Saturday, July 18, 2020

राजपथ दिखेगा स्‍टार्टअप का आइडिया.....

उद्योग एवं आंतरिक व्‍यापार संवर्धन विभाग इस साल नई दिल्‍ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के मौके पर स्‍टार्टअप इंडिया पर एक झांकी प्रदर्शित करेगा। झांकी का थीम स्‍टार्टअप्‍स: आसमान तक पहुंच विषय है।
इस झांकी में स्‍टार्टअप के विभिन्‍न आयामों और सरकार द्वारा मिली रही तमाम सुविधाओं को दर्शाया जाएगा। साथ ही इस झांकी में यह दिखाया जाएगा कि स्‍टार्टअप का आइडिया कैसे अस्तित्‍व में आया।और नवाचारों ने भारत के लोगों के जीवन को कैसे प्रभावित किया।
झांकी में सबसे आगे एक सृजनात्‍मक दिमाग दर्शाया जाएगा, जो दुनिया की वास्‍तविक समस्‍याओं का समाधान निकालने के लिए नये विचारों से पूर्ण होगा।इसके बाद झांकी के मध्‍य में स्‍टार्टअप इंडिया ट्री होगा, जो स्‍टार्टअप को मिल रही विभिन्‍न सुविधाओं को दर्शाएगा। झांकी के पिछले हिस्‍से में दिखाया जाएगा कि इसने किस तरह आर्थिक वृद्धि को गति दिया और इससे बड़े स्‍तर पर रोजगार के अवसर सृजित किए।
दरअसल ,स्‍टार्टअप इंडिया भारत सरकार की एक महत्‍वपूर्ण पहल है, इसका मुख्य उद्देश्यसतत आर्थिक विकास को गति देना और बड़े स्‍तर पर रोजगार के अवसरों का सृजन करना है।
16 जनवरी, 2016 को शुरू की गई स्‍टार्टअप इंडिया में 28 राज्‍यों एवं 7 केन्‍द्र शासित प्रदेशों के 551 जिलों में 26,000 से अधिक स्‍टार्टअप कंपनियां हैं।

No comments:

Post a Comment

पत्रकारिता 1

पत्रकारिता का जंतर-मं तR प्रेस विज्ञप्तियों का अपना मिजाज होता है अखबार के दफ्तरों में प्रेस ब्रीफिंग, प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रेस विज्ञप्ति बहु...