रोहतक
01 मार्च 2024
----------------
आज के संस्करण में सभी अखबारों ने स्कैप व्यापारी की हत्या, किसान आंदोलन और बेमौसम बारिश की खबर को प्रमुखता से कवर किया है। स्थानीय खबरों को अमर उजाला और दैनिक जागरण ने अपने पुलआउट में स्थान दिया है जबकि दैनिक भाष्कर ने मुख्य अखबार में स्थान दिया है।
----------------
स्कैप व्यापारी की हत्या
अमर उजाला ने इस खबर को माई सिटी के मुख्य पृष्ठ पर लीड और इसका विस्तार माई सिटी के पेज तीन पर लिया है। दैनिक भाष्कर ने पेज वन पर और दैनिक जागरण ने जागरण सिटी के मुख्य पृष्ठ पर इससे लीड खबर लिया है।
स्भी के शीर्षक हैं ः-
लॉरेंस गैंग ने ली स्कैप व्यापारी की हत्या की जिम्मेदारी (अमर उजाला)
बदमाशों ने स्कैप कारोबारी को आठ गोलियां मारी, लारेंस गैंग के रोहित गोदरा ने ली मर्डर की जिम्मेदारी (दैनिक भाष्कर)
रोहतक में सट्टा रैकेट में पकड़ा गया था सचिन, हत्या में लोकल कनेक्शन का भी शक (दैनिक जागरण)
------------
अमर उजाला ने इस खबर का माई सिटी के मुख्य पृष्ठ पर आठ कॉलम में लीड लिया है। इस खबर में सबहेड या सोल्डर नहीं है। प्वाइंटर के माघ्यम से घटना के संबंध में जानकारी देने की कोशिश की गई है। इंट्रो में लाखनमाजरा के एक होटल के बाहर बीती रात ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर गुरुग्राम के स्कैप व्यापारी सचिन की हत्या में लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदरा के नाम से पोस्ट डालकर सचिन हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने को उभारा गया है। रोहित गोदरा कपूरीसर नाम से डाली पोस्ट में यह लिखा है... हेडिंग से एक बॉक्स लिया गया है। इस लीड पैकेज में चार कॉलम में एक खबर विश्व कप में सट्टा लगाते रोहतक में गिरफ्तार हुआ था सचिन हेडिंग से एक इनसेट है। इसके इंट्रो में गुरुग्राम के स्कैप व्यापारी सचिन की हत्या पुलिस के लिए सिरदर्द बनने और सोशल मीडिया पोस्ट पर डाली गई पोस्ट में सचिन को बुकी बताने को हाईलाइट किया गया है। इसमें चार घंटे चला पोस्टमार्टम, शव से निकले चार सिक्के और मां ने कहा- रंगदारी के लिए मिल रही थीं धमकियां हेडिंग से दो बॉक्स और एएसआई के वर्जन को अलग से इनसेट किया है। माई सिटी के पेज तीन पर गैंगस्टर ने मांगी थी पांच करोड़ की रंगदारी, हत्या की दी थी धमकी हेडिंग से चार कॉलम में एक तस्वीर के साथ लीड लिया है। इसमें चार बॉक्स है। रोहतक सीआईए की टीम पहुंची सचिन के घर, कौन है रोहित गोदरा, 25 राउंड चली गोली, 11 बजे फोन पर वारदात की जानकारी मिली है।
दैनिक भाष्कर ने इस खबर को पेज वन पर डबल डेकर हेडिंग के साथ लिया है। सोल्डर में पुलिस की जांच में मृतक सचिन के बुकी कनेक्शन मिलने और कुछ दिनों पहले क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने को लेकर विवाद होने की जानकारी को उभारा गया है। लाखनमाजरा में कार सवार बदमाशों के स्कैप कारोबारी सचिन को ताबड़तोड़ गोली मारने को हाईलाइट किया गया है। उसके मां के पैर में भी गोली लगने की जानकारी इंट्रो में ही दी गई है। शायद राज सचिन के साथ ही चला गया... सीसीटीवी में दिखे धुंधले चेहरे और पुलिस की गठित की टीम हेडिंग से बॉक्स लिया गया है। भाष्कर ने भी गैंगस्टर के पोस्ट को एक अलग बॉक्स में दिया है।
दैनिक जागरण ने इस खबर को जागरण सिटी के मुख्य पृष्ठ पर डबल डेकर हेडिंग के साथ लिया है। इसके सबहेड में बदमाशों में से किसी के लगातार सचिन के संपर्क में होने और उसे फोन कर जानकारी लेने को उभारा गया है। लाखनमाजरा में स्कैप कारोबारी सचिन मुंजाल की हत्या में लारेंस गैंग और रोहित गोदरा का नाम सामने आने और इस वारदात में लोकल कनेक्शन होने की जानकारी को हाईलाइट किया है। इस लीड पैकेज में चार बॉक्स होटल के पॉकिंग एरिया के सीसीटीवी कैमरे मिले खराब, मां ने कहा- वापस आए थे बदमाश, दस कदम दूरी से बच गया परिवार, नाकाबंदी देख वापस लाखनजामरा जाने का अंदेशा हेडिंग से लिया गया है। एसटीएफ इंचार्ज के वर्जन को अलग से इनसेट किया गया है। सचिन के स्वजनों से जानकारी लेते पुलिसकर्मी की एक डीसी तस्वीर इस खबर में ली गई है।
नोट- इस खबर के मामले में अमर उजाला सबसे बेहतर है। इसके पास कंटेंट ज्यादा है। इसकी खबर पठनीय है और इसने सारगर्भित तरीके से पूरी खबर को कवर किया है। स्थानीय संस्करण में इसने दो अलग- अलग पेज पर लीड खबर लिया है। दैनिक भाष्कर ने भी इस खबर को मुख्य पृष्ठ पर लीड लिया है। इसने हेडिंन में ही सारी बातों को उभार दिया है। खबरों को प्लेसमेंट बढिया किया गया लेकिन छोटे- छोटे बॉक्स ने इस पैकेज को बोझिल बना दिया है। दैनिक जागरण का इंट्रो कमचोर दिख रहा है। खबर में भी रोचकता झलक नहीं रही है। इसने मृतक के स्वजनों से जानकारी लेते पुलिसकर्मी की तस्वीर लिया है जो सबसे अलग है। बाकि सभी अखबरों ने घटनास्थल और संबंधित लोगों की तस्वीर को ही स्थान दिया है।