- हाजीपुर के मतदाताओं ने वामपंथियों को भी नहीं किया निराश
- राजद और भाजपा के बीच यहां होती है काटें की टक्कर
चुनावी बिगुल बज चुका है। राजनीति के छत्रप कमर कसकर सियासी मैदान में कूद चुके हैं। वैसे तो समूचे बिहार में राजनैतिक सजगता हमेशा बनी रहती है। फिर भी कुछ ऐसे सीटें हैं जहां ये घमासान कभी थमता नहीं है। ऐसे ही बिहार का वैशाली जिला है । वैशाली जिले में विधानसभा की कुल आठ सीट है। इस बार यहां दो चरणों मतदान होगा। चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार जिले के वैशाली, लालगंज, महनार, हाजीपुर, राघोपुर और राजापाकड़ विधानसभा सीट के लिए दूसरे चरण में तीन नवंबर को मतदान होगा। वहीं पातेपुर और महुआ विधानसभा के लिए तीसरे चरण में सात नवंबर को मतदान होगा।
भाजपा के गढ़ के रूप में उभरता हाजीपुर विधानसभा
वैशाली जिले में कुल आठ विधानसभा की सीटें है। जिसमें हाजीपुर और राघोपुर विधानसभा की सीट के मतदाताओं का मिजाज बदलना राजनैतिक धुरंघरों के लिए कभी भी आसान नहीं रहा। हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र को उत्तर बिहार का प्रवेश द्वार कहा जाता है।1952 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के सरयुग यादव ने विजयी पताका लहराया था । इसके बाद से कांग्रेस और समाजवादी दलों के उम्मीदवार यहां से जीतकर विधानसभा में हाजीपुर का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। हांलाकि हाजीपुर के मतदाताओं ने वामपंथियों को भी निराश नहीं किया। हाजीपुर विधानसभा से भाकपा के किशोरी प्रसन्न सिंह ने 1967 में जीतकर सबको चोंका दिया था। लगभग पचास वर्षों तक हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र पर समाजवादियों का दबदबा रहा। भाजपा ने वर्ष 2000 में जीत का स्वाद पहली बार चखा। पिछले बीस बरसों से हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। हाजीपुर सीट वैशाली जिले में भाजपा के गढ़ के रुप में उभरा है। हालंकि राजद और भाजपा के बीच यहां काटें की टक्कर होती है। जीत- हार का अंतर ज्यादा नहीं रहता है। फिर भी हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र पर भाजपा की मजबूत पकड़ है। वर्ष 2000 में भाजपा की जीत के साथ हाजीपुर की राजनीति में कैडर आधारित वोट वैंक के रुप में यह आकार लेना शुरु किया। इसके सुत्रधार रहे है उस समय के युवा नेता और वर्तमान सरकार में गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय। नित्यानंद राय एक समन्वयकारी नेता के रुप में उभरे। समाज के सभी वर्गों को साधने में महारत उनके कद को लगातार बढ़ा रहा है। मौजूदा समय में केन्द्र की मोदी सरकार में वो राज्यमंत्री हैं। वह लगातार 2014 से समस्तीपुर के उजीयारपुर से सांसद हैं। इसके बावजूद नित्यानंद राय की हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र पर मजबूत पकड़ है ।
सही बोले भैया
ReplyDelete