मेरठ, सत्ता संग्राम, लोकल कवरेज
---------------
10 अप्रैल 2024
-------------------------
सत्ता संग्राम
हिन्दुस्तान में लोकसभा से संबंधित खबरों की कुल संख्या- 13
अमर उजाला में लोकसभा से संबंधित खबरों की कुल संख्या- 07
दैनिक जागरण में लोकसभा से संबंधित खबरों की कुल संख्या- 24
हिन्दुस्तान में स्थानीय स्तर पर दो पेज लोकसभा चुनाव से संबंधित है। दोनों पेज पर करीब 13 चुनाव की खबरें हैं। पेज संख्या दो पर तीसरे लेयर में चार कॉलम में मुख्यमंत्री की चुनावी जनसभा की खबर को टीसी तस्वीर के साथ लिया गया है। इसकी हेडिंग है- कोई पटाखा भी फोड़े तो पाकिस्तान डर जाता हैः योगी। इस खबर में एक इनसेट है- सपा व बसपा सरकारों में नहीं मिलती थी बिजलीः मुख्यमंत्री। इसके साथ मुजफ्फरनगर में डॉ. संजीव बालियान के समर्थन में निकाली गई शक्ति रथ यात्रा की खबर को तीन कॉलम में डीसी तस्वीर के साथ लिया गया है। इसकी हेडिंग है- किसान सम्मान में कमी नहीं छोड़ेगी भाजपाः जयंत। गठबंधन का रथ पहुंचाएगा 400 पारः जयंत। पेज संख्या चार पर चौबीसी में आज होने वाली सीएम की सभा को छह कॉलम फ्लायर लिया गया है। भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान और पूर्व विधायक संगीत सोम भी इस जनसभा में मौजूद रहेंगे। कुछ दिनों से पश्चिमी यूपी में चुनाव के टिकट बंटवारे में अनदेखी से राजपूत समाज में रोष है। यहां जगह-जगह राजपूत समाज के लोग पंचायत कर विरोध जता रहे हैं। चौबीसी के विभिन्न गांवों में बहिष्कार के पोस्टर लगे हैं। इस पेज पर पहले चरण के चुनाव में आठ दिन शेष, मैदान में उतरे स्टार प्रचारक हेडिंग से पांच कॉलम में लीड प्रकाशित किया गया है। इसमें आने वाले दिनों में सियासी धुरंधरों के ताबड़तोड़ दौरे के संबंध में जानकारी दी गई है। पांच कॉलम में बॉटम लिया गया है। जिसकी हेडिंग 67 साल बाद बिना निर्दलीय होगा मेरठ का चुनाव है। इस खबर में बताया गया है कि मेरठ के चुनावी समर में 67 साल बाद ऐसा मौका आया है एक भी निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में नहीं है। 1957 में पहली बार हुआ था कि मेरठ के मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी नहीं था। इस खबर में निर्दलीय प्रत्याशियों के संबंध में जानकारी दी गई है। पेज के दाहिने साइड पोस्टल बैलेट के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इसके साथ पहला वोटर व महिला वोटर की खबर को टिकट साइज तस्वीर के साथ प्रकाशित किया गया है।
अमर उजाला में आज स्टोरी की संख्या ज्यादा है। इसने करीब 7 खबरें स्थानीयस्तर पर लोकसभा चुनाव से संबंधित प्रकाशित की है। पेज संख्या 10 पर जाति ही जाने सब कोय हेडिंग से दो लेयर में मेरठ शहर की सियासी तापमान को लाइव रिपोर्टिंग के माध्यम से बताया गया है। मेरठ संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने अरूण गोविल, सपा ने सुनीता वर्मा और बसपा ने देवव्रत त्यागी पर अपना दांव लगाया है। इस लीड खबर में शहर के चर्चित घंटाघर से लाइव रिपोर्टिंग की गई है। इस खबर में सात इनसेट है- मतदाताओं का अंदाज लेगा इम्तिहान,... तो पासा पलट सकता है, सुरक्षा पड़ा मुद्दा, छुट्टा जानवरों और बकाया गन्ना मूल्य का मुद्दा कायम, सुरक्षा तो ठीक है... जीवन चलाने के लिए काम धंथा चाहिए व पिछले लोकसभा चुनाव में मिली थी कड़ी टक्कर है। माई सिटी के पेज दो पर छह खबरें हैं और सभी स्टोरी खबर है। पश्चिम में नजर नहीं आ रही आधी- आबादी की भागीदारी हेडिंग से फ्लायर लिया गया है। इस खबर में महिला प्रत्याशियों के संबंध में जानकारी दी गई । खबर सारगर्भित तरीके से लिखी गई है। आकड़ें भी दिए गए हैं। वेस्ट यूपी के छात्र नेताओं का सियासत में परचम हेडिंग से लीड लिया गया है। इस खबर में चर्चित छात्र नेताओं के बारे में जानकारी दी गई है जो अभी राजनीति में सक्रिय हैं। बॉटम भी स्टोरी खबर है। इसकी हेडिंग है- अतिपिछड़ों का साथ मिला और बन गई सरकार। इस पेज पर दाहिनी ओर डीसी बॉक्स में उम्मीदवारों पर दर्ज मुकदमों के बारे में बताया गया है।
दैनिक जागरण लोकसभा से संबंधित स्थानीय खबरों को पेज सात और आठ पर प्रकाशित किया है। पेज सात पर मतदाता जागरुकता शिविर की खबर को मनाएं लोकतंत्र का उत्सव... जरुर करें मतदान हेडिंग से लीड लिया गया है। चुनावी चौपाल की खबर को चार कॉलम में डीसी तस्वीर के साथ लिया गया है। इस पेज पर बॉटम नहीं लगाया गया है। पेज संख्या आठ पर हाई स्पीड ट्रेनों के दौर में रेलवे सुविधाओं में पिछड़ रहा मेरठ हेडिंग से लीड लिया गया है। इस खबर में रेल सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी गई है। आठ इनसेट इसमें है- शटल हो रही लेट, ईएमयू का संचालन लटका, लखनऊ के लिए सेमी हाई स्पीड ट्रेन की मांग, नौचंदी छिनी, संगम गंज तक सिमटी, एस्कलेटर बना शोपीस, फाइलों में बंद हैं पानीपत और हस्तिनापुररेल मार्ग परियोजनाएं, बदले टाइम टेबल में हो रही असुविधा, राह आसन करने लगी नमो भारत, मई में मेरठ से सुविधा और फ्रेट कारीडोर से माल मंगाना और भिजवाना होगा आसान है। इंटरनेट मीडिया पर चुनावी रंग गाढ़ा हेडिंग से तीन कॉलम में बॉटम लिया गया है।
नोट ---- खबरों की संख्या के मामले में दैनिक जागरण सबसे आगे है। इसने स्टोरी के साथ कार्यक्रम की खबर को भी संतुलित तरीके से लिखा है। खबरें पाठक को जानकारी दे रही है। अतीत की कहानियों को भी स्थान दिया गया है। हिन्दुस्तान में भाजपा के कार्यक्रमों से संबंधित खबरें ज्यादा है। अन्य पार्टियों की खबरें ज्यादा दिख नहीं रही है। अमर उजाला में स्टोरी खबर ज्यादा है। इसका डिजायन प्रभावशाली दिख रहा है। किसी एक पार्टी की खबर ज्यादा नहीं दिखा। कुल मिलाकर आज के मेरठ संस्करण में दैनिक जागरण सबसे बढ़िया मालूम पड़ रहा है।
No comments:
Post a Comment