गाजियाबाद
14 फरवरी 2024,
----------------
आज के संस्करण में किसानों के दिल्ली कूच से यूपी गेट पर लगा भीषण जाम और महिला की गला रेतकर हत्या को सभी अखबारों ने प्रमुखता से कवरेज किया है।
। स्थानीय खबरों को अमर उजाला और दैनिक जागरण ने अपने पुलआइट में स्थान दिया है।
----------------------
यूपी गेट पर जाम
अमर उजाला ने इस खबर को माई सिटी के मुख्य पृष्ठ पर लीड और दैनिक जागरण ने जागरण सिटी के पेज वन पर लीड और बॉटम लिया है।
सभी के शीर्षक हैं ः-
यूपी गेट पर भीषण जाम, दिल्ली जाने में छूटे पसीने (अमर उजाला)
सीमाओं पर फंसी एंबुलेंस में थमी रही मरीजों की सांसें, छूटी ट्रेन (दैनिक जागरण-- लीड)
दिल्ली जा रहे भाकियू कार्यकताओं को पुलिस ने रोका (दैनिक जागरण-- बॉटम)
अमर उजाला ने इस खबर को माई सिटी के मुख्य पृष्ठ पर लीड लिया है। यूपी गेट के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पर लगे जाम की एक तस्वीर सात कॉलम में पेज के ऊपरी ली गई है। किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए यूपी गेट पर की गई सीमेंट और लोहे के कंटीले तारों की बैरिकेडिंग के हजारों लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने और मंगलवार को सुबह से ही यूपी गेट पर ट्रैफिक जाम होने को इंट्रो में उभारा गया है। जाम से वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतारें लग गईं। पांच मिनट की दूरी तय करने में एक घंटे में पूरी हुई। इससे नोएडा जाने वाले लेन पर भी बुरा हाल रहा। एक्सप्रेस की सिर्फ एक लेन पर ट्रैफिक चलने दिया गया। इससे वाहन चालकों को आनंद- बिहार बॉर्डर,मोहननगर तिराहा होते हुए दिल्ली जाना पड़ा। वाहनों का दबाव वसुंधरा, वैशाली, कौशांबी और खोड़ा की अंदरूनी सड़कों पर भी रहा। लिंक रोड पर भी वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। एक्सप्रेसवे पर किसानों का हंगामा, पुलिस अलर्ट...किसान नेताओं को किया घरों में नजरबंद, दूर हो गई दिल्ली...जेब पर पड़ा बोझ हेडिंग से हेडिंग से इनसेट लिया गया है। गाजीपुर बॉर्डर पर तैनात आरएएफ के जवान और किसानों को रोकती पुलिस की दो तस्वीर इस लीड खबर के पैकेज में ली गई है।
दैनिक जागरण ने इस खबर को जागरण सिटी के पेज वन पर लीड लिया है। इसकी हेडिंग में जाम से लोगों को हुई परेशानियों को हाइलाइट किया गया है। सबहेड में आधे घंटे से अधिक समय तक जाम में लोगों के फंसने और किसानों को रोकने के लिए दिल्ली की सीमा पर की गई बैरिकेडिंग को दर्शाया गया है। किसानों को रोकने के लिए दिल्ली की सीमा में की गई बैरिकेडिंग लोगों के लिए मुसीबत बनने और इसे लेकर लोगों में नाराजगी को जागरण ने इंट्रो में उभारा है। सुबह लोग कार्यालय, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट जाने के लिए निकले तो उन्हें जाम का सामना करने पड़ा। जाम में फंसी एंबुलेंस में मरीज की सांसे थमी रहीं। ट्रेन व फ्लाइट पकड़ने के लिए निकले लोगों को डर सता रहा था कि कहीं पहुंचने में देर न हो। जेब पर भारी पड़ा जाम का असर