉटम और दो कॉलम में अलग से संविधान दिवस की ही खबर ली गई है। इसे एक पैकेज में करते तो ज्यादा बेहतर होता। कांग्रेस के आयोजन को मुख्य खबर बनाया गया है और जिला विधिक प्राधिकरण की खबर को अलग से डीसी लिया गया है। कोई तस्वीर नहीं होने से भी यह खबर हाइलाइट नहीं हो रही है।

जागरण ने आठ कॉलम में फ्लायर बनाया है। दो तस्वीरों का उपयोग किया गया है। इससे जागरण का प्रजेंटेशन अच्छा दिख रहा है। हेडिंग भी अच्छी लग रही है। जागरण ने एससी, एसटी संघ के बैनर तले हुए आयोजन को मुख्य खबर बनाया है। इसमे कमजोर वर्ग के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के संकल्प को हाइलाइट किया गया है। पांच इनसेट हैं- अधिवक्ताओं ने मनाया संविधान दिवस, संविधान को लेकर हर किसी को होनी चाहिए जानकारी, कालाढूंगी में धूमधाम से मनाया संविधान दिवस, संविधान लोगों के लिए प्रेरणादायक दस्तावेज, संविधान दिवस पर हल्दूचौड़ में किया गया ध्वज वंदन।

हिन्दुस्तान और दैनिक जागरण ने संविधान दिवस पर अच्छा किया है। दोनों छह जगह हुए प्रमुख आयोजन को पैकेज में समाहित किए हैं। जागरण ने दो इनसेट की खबरों को मुख्य खबर से पहले लगा दिया है यानी पहले पाठक इनसेट पढ़ेंगे, उसके बाद मुख्य खबर शुरू होगी। यह प्रयोग अच्छा नहीं लग रहा है। ओवरऑल हिन्दुस्तान ने अच्छा पैकेज बनाया है। संविधान दिवस का लोगो लगाने से अवसर की एक नजर में जानकारी मिल जा रही है। 

..........................


कोटाबाग सड़क हादसा

दैनिक जागरण ने इस खबर को पेज तीन पर सेकेंड लीड, अमर उजाला ने पेज दो पर सिंगल कॉलम और हिन्दुस्तान ने पेज छह पर लीड लिया है। यह खबर फॉलोअप है। सभी के शीर्षक हैं-

युवकों के चेहरे सिलकर कराई गई पहचान (हिन्दुस्तान)
हादसे के बाद अधिकारियों ने सड़क का किया निरीक्षण (अमर उजाला)
पांचों दोस्तों के क्षत-विक्षत शवों का रात डेढ़ बजे  हुआ पोस्टमार्टम (दैनिक जागरण)

हिन्दुस्तान ने इस खबर को पेज छह पर छह कॉलम में लीड लिया है। कोटाबाग हादसे के मारे गए युवकों के शवों की हल्द्वानी में शनिवार देर रात हुआ पोस्टमार्टम, सुबह पुलिस ने परिजनों को सौंपे को सोल्डर में उभारा है। इंट्रो में कोटाबाग हादसे में मारे गए बिलासपुर रामपुर के पांचों युवकों के शव के पोस्टमार्टम की जानकारी दी गई है। आगे लिखा गया है कि मृतकों के क्षत- विक्षत शवों को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा था और मोर्चरी के कर्मचारी ने चेहरों को सिलकर उलकी पहचान कराई। 36 घंटे बाद शव मिलने और 4 सौ मीटर गहरी खाई में कार के गिरने को न्यूमेरिक के माध्यम से हाइलाइट किया गया है। इस लीड पैकेज में दो खबर इनसेट हैं-  बिलासपुर के पांचों दोस्तों के शव देख भर आईं आखें और घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम। घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी की एक तीन कॉलम तस्वीर ली गई है।

अमर उजाला ने इस खबर को माई सिटी के पेज दो पर सिंगल कॉलम में लिया है। इस खबर के इंट्रो में कोटाबाग ब्लॉक के देपीपुरा सौड़- घुघखान मोटर मार्ग पर शनिवार को पांच पर्यटकों की मौत मामले के बाद प्रशासन के हरकत आने की बात को हाइलाइट किया है।

दैनिक जागरण ने इस खबर को पांच कॉलम में सेकेंड लीड लिया है। कोटाबाग के बाघनी में खाई में मिले थे बिलासपुर के पांचों युवकों के शव और हल्द्वानी मोर्चरी में अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ पोस्टमार्टम को क्रसर में उभारा है। रात डेढ़ बजे क्षत-विक्षत शवों के पोस्टमार्टम का शनिवार रात डेढ़ बजे तक पोस्टमार्टम होने के दावे को इंट्रो में दर्शाया है। इस खबर में तीन बॉक्स हैं- चेहरे सिलकर पहचानने योग्य बनाए, एक युवक को पता था रास्ता और ज्वोलीकोट तक पहुंचे थे दोस्त। पोस्टमार्टम हाउस की एक तस्वीर है, जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट और स्वजन दिख रहे हैं। 

इस खबर को हिन्दुस्तान ने बेहतर प्लेसमेंट दिया है। इसने घटनास्थल की तस्वीर, टैग और इनसेट खबरों को अच्छे से लिया है। अमर उजाला ने उस खबर को सिंगल में ही निपटा दिया।  दैनिक जागरण ने भी इस पर अच्छा काम किया है। 

नोट : आज खबरों की संख्या के मामले में अमर उजाला आगे है लेकिन दिन विशेष की खबरों के कंटेंट और प्रजेंटेशन में हिन्दुस्तान ने बेहतर किया है। इसके बाद जागरण की प्रस्तुति अच्छी है। क्राइम के कवरेज में आज हिन्दुस्तान बेहतर दिख रहा है। नैनीताल घूमने आए क्रिकेटर मो. शमी ने बचाई घायल शख्स की जान खबर हिन्दुस्तान में मिसिंग है। इसे अमर उजाला और जागरण ने लिया है। उजाला में इसका प्रजेंटेशन ठीक है। दैनिक जागरण ने अच्छी सेपरेट तस्वीर लगाई है। यूथ बीट पर अमर उजाला ने सबसे अच्छा किया है। 


विभिन्न अखबारों की विशेष खबरें

हिन्दुस्तान (कुल खबरें- 43)
दो लाख पेंशनर काट रहे चक्कर
जिले में अब न्याय पंचायतवार होगी जन सुनवाई

अमर उजाला (कुल खबरें- 45)
अमृत के लिए नहीं हो रहा मंथन
रिजल्ट मिलेगा जल्द, महाविद्यालय में बनेंगे केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र
मुख्यमंत्री की घोषणा के पांच माह बाद भी जारी नहीं हुआ श्री कैंचीधाम तहसील का जीओ

दैनिक जागरण (कुल खबरें- 41)
साल-दर-साल कम हो रही खेती, पर्वतीय क्षेत्र में घटा रकबा
मांसाहार बढ़ा रहा हार्निया और बवासीर, हरी सब्जियों का इस्तेमाल लाभकारी
बेटे का अंगदान, जन्मदाता को जीवनदान (अंगदान पर विशेष)

........................

कौन-किसमें बेहतर

सबसे अच्छी हेडिंग
अमर उजाला : अमृत के लिए नहीं हो रहा मंथन
जागरण : बेटे का अंगदान, जन्मदाता को जीवनदान


अच्छी तस्वीर
किसी में नही

फॉलोअप
हिन्दुस्तान : मखानी में महिला की मौत नहर में डूबने से हुई 
हिन्दुस्तान : नौ दिन तक मौत से जूझने के बाद जिंदगी की जंग हार गया देवेश
हिन्दुस्तान : रोडवेज प्रबंधन ने चालक और परिचालक को हटाया
जागरण : छीड़ाखान हादसे में 10 दिन से भर्ती घायल बच्चे की मौत

असर
किसी में नहीं

सबसे अच्छी डिजाइन
हिन्दुस्तान

फोटो स्टोरी
दैनिक जागरण : नैनीताल पर्यटकों से गुलजार, झील में बोटिंग

........................................................................................................

डिजिटल रिपोर्ट
27 नवंबर
खबरों की संख्या
हिन्दुस्तान- 05, अमर उजाला-15, जागरण-01, आज तक-00


डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आज खबरों की संख्या के मामले में अमर उजाला ने बाजी मारी है। उजाला ने सबसे अधिक 15, हिन्दुस्तान ने 5 और दैनिक जागरण ने केवल 1 खबर डाली है। आज तक ने 19 नवंबर के बाद से नैनीताल की कोई खबर अपडेट नहीं की है। फिलहाल अमर उजाला के अलावा सभी को वेबसाइट पर खबरों की संख्या बढ़ाने पर विशेष रूप से काम करने की जरूरत दिख रही है।

हिन्दुस्तान

26 नवंबर
सुबह आठ बजे से दिन के दो बजे तक- 01
दो बजे से शाम सात बजे तक- 02
सात बजे से 10 बजे तक - 02
रात 10 से 12 बजे तक -  00

27 नवंबर
रात 12 बजे से सुबह 10 बजे तक-  00

यू सेट- 2024 : यू सेट परीक्षा के आवेदन प्रक्रिया को वेब पोर्टल लांच, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जरूरी : 1.30 बजे दिन
https://www.livehindustan.com/career/story-uset-2024-web-portal-launched-for-the-application-process-of-u-set-exam-necessary-for-the-post-of-assistant-professor-8991205.html

सेमिनार हॉल ओल्ड आर्ट्स में मनाया गया संविधान दिवस : 6.11 बजे शाम
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/nainital/story-constitution-day-celebrated-in-nainital-201701002464959.html

चीन में सांस संबंधी बीमारी पर उत्तराखंड में यह तैयारी : 6.59 बजे शाम
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-respiratory-diseases-children-in-china-uttarakhand-preparedness-cold-fever-patients-8991434.html

संविधान दिवस पर आयोजित शिविर में लोगों को किया गया जागरूक :7.00 बजे रात
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/nainital/story-shivir-organized-by-district-legal-services-authority-on-constitution-day-in-ramgarh-block-201701005425117.html

नवंबर के आखिरी दिनों में बढ़ेगी ठंड, उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट : 8.30 बजे रात
https://www.livehindustan.com/weather/story-cold-will-increase-in-november-last-days-rain-snowfall-alert-uttarakhand-weather-forecast-fog-8991489.html


#################################################################################


अमर उजाला

26 नवंबर
सुबह आठ बजे से दिन के दो बजे तक- 04
दो बजे से शाम सात बजे तक- 01
सात बजे से 10 बजे तक - 00 
रात 10 से 12 बजे तक -  00

27 नवंबर
रात 12 बजे से सुबह 10 बजे तक-  10

UP: नैनीताल घुमने गए बिलासपुर के युवकों की कार खाई में गिरी, दो दिन बाद चला पता...पांच युवकों की चली गई जान : 10.28 बजे सुबह
https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/rampur/up-car-of-bilaspur-youth-who-had-gone-to-visit-nainital-fell-into-a-ditch-five-youth-died-2023-11-26


Nainital Car Accident: पांचों युवकों का नहीं मिला फोन...परिजन समझे नेटवर्क गड़बड़, घंटी बजी तो मिली मनहूस खबर : 11.22 बजे सुबह
https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/rampur/nainital-car-accident-phones-of-five-youths-not-found-when-bell-rang-bad-news-was-received-2023-11-26

नैनीताल के सचिंद्र का जज्बा: दोनों हाथ कट गए तो आजीविका के लिए शुरू की पेंटिंग, जिसने भी देखा हैरान रह गया! : 12.52 बजे दिन
https://www.amarujala.com/photo-gallery/uttarakhand/nainital/sachindra-from-nainital-started-painting-for-livelihood-after-lost-both-his-hands-2023-11-26

VIDEO : नैनीताल में मोहम्मद शमी के साथ क्या हुआ, कैसे बचाई खाई में गिरे व्यक्ति की जान, भारत के तेज गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर क्या किया शेयर : 1.14 बजे दिन
https://www.amarujala.com/video/uttarakhand/nainital/video-nanatal-ma-mahamamatha-shama-ka-satha-kaya-haaa-kasa-bcaii-khaii-ma-gara-vayakata-ka-jana-bharata-ka-taja-gathabja-na-isatagarama-para-kaya-kaya-shayara

Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे हल्द्वानी, विवाह समारोह में करेंगे शिरकत : 2.11 बजे दिन
https://www.amarujala.com/uttarakhand/nainital/defense-minister-rajnath-singh-reached-haldwani-2023-11-26


27 नवंबर

Nainital News: शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को आज सीएम करेंगे सम्मानित : 2.11 बजे रात
https://www.amarujala.com/uttarakhand/nainital/today-cm-will-honor-teachers-who-have-done-excellent-work-in-the-field-of-education-haldwani-news-c-337-1-shld1034-3629-2023-11-27

Nainital News: चार करोड़ की लागत से बने पुल को जंग लगा रहा लीकेज : 2.12 बजे रात
https://www.amarujala.com/uttarakhand/nainital/leakage-is-rusting-the-bridge-built-at-a-cost-of-rs-4-crore-ramnagar-news-c-302-1-kdg1001-272-2023-11-27

Nainital News: बाजपुर और जसपुर की चार राइस मिलों के कोड निरस्त : 2.12 बजे रात
https://www.amarujala.com/uttarakhand/nainital/codes-of-four-rice-mills-of-bajpur-and-jaspur-canceled-haldwani-news-c-337-1-shld1034-3624-2023-11-27

Nainital News: प्रकाश पर्व को सजा गुुरुद्वारा, प्रकाश पर्व आज : 2.13 बजे रात
https://www.amarujala.com/uttarakhand/nainital/gurudwara-decorated-for-prakash-parv-prakash-parv-today-nainital-news-c-238-1-ntl1002-1141-2023-11-27

Nainital News: वॉलीबाल में पीएनजी रामनगर चैंपियन : 2.17 बजे रात
https://www.amarujala.com/uttarakhand/nainital/png-ramnagar-champion-in-volleyball-ramnagar-news-c-8-1-hld1027-266819-2023-11-27

Nainital News: चाकू से गोदकर युवक को मार डाला  : 2.19 बजे रात
https://www.amarujala.com/uttarakhand/nainital/killed-a-young-man-by-stabbing-him-with-a-knife-haldwani-news-c-8-1-hld1023-266787-2023-11-27

Nainital News: सप्ताहांत नैनीताल में उमड़े पर्यटक : 2.22 बजे रात
https://www.amarujala.com/uttarakhand/nainital/tourists-flocked-to-nainital-over-the-weekend-nainital-news-c-238-1-shld1020-1136-2023-11-27

Rajnath Singh In Haldwani: हम पांचों राज्यों में सरकार बनाने के लक्ष्य पर कर रहे काम: राजनाथ : 9.25 बजे सुबह
https://www.amarujala.com/uttarakhand/nainital/we-are-working-towards-forming-government-in-all-five-states-rajnath-singh-haldwani-news-c-8-1-hld1006-266578-2023-11-27



#################################################################################



दैनिक जागरण

26 नवंबर
सुबह आठ बजे से दिन के दो बजे तक- 01
दो बजे से शाम सात बजे तक- 00
सात बजे से 10 बजे तक - 00 
रात 10 से 12 बजे तक -  00

27 नवंबर
रात 12 बजे से सुबह 10 बजे तक-  10


Mohammed Shami: भतीजी को लेने नैनीताल के सेंट मैरी कॉलेज पहुंचे मोहम्मद शमी, क्रिकेटर को अचानक देख सब हो गए हैरान; खिंचवाई फोटो : 1.06 बजे दिन
https://www.jagran.com/uttarakhand/nainital-mohammed-shami-reached-st-marys-college-nainital-to-pick-up-his-niece-23589755.html

#################################################################################


आज तक

26 नवंबर
सुबह आठ बजे से दिन के दो बजे तक- 00
दो बजे से शाम सात बजे तक- 00
सात बजे से 10 बजे तक - 00 
रात 10 से 12 बजे तक -  00

27 नवंबर
रात 12 बजे से सुबह 10 बजे तक-  00

पत्रकारिता 1

पत्रकारिता का जंतर-मं तR प्रेस विज्ञप्तियों का अपना मिजाज होता है अखबार के दफ्तरों में प्रेस ब्रीफिंग, प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रेस विज्ञप्ति बहु...