और पैदल गए कई यात्री को हेडिंग से रनिंग बोल्ड में लिया गया है। आसमां से हुई निगहबानी, किसानों को पकड़ा और सीएनजी पंप नहीं पहुंच सकी रोडवेज की बसें शीर्षक से दो खबरें इनसेट में ली गई हैं। इस लीड पैकेज में नौ तस्वीर है। जागरण ने इस पैकेज में दो राहगीरों के वर्जन को फोटो के साथ लिया है। इस पेज के चौथे लेयर में दिल्ली जा रहे भाकियू कार्यकताओं को पुलिस ने रोका हेडिंग से दो तस्वीर के साथ बॉटम लिया और इसके बगल में अधिकतर आइटी कंपनियों ने लागू किया वर्क फ्रॉम होम शीर्षक से डीसी खबर लिया है।
नोट- इस खबर के मामले में जागरण ने स्थानीय स्तर पर बढ़िया काम किया है। इसकी हेडिंग लोगों को इस जाम से हुई समस्या पर आधारित है। जागरण सिटी के मुख्य पृष्ठ पर पूरे पेज में इस खबर लिया गया है। फोटो और कंटेंट का प्लेसमेंट भी ठीक है। छोटी- छोटी कई तस्वीर लेने से अच्छा होता कि एक बड़ी तस्वीर जाम की ली जाती। अमर उजाला में सात कॉलम की एक बड़ी तस्वीर ली गई है जिससे यह खबर पूरी तरह से उभर कर सामने आई है। लेकिन स्थानीय स्तर पर जागरण से कम अमर उजाला के पास कंटेंट दिख रहा है।
--------------------------------
महिला की हत्या
अमर उजाला ने माई सिटी के पेज दो पर लीड और दैनिक जागरण ने जागरण सिटी के पेज तीन पर लीड लिया है।
सभी के शीर्षक हैंः-
गला रेतकर की महिला की हत्या, मंदिर में मिला शव (अमर उजाला)
मंदिर में बुजुर्ग महिला की लूट के बाद गला रेतकर हत्या (दैनिक जागरण)
इस खबर को अमर उजाला ने तीन कॉलम में डबल डेकर हेडिंग के साथ लीड लिया है। इंट्रो में नगर कोतवाली क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास 75 वर्षीय शीला देवी की गला रेतकर हत्या करने की जानकारी दी गई है। इस खबर में कुछ दिन पहले रहने आए युवक की तलाश और नहीं मिले कुंडल लूटपात की आशंका हेडिंग से दो इनसेट है। घटनास्थल की जांच करती पुलिस की एक दो कॉलम की तस्वीर और मृतक महिला की पीपी तस्वीर इस खबर में ली गई है।
दैनिक जागरण ने इस खबर को तीन कॉलम में डबल डेकर हेडिंग के साथ लीड लिया है। रेलवे स्टेशन पार्किंग के पास बने शिव हरि मंदिर में शव मिलने को सबहेड में हाइलाइट किया है। इंट्रो में पुराना गाजियाबाद रेलवे पार्किंग के पास बने मंदिर में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला शीला देवी की गला रेतकर हत्या करने की जानकारी दी गई है। महिला का शव मंगलवार सुबह करीब आठ बजे बेटे ने सबसे पहले देखा। महिला के बेटे ने आरोप लगाया है कि मां के कुंडल और पांच हजार रुपये गायब हैं। स्टेशन पॉकिंग में 24 घंटे चहल-पहल और पांच दिन ठहरे शिवम नामक पुजारी पर शक हेडिंग से रनिंग बोल्ड में लिया गया है। तीन तस्वीर इस लीड पैकेज में लिया गया है। सिटी डीसीपी के वर्जन को अलग से लिया है।
नोट- इस खबर को भी जागरण ने बढिया कवर किया है। कंटेंट भी पठनीय है। फोटो का प्लेसमेंट भी ठीक ढंग से किया गया है। अमर उजाला ने डीसीपी के वर्जन को रनिंग में लिया है। इसके हवाले से पूरे मामले की जानकारी दी गई है